Showing posts with label Tisca Chopra. Show all posts
Showing posts with label Tisca Chopra. Show all posts

Wednesday 22 July 2020

अभिनय से लेखन तक Tisca Chopra



१९९१ में रिलीज धर्मेन्द्र, गोविन्दा और अनिता राज की अर्जुन हिंगोरानी निर्देशित फिल्म कौन कर क़ुर्बानी में प्रिया आरोड़ा ने बलात्कार की शिकार लड़की की भूमिका से हिन्दी फिल्म डेब्यू किया था। दो साल बाद, प्रिया की दो फिल्में रोहित रॉय के साथ फिल्म १५ अगस्त और अजय देवगन प्लेटफ़ार्म प्रदर्शित हुई। प्लेटफ़ार्म की नायिका प्रिया ही थी। उस समय उन्हें रोशनी चोपड़ा के नाम से भी जाना गया। फिल्म हिट हुई। लेकिन, प्रिया फ़्लॉप। इसी नाम से आधा दर्जन फिल्में करने के बाद प्रिया अब टिस्का बन गयी । लेकिन, नये नामकरण से भी वह नायिका नहीं बन सकी। सह भूमिकाएँ करते हुए एक दिन वह आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन के की एक डिस्लेक्सिक बच्चे की मॉं के तौर पर इतनी पॉपुलर हुई कि उन पर किसी दूसरी भूमिका का रंग चढ़ ही नहीं सका।पिछले साल उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ में एक डॉक्टर की भूमिका में देखा गया। उनकी वेब सीरीज होस्टेजेज बहुत पसन्द की गयी।  नाटक, फिल्मे, लघु फिल्मे और सीरीज करने वाली टिक्का चोपड़ा लेखिका भी बन गयी हैं। उनकी एक किताब एक्टिंग स्मार्ट: सोराबजी टिकट टु शोबिज़ २०१४ में बाजार मे आ चुकी है। अब दूसरी किताब  योर बुक ऑफ पीरियड दिसम्बर २०२० में आने वाली है।

Monday 18 February 2019

टिस्का चोपड़ा साड़ी इतनी हॉट कि.....इन्स्टाग्राम जलने लगा !

हॉर्नी  लग रही हो डिअर -इंस्टाग्राम प्रशंसक 
मेरा सबसे बड़ा ख्वाब है कि मेरी भी टिस्का जैसी वाइफ हो - एक प्रशंसक 

नॉटी फोर्टी सेक्सी लेडी - इंस्टाग्राम प्रशंसक 
बालाजी के शो गन्दी बात का हिस्सा बन जाना चाहिए. वह शो रॉक करेगा - इंस्टाग्राम प्रशंसक 
मार डालोगी क्या ? ज़ोरदार आलिंगन। 
अभी भी २१ की अदा रखती हो मोहतरमा - इंस्टाग्राम 



खेतों में क्या कर रही हैं भूमि और तापसी ? -  क्लिक करें 

Sunday 29 July 2018

प्रिया अरोड़ा जो टिस्का चोपड़ा बन गई

टिस्का चोपड़ा, १ नवंबर को ४८ साल की हो जाएंगी। यानि पचासा जड़ने में सिर्फ दो साल कम। 

लेकिनहिमांचल की इस बेटी का ऊपर का चित्र उनके पचास के करीब की महिला होने की चेतावनी नहीं देता।

बाथरोब में लिपटी टिस्का चोपड़ा इसकी पुष्टि करती है कि वह अपनी सेक्स अपील दिखाने के लिए अभी भी बेकरार हैं। हालाँकि, वह निर्देशक और अभिनेता आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर में एक आठ साल के डिस्लेक्सिक बच्चे की माँ के रूप में काफी प्रशंसा बटोर चुकी हैं।

लेकिन, शायद वह अपने १९९० के दशक के असफल सालों को नहीं भूल पाई हैं। उस समय वह प्रिया अरोरा हुआ करती थी।

१९९३ में उनकी दो हिंदी फ़िल्में १५ अगस्त और प्लेटफार्म प्रिया अरोरा नाम से रिलीज़ हुई। दोनों ही प्रिया अरोरा को सफलता नहीं दिला सकी।  अगले साल उन्होंने अपना नामकरण टिस्का चोपड़ा कर के फिर बाली उम्र को सलाम, गुनहगार, तकदीरवाला और दंडनायक जैसी फ़िल्में की। लेकिन, टिस्का की बात भी नहीं बनी।

फिर वह चरित्र भूमिकाओं में आ गई।

दिल तो बच्चा है जी में एक कामुक शादीशुदा महिला अनुष्का अनु नारंग की भूमिकाओं में वह काफी सेक्सी लगी।

आजकल वह ऎसी ही चरित्र भूमिकाये कर रही हैं।

वह जब तब चटनी और छुरी जैसी शार्ट फिल्मों में कामुक भूमिकाये कर ही जाती हैं।

अभी मई में उन्हें फिल्म बॉयोस्कोपवाला में वहीदा की भूमिका में देखा गया।  


क्या जलेबी से मीठी साबित होगी रिआ चक्रवर्ती? - पढ़ने के लिए क्लिक करें