Sunday 29 July 2018

प्रिया अरोड़ा जो टिस्का चोपड़ा बन गई

टिस्का चोपड़ा, १ नवंबर को ४८ साल की हो जाएंगी। यानि पचासा जड़ने में सिर्फ दो साल कम। 

लेकिनहिमांचल की इस बेटी का ऊपर का चित्र उनके पचास के करीब की महिला होने की चेतावनी नहीं देता।

बाथरोब में लिपटी टिस्का चोपड़ा इसकी पुष्टि करती है कि वह अपनी सेक्स अपील दिखाने के लिए अभी भी बेकरार हैं। हालाँकि, वह निर्देशक और अभिनेता आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर में एक आठ साल के डिस्लेक्सिक बच्चे की माँ के रूप में काफी प्रशंसा बटोर चुकी हैं।

लेकिन, शायद वह अपने १९९० के दशक के असफल सालों को नहीं भूल पाई हैं। उस समय वह प्रिया अरोरा हुआ करती थी।

१९९३ में उनकी दो हिंदी फ़िल्में १५ अगस्त और प्लेटफार्म प्रिया अरोरा नाम से रिलीज़ हुई। दोनों ही प्रिया अरोरा को सफलता नहीं दिला सकी।  अगले साल उन्होंने अपना नामकरण टिस्का चोपड़ा कर के फिर बाली उम्र को सलाम, गुनहगार, तकदीरवाला और दंडनायक जैसी फ़िल्में की। लेकिन, टिस्का की बात भी नहीं बनी।

फिर वह चरित्र भूमिकाओं में आ गई।

दिल तो बच्चा है जी में एक कामुक शादीशुदा महिला अनुष्का अनु नारंग की भूमिकाओं में वह काफी सेक्सी लगी।

आजकल वह ऎसी ही चरित्र भूमिकाये कर रही हैं।

वह जब तब चटनी और छुरी जैसी शार्ट फिल्मों में कामुक भूमिकाये कर ही जाती हैं।

अभी मई में उन्हें फिल्म बॉयोस्कोपवाला में वहीदा की भूमिका में देखा गया।  


क्या जलेबी से मीठी साबित होगी रिआ चक्रवर्ती? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: