Thursday 26 July 2018

संजय दत्त के गैंगस्टर के सहारे तिग्मांशु धुलिया के साहेब-बीवी !

फिल्म इंडस्ट्री से गैंगस्टर का पुराना नाता है।  कभी यह नाता बॉलीवुड- गैंगस्टर रोमांस में नज़र आता था, कभी गैंग वॉर के तौर पर।  कोई ऐसा रियल लाइफ गैंगस्टर नहीं है, जिस पर बॉलीवुड ने फिल्म न बना दी हो।  बॉलीवुड के अनगिनत एक्टरों ने परदे पर गैंगस्टर किरदारों को करके शोहरत पाई।  संजय दत्त तो एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सरेआम ऐलान किया करते थे कि उन्हें गैंगस्टर किरदार आकर्षित करते हैं।  शायद इस आकर्षण का ही तकाज़ा था कि उन्हें वास्तव : द रियलिटी फिल्म में गैंगस्टर रघुनाथ नामदेव शिवालकर उर्फ़ रघु भाई की भूमिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों में श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल गया। अब, फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया भी संजय दत्त के इसी गैंगस्टर के सहारे हैं।

तिग्मांशु धुलिया के तीसरे गैंगस्टर !
तिग्मांशु धुलिया की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में पहली दो फिल्मों के साहेब और बीवी यानि जिमी शेरगिल और माही गिल अपनी राजा आदित्य प्रताप सिंह और रानी माधवी देवी की भूमिका में हैं।  लेकिन, गैंगस्टर पहली दो फिल्मों वाला कोई नहीं।  इस गैंगस्टर भूमिका को तीसरी फिल्म में संजय दत्त निभा रहे हैं।  फिल्म के ट्रेलर में, वह शराब खाना हो या जुआ खाना या महफ़िल, हर जगह बन्दूक थामे, गोलियां बरसाते और तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं।  गालीगलोच वाली घटिया भाषा में उनके संवाद उनके गैंगस्टर को सहारा देते हैं।  क्या, संजय दत्त का गैंगस्टर तिग्मांशु धुलिया के साहेब और बीवी को बॉक्स ऑफिस पर लुढ़कने से बचा पायेगा या फिर उसे कारोबार की नई ऊंचाइयां देगा ?

भिन्न दृष्टिकोण से साहेब बीवी और गैंगस्टर
तिग्मांशु धुलिया ने राहुल मित्र के साथ मिल कर गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर का निर्माण किया था।  इस फिल्म को संजय चौहान के साथ खुद तिग्मांशु धुलिया ने लिखा था।  उस समय तक, तिग्मांशु धुलिया हासिल, चरस और ख़ास तौर पर शागिर्द से हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके थे।  तिग्मांशु धुलिया ने साहेब की भूमिका के लिए जिमी शेरगिल और बीवी के भूमिका के लिए माही गिल को लिया था।  फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका रणदीप हूडा कर रहे थे।  यह डेडली कॉम्बिनेशन था।  उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर के भिन्न गैंगस्टर दृष्टिकोण को समीक्षकों ने सराहा और दर्शकों ने स्वीकार किया।  इस फिल्म के निर्माण में, उस समय ४ करोड़ खर्च हुए थे।  लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए २० करोड़ अंटी में कर लिए।  यह फिल्म ३० सितम्बर २०११ को रिलीज़ हुई थी।

बड़े कैनवास में गैंगस्टर  
तिग्मांशु धुलिया को अपनी गैंगस्टर फिल्म को परदे पर फिर वापस लाने में दो साल लग गए।  चूंकि, पहली गैंगस्टर को सफलता मिली थी, इसलिए दूसरी गैंगस्टर फिल्म यानि साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स का कैनवास बड़ा कर दिया गया था। रणदीप हूडा का गैंगस्टर बबलू पहले हिस्से में ही मार दिया गया था, इसलिए उनकी जगह दो दूसरे किरदार आ गए।  इरफ़ान खान इंद्रजीत प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया (उत्तर प्रदेश का एक गैंगस्टर और राजनीतिज्ञ का नाम) और सोहा अली खान राजकुमारी रंजना की भूमिका में आ गये। बस इतने में ही नहीं हुई।  राज बब्बर, प्रवेश राणाराजीव गुप्ता, सीताराम पांचाल, राजेश खेड़ा, आदि के किरदार भी शामिल कर लिए गए।  कहानी कुछ ज़्यादा जटिल हो गई।  फिल्म की लागत भी बढ़ गई।  इस फिल्म के निर्माण में, पहली फिल्म के मुक़ाबले लगभग चार गुना. मतलब १५ करोड़ खर्च हुए।  इस लिहाज़ से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करनी चाहिए थी।  लेकिन, फिल्म के तीन निर्माताओं तिग्मांशु धुलिया, राहुल मित्र और नितिन तेज आहूजा को वापस मिले सिर्फ २१.९० करोड़।  यह फिल्म ८ मार्च २०१३ को रिलीज़ हुई थी। 

तीसरी गैंगस्टर फिल्म को पांच साल
तिग्मांशु धुलिया को तीसरी गैंगस्टर फिल्म लाने में पांच साल लग गए हैं।  हालाँकि, इस बीच उन्होंने दो फ़िल्में बुलेट राजा और राग देश का निर्देशन ही किया है।  बुलेट राजा, सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसी स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दगी कारतूस साबित हुई थी । इसके बावजूदतिग्मांशु धुलिया ने सितारों का मोह नहीं छोड़ा है।  संजय दत्त स्टार कास्ट की टॉप पर हैं।  सोहा अली खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी आ गई हैं।  नफीसा अली और कबीर बेदी भी फिर साथ साथ हैं। दीपक तिजोरी को छह साल बाद परदे  पर देखा जायेगा। ज़ाहिर है कि बजट बढ़ जायेगा।  इसके बावजूद साहेब  बीवी और गैंगस्टर ३ की २५ करोड़ की लागत कुछ ज़्यादा नहीं लगती। 

साहेब बीवी और गैंगस्टर का प्रभाव कम
परन्तु, तिग्मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्मों का प्रभाव कम हो चुका है।  पहली गैंगस्टर फिल्म की कहानी अनोखी थी।  प्रभावशाली उतारचढ़ाव और रहस्य रोमांच था।  जिमी शेरगिल और रणदीप हूडा की स्टार कास्ट फिल्म को स्वाभाविक बना रही थी।  लेकिन, माही गिल फिल्म की जान थी।  उनकी माधवी देवी की भूमिका साहेब और गैंगस्टर पर भारी पड़ी थी। फिल्म के आखिर हिस्से में, अभी तक बेचारी-सी, प्यार को तरसने वाली माधवी देवी के हाथ की आग उगलती बन्दूक ने दर्शकों को चौंका दिया था।  यही तिग्मांशु धुलिया का चौका था। फिल्म दर्शकों के बीच क्लिक कर गई।  माहीं गिल के किरदार का प्रभाव ही था कि तिग्मांशु धुलिया सोहा अली खान को लाने के बावजूद माही के किरदार को कमतर बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।  लेकिन, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में सब पर भारी संजय दत्त आ गए हैं। संजय दत्त के वट वृक्ष की छाया में माही गिल की माधवी देवी मुर्झाएगी नहीं, लेकिन उभर तो बिलकुल भी नहीं पाएंगी। 

३०० करोड़ के संजू

क्या संजय दत्त की गैंगस्टर भूमिका वाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अपनी लागत निकाल पाएगी ? जिस एक्टर संजय दत्त पर फिल्म ३०० करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हो, उस एक्टर अभिनीत फिल्म क्या २५ करोड़ भी नहीं कमा पाएगी ? संजय दत्त का पिछले कुछ समय का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।  उनकी पिछली कुछ फ़िल्में भूमि, पुलिसगिरी, ज़ंजीर, जिला गाज़ियाबाद और डिपार्टमेंट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं । लेकिन, क्या सिर्फ संजू प्रभाव फिल्म को हिट करा पायेगा ?

क्या बॉक्स ऑफिस पर रोग नेशन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ...- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: