भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Jimmy Shergil. Show all posts
Showing posts with label Jimmy Shergil. Show all posts
Friday, 10 August 2018
चिन चिन चू जाती हैप्पी फिर भाग जाएगी
Labels:
Diana Penty,
Jassi Gill,
Jimmy Shergil,
Sonakshi Sinha,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 26 July 2018
संजय दत्त के गैंगस्टर के सहारे तिग्मांशु धुलिया के साहेब-बीवी !
फिल्म इंडस्ट्री से
गैंगस्टर का पुराना नाता है। कभी यह नाता
बॉलीवुड- गैंगस्टर रोमांस में नज़र आता था, कभी गैंग वॉर के तौर
पर। कोई ऐसा रियल लाइफ गैंगस्टर नहीं है,
जिस पर बॉलीवुड ने फिल्म न बना दी हो। बॉलीवुड के अनगिनत एक्टरों ने परदे पर गैंगस्टर
किरदारों को करके शोहरत पाई। संजय दत्त तो
एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सरेआम ऐलान किया
करते थे कि उन्हें गैंगस्टर किरदार आकर्षित करते हैं। शायद इस आकर्षण का ही तकाज़ा था कि उन्हें
वास्तव : द रियलिटी फिल्म में गैंगस्टर रघुनाथ नामदेव शिवालकर उर्फ़ रघु भाई की
भूमिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कारों में श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिल गया। अब,
फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया भी संजय दत्त के इसी गैंगस्टर
के सहारे हैं।
तिग्मांशु धुलिया के
तीसरे गैंगस्टर !
तिग्मांशु धुलिया की
एक्शन थ्रिलर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही
है। इस फिल्म में पहली दो फिल्मों के
साहेब और बीवी यानि जिमी शेरगिल और माही गिल अपनी राजा आदित्य प्रताप सिंह और रानी
माधवी देवी की भूमिका में हैं। लेकिन,
गैंगस्टर पहली दो फिल्मों वाला कोई नहीं। इस गैंगस्टर भूमिका को तीसरी फिल्म में संजय
दत्त निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में,
वह शराब खाना हो या जुआ खाना या महफ़िल, हर जगह बन्दूक थामे, गोलियां बरसाते और तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे हैं। गालीगलोच वाली घटिया भाषा में उनके संवाद उनके
गैंगस्टर को सहारा देते हैं। क्या,
संजय दत्त का गैंगस्टर तिग्मांशु धुलिया के साहेब
और बीवी को बॉक्स ऑफिस पर लुढ़कने से बचा पायेगा या फिर उसे कारोबार की नई ऊंचाइयां
देगा ?
भिन्न दृष्टिकोण से
साहेब बीवी और गैंगस्टर
तिग्मांशु धुलिया ने
राहुल मित्र के साथ मिल कर गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर का निर्माण किया
था। इस फिल्म को संजय चौहान के साथ खुद
तिग्मांशु धुलिया ने लिखा था। उस समय तक,
तिग्मांशु धुलिया हासिल, चरस और ख़ास तौर पर शागिर्द से हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना
चुके थे। तिग्मांशु धुलिया ने साहेब की
भूमिका के लिए जिमी शेरगिल और बीवी के भूमिका के लिए माही गिल को लिया था। फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका रणदीप हूडा कर
रहे थे। यह डेडली कॉम्बिनेशन था। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर फिल्म साहेब बीवी
और गैंगस्टर के भिन्न गैंगस्टर दृष्टिकोण को समीक्षकों ने सराहा और दर्शकों ने
स्वीकार किया। इस फिल्म के निर्माण में,
उस समय ४ करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर धमाल मचाते हुए २० करोड़ अंटी में कर लिए।
यह फिल्म ३० सितम्बर २०११ को रिलीज़ हुई थी।
बड़े कैनवास में
गैंगस्टर
तिग्मांशु धुलिया को
अपनी गैंगस्टर फिल्म को परदे पर फिर वापस लाने में दो साल लग गए। चूंकि, पहली गैंगस्टर को
सफलता मिली थी, इसलिए दूसरी
गैंगस्टर फिल्म यानि साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स का कैनवास बड़ा कर दिया गया
था। रणदीप हूडा का गैंगस्टर बबलू पहले हिस्से में ही मार दिया गया था, इसलिए उनकी जगह दो दूसरे किरदार आ गए। इरफ़ान खान इंद्रजीत प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया
(उत्तर प्रदेश का एक गैंगस्टर और राजनीतिज्ञ का नाम) और सोहा अली खान राजकुमारी
रंजना की भूमिका में आ गये। बस इतने में ही नहीं हुई। राज बब्बर, प्रवेश राणा, राजीव गुप्ता, सीताराम पांचाल, राजेश खेड़ा, आदि के किरदार भी शामिल कर लिए गए। कहानी कुछ ज़्यादा जटिल हो गई। फिल्म की लागत भी बढ़ गई। इस फिल्म के निर्माण में, पहली फिल्म के मुक़ाबले लगभग चार गुना. मतलब १५
करोड़ खर्च हुए। इस लिहाज़ से फिल्म को
बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करनी चाहिए थी।
लेकिन, फिल्म के तीन निर्माताओं तिग्मांशु धुलिया,
राहुल मित्र और नितिन तेज आहूजा को वापस मिले
सिर्फ २१.९० करोड़। यह फिल्म ८ मार्च २०१३
को रिलीज़ हुई थी।
तीसरी गैंगस्टर
फिल्म को पांच साल
तिग्मांशु धुलिया को
तीसरी गैंगस्टर फिल्म लाने में पांच साल लग गए हैं। हालाँकि, इस बीच उन्होंने दो फ़िल्में बुलेट राजा और राग देश का निर्देशन ही
किया है। बुलेट राजा, सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसी स्टारकास्ट
के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दगी कारतूस साबित हुई थी । इसके बावजूद, तिग्मांशु धुलिया ने
सितारों का मोह नहीं छोड़ा है। संजय दत्त
स्टार कास्ट की टॉप पर हैं। सोहा अली खान
के साथ चित्रांगदा सिंह भी आ गई हैं। नफीसा
अली और कबीर बेदी भी फिर साथ साथ हैं। दीपक तिजोरी को छह साल बाद परदे पर देखा जायेगा। ज़ाहिर है कि बजट बढ़
जायेगा। इसके बावजूद साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ की २५ करोड़ की लागत कुछ
ज़्यादा नहीं लगती।
साहेब बीवी और
गैंगस्टर का प्रभाव कम
परन्तु, तिग्मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर
फिल्मों का प्रभाव कम हो चुका है। पहली
गैंगस्टर फिल्म की कहानी अनोखी थी।
प्रभावशाली उतारचढ़ाव और रहस्य रोमांच था।
जिमी शेरगिल और रणदीप हूडा की स्टार कास्ट फिल्म को स्वाभाविक बना रही
थी। लेकिन, माही गिल फिल्म की जान थी।
उनकी माधवी देवी की भूमिका साहेब और गैंगस्टर पर भारी पड़ी थी। फिल्म के
आखिर हिस्से में, अभी तक बेचारी-सी, प्यार को तरसने वाली माधवी देवी के हाथ की आग
उगलती बन्दूक ने दर्शकों को चौंका दिया था।
यही तिग्मांशु धुलिया का चौका था। फिल्म दर्शकों के बीच क्लिक कर गई। माहीं गिल के किरदार का प्रभाव ही था कि
तिग्मांशु धुलिया सोहा अली खान को लाने के बावजूद माही के किरदार को कमतर बनाने की
हिम्मत नहीं जुटा पाए। लेकिन, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में सब पर भारी संजय
दत्त आ गए हैं। संजय दत्त के वट वृक्ष की छाया में माही गिल की माधवी देवी
मुर्झाएगी नहीं, लेकिन उभर तो बिलकुल
भी नहीं पाएंगी।
३०० करोड़ के संजू
क्या संजय दत्त की
गैंगस्टर भूमिका वाली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अपनी लागत निकाल पाएगी ? जिस
एक्टर संजय दत्त पर फिल्म ३०० करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हो, उस एक्टर अभिनीत फिल्म क्या २५ करोड़ भी नहीं कमा
पाएगी ? संजय दत्त का पिछले कुछ समय का ट्रैक रिकॉर्ड
अच्छा नहीं रहा है। उनकी पिछली कुछ
फ़िल्में भूमि, पुलिसगिरी, ज़ंजीर, जिला गाज़ियाबाद और
डिपार्टमेंट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं । लेकिन, क्या सिर्फ संजू प्रभाव फिल्म को हिट करा पायेगा ?
क्या बॉक्स ऑफिस पर रोग नेशन का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ...- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Jimmy Shergil,
Mahie Gill,
Sanjay Dutt,
Tigmanshu Dhulia,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 25 July 2018
इस बार हैप्पी फिर कहाँ भाग गई !
पिछली बार हैप्पी भाग गई थी। इस बार हैप्पी फिर भाग गई ! यह क्या हो रहा है
! इतना क्यों भाग रही है हैप्पी ?
मुदस्सर अज़ीज़
की, २०१६ में रिलीज़ फिल्म हैप्पी भाग जाएगी
में हैप्पी (डायना पेंटी),
दमन सिंह
बग्गा से शादी की रात, अपने प्रेमी गुड्डू (अली ज़फर) के साथ निकल
भागने का प्लान बनाती हैं। उसे घर की
खिड़की के ठीक नीचे खड़े फूलों भरे ट्रक पर कूदना है। गलती से दूसरे ट्रक में कूद जाती हैं। जिससे वह पाकिस्तान पहुँच जाती है।
इस बार
हैप्पी फिर भाग जाएगी। चार मुख्य किरदार
हैप्पी, बग्गा, गुड्डू और बिलाल, सीक्वल फिल्म में भी है। लेकिन, पिछली फिल्म से इस फिल्म में कुछ बड़े फर्क हैं।
हैप्पी फिर
भाग जाएगी में एक नहीं दो दो हैप्पी हैं।
दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा बनी हैं।
एक दूसरा
किरदार अभिनेता जस्सी गिल का सरताज सिंह चीमा भी है।
पिछली फिल्म
में हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी। इस फिल्म
में हैप्पी चीन में होगी।
हैप्पी के
भागने की गड़बड़ में चीमा का भी रोल है।
फिल्म में , अपारशक्ति खुराना, पियूष मिश्रा, दीपिका कक्कड़, आयुषी गुप्ता और मोमल शैख़ भी हैं।
हैप्पी भाग
जाएगी के दो साल बाद, २४ अगस्त को हैप्पी फिर भाग जाएगी रिलीज़ होगी ।
Labels:
Diana Penty,
Jimmy Shergil,
Sonakshi Sinha,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 30 June 2018
संजय दत्त की मौजूदगी में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३
संजय दत्त के कारण साहेब कुछ ज़्यादा स्ट्रांग है, बीवी ज़्यादा सेक्सी और फरेबी है..जब बात गैंगस्टर की हो रही हो तो इन दोनों का स्ट्रांग, सेक्सी और फरेबी होना बेहद ज़रूरी है।
तिग्मांशु धुलिया निर्देशित साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरीज की
इस तीसरी फिल्म के ट्रेलर में दम नज़र आता है।
संजय दत्त को गैंगस्टर किरदार फबते हैं।
इस गैंगस्टर सीरीज में जिमी शेरगिल ने अपनी एक शैली विकसित कर ली है। वह परफेक्ट नज़र आते हैं।
अब अगर बीवी माही गिल जैसी हो तो महिला चरित्र दुष्टता की कोई
भी सीमा पार कर सकती है।
इसलिए, चित्रांगदा
सिंह भी अपनी दुष्टता के फॉर्म पर हैं।
ट्रेलर से. इस फिल्म में कबीर बेदी और नफीसा अली की मौजूदगी
का भी पता चल जाता है।
साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का जलवा देखना हो तो २७ जुलाई का
इंतज़ार तो करना ही होगा।
क्या रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ को पछाड़ पाएंगे खान अभिनेता ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Chitrangada Singh,
Jimmy Shergil,
Kabir Bedi,
Mahie Gill,
Nafisa Ali,
Sanjay Dutt,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर
तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का
पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।
पोस्टर में फिल्म के चारों मुख्य किरदार संजय दत्त, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और माही गिल नज़र आ रहे हैं।
इन चार एक्टर्स के चरित्रों के अलावा फिल्म में सोहा अली खान, कबीर बेदी और नफीसा अली की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
पिछली गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ से सोहा अली खान की रंजना की भूमिका ने प्रवेश किया था।
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अगले महीने की २७ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।
तमिल सरकार और एनजीके को बॉलीवुड के ठगों से चुनौती - पढ़ने के लिए क्लिक करें
पोस्टर में फिल्म के चारों मुख्य किरदार संजय दत्त, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और माही गिल नज़र आ रहे हैं।
इन चार एक्टर्स के चरित्रों के अलावा फिल्म में सोहा अली खान, कबीर बेदी और नफीसा अली की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
पिछली गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ से सोहा अली खान की रंजना की भूमिका ने प्रवेश किया था।
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अगले महीने की २७ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
Chitrangada Singh,
Jimmy Shergil,
Kabir Bedi,
Mahie Gill,
Nafisa Ali,
Poster,
Sanjay Dutt,
Soha Ali Khan
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 11 May 2018
'फेमस' है कि चम्बल में 'बन्दूक, गरजती है !
चम्बल के गहरे सन्नाटे में ताक़त का खेल होता
है, बंदूकें गरजती हैं और इन सबसे बीच प्यार
भी पलता है।
यह इशारा है निर्देशक करण ललित बुटानी की
फिल्म फेमस की कहानी की ओर।
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ डाकू किरदार में
नज़र आयेंगे।
ताक़त का खेल जिमी शेरगिल, केके मेनन और पंकज त्रिपाठी के बीच खेला जायेगा।
इनके बीच प्यार के फूल खिलाने के लिए श्रिया
सरन हैं और माही गिल भी हैं।
कभी बॉलीवुड ने चम्बल के कथानक पर ढेरों
फ़िल्में बनाई हैं। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी खलनायक के हाथों में फबने वाली बन्दूक उठाने
में भी कोताही नहीं बरती थी।
क्या चम्बल की बॉलीवुड में वापसी हो रही है।
जवाब देगी १ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म
फेमस.
फिलहाल, देखिये फिल्म का बन्दूक गीत।
१५ मई को रिलीज़ होगा रेस ३ का ट्रेलर - क्लिक करने
Labels:
Jackie Shroff,
Jimmy Shergil,
Pankaj Tripathi,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 20 April 2018
बन्दूक से बहती पॉवर बनाती है 'FAMOUS'
चम्बल पर फिल्मों का
सिलसिला, फिर शुरू
हो गया लगता है।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिरैया के बाद, अब जिमी शेरगिल डाकू चोला
पहन कर बन्दूक थामने जा रहे हैं।
"पिछले
दिनों, डायरेक्टर
तिग्मांशु धुलिया ने राज
खत्री फिल्म्स की प्रस्तुति, निर्माता विदिशा प्रोडक्शंस और अमिताभ चंद्र की
फिल्म फेमस का पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में, भूरे, गाढ़े
भूरे रंग की ज़मीन और टीलों के बीच बन्दूक थामे जिमी शेरगिल नज़र आ रहे हैं।"
पोस्टर में लिखे शब्दों से समझा जा सकता है कि इस फिल्म में बंदूके
आग उगल रही होंगी। क्योंकि, फिल्म निर्माताओं के लिहाज़
से बन्दूक ही पावर का जरिया
है। इस फिल्म
का निर्देशन करण ललित बुटानी
ने किया है। फेमस करण
की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ जिमी
शेरगिल, के के
मेनन, श्रिया
सरण, पंकज
त्रिपाठी और माही गिल की मुख्य भूमिका है।
माही गिल और जिमी शेरगिल पर फिल्माया गया गीत आजकल यूट्यूब पर देखा
जा सकता है।
जैकी श्रॉफ को पिछली बार सरकार ३ में देखा गया था। २०१८ में
उनकी कोई आधा
दर्जन हिंदी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है। इनमे पल्टन, ठग्स ऑफ़
हिंदोस्थान, साहो और
फिरकी उल्लेखनीय हैं।
जिमी शेरगिल और माही गिल, मशहूर गैंगस्टर फिल्म सीरीज साहब बीवी और गैंगस्टर
की तीसरी फिल्म में २७ जुलाई को नज़र आएंगे।
जिमी शेरगिल के पास भी हैप्पी फिर भाग
जाएगी, गन पे डन और टॉम
डिक एंड हैरी २ निर्माण के भिन्न चरणों में हैं।
के के मेनन को वोडका डायरीज और बा बा ब्लैक शीप में देखा
जा चूका है। दोनों ही
फिल्मों में वह पुलिस किरदार में थे।
उनकी एक फिल्म सन' ७५ पचहत्तर आपातकाल की याद
दिलाती फिल्म है।
मेनन,
जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म फिरकी में भी नज़र आएंगे।
"पंकज
त्रिपाठी, अब अपने
आप में परिचय बन चुके हैं। उन्हें हाल ही में फिल्म
न्यूटन के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में विशेष
उल्लेख पुरस्कार दिया गया है। पंकज त्रिपाठी, गैंगस्टर
फिल्म काला में रजनीकांत के साथ और ड्राइव में सुशांत सिंह
राजपूत के साथ अहम् किरदार करते नज़र आएंगे। "
श्रिया सरन को हिंदी फिल्मो मे ख़ास सफलता नहीं मिली। इस समय, उनके पास फेमस के अलावा
केवल एक हिंदी फिल्म तड़का ही है।
फेमस, १८ मई को
रिलीज़ होगी।
जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का फाइनल ट्रेलर - क्लिक करें
Labels:
Jackie Shroff,
Jimmy Shergil,
Mahie Gill,
Pankaj Tripathi,
Poster,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 13 January 2018
क्या गैंगस्टर बन कर पुरस्कार जीत पाएंगे संजय दत्त ?
संजय दत्त की
फ्लॉप भूमि के बाद शूट हो रही फिल्मों में तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी
और गंस्टर ३ भी एक फिल्म थी। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ, इस हिट सीरीज की मूल स्टार
कास्ट माही गिल और जिमी शेरगिल भी शामिल थे। इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी
है। इस मौके पर संजय दत्त ने अपने घर में अपनी फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू के लिए पार्टी का आयोजन किया। साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में संजय दत्त के साथ कबीर बेदी और दीपक तिजोरी के
नए किरदार शामिल किये गए हैं। इनसे फिल्म कुछ ज्यादा इंटेंस और तनावपूर्ण हो
जायेगी। एक्शन में गर्मी पैदा हो जाएगी। साहेब बीवी और गैंगस्टर की अब तक की दो फिल्मों में गैंगस्टर किरदार पहली में रणदीप हूडा ने और दूसरी फिल्म में इरफ़ान खान ने किये थे। साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स
में इरफ़ान खान के अलावा राज बब्बर और सोहा अली खान के नए किरदार भी शामिल हुए थे। अलबत्ता, पहली दोनों फिल्मों के साहेब और बीवी जिमी शेरगिल और माही गिल ही थे। हालाँकि, पहली साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्म को अच्छी सफलता मिली, लेकिन दूसरी
गैंगस्टर फिल्म को समीक्षकों की सराहना ज्यादा मिली। अब साहेब बीवी और गैंगस्टर
३ में संजय दत्त एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। संजय दत्त ने फिल्म की शूटिंग
शुरू होने के तुरंत बाद अपने गैंगस्टर किरदार के चित्र जारी किये थे, जिनमे उनके
गाल में कटे का निशान और कोणनुमा दाढ़ी नज़र आती थी। इस फिल्म से पहले भी संजय दत्त ने गैंगस्टर किरदार किये हैं।संजय दत्त ने वास्तव- द
रियलिटी (१९९९) में रघु का गैंगस्टर किरदार किया था। इस फिल्म का निर्देशन महेश
मजरेकर ने किया था। २००२ में फिल्म का सीक्वल हथियार भी रिलीज़ हुआ। दूसरी फिल्म
में भी संजय दत्त गैंगस्टर ही बने थे। वास्तव में रघु के किरदार के लिए संजय दत्त
को फिल्मफेयर ने श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया था। क्या तिग्मांशु धुलिया की
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ भी संजय दत्त को कोई पुरस्कार जितवा पायेगी ?
Labels:
Jimmy Shergil,
Mahie Gill,
Sanjay Dutt,
Tigmanshu Dhulia,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 2 February 2016
जब जिम्मी शेरगिल बने हलवाई
हिंदी और पंजाबी फिल्मों में तरह तरह के किरदार कर चुके अभिनेता जिमी शेरगिल अब हलवाई बन गए हैं। उनका यह हलवाई किरदार रियल में होगा, लेकिन रील के लिए। वह कलर्स चैनल के लिए एक शो कर रहे हैं मिशन सपने सीजन २। इस शो में सलेबिर्टी का आम आदमी का चेहरा देखने को मिलता है। जिमी इस शो में हरियाणा के मुक्केबाज़ रिशु की मदद के लिए हलवाई बने हैं। रिशु को अपना परिवार चलाने के लिए घरेलु काम करना पड़ता है। जिमी शेरगिल शो में रिशु का हाथ बंटा उसे आर्थिक मदद तो देंगे ही, उसकी दशा को लोगों के सामने भी ला पायेंगे। इस एपिसोड की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है। जब चंडीगढ़ में लोगों ने यह सुना कि उनकी पंजाबी फिल्मों का खूबसूरत एक्टर सड़क पर खडा हो कर हलवाई का काम कर रहा है तो वह बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए। इस प्रकार से जिमी शेरगिल अपनी पॉपुलैरिटी के बल पर रिशु के लिए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धनराशी इकठ्ठा करने में कामयाब हो गए। इस बारे में बात करते हुए जिमी शेरगिल ने कहा, "मिशन सपने की शूटिंग चकित करने वाली थी। रिशु मेरे गाँव का ही है। इस बढ़िया शो के कारण में रिशु की मदद कर सका। जिम्मी शेरगिल की आने वाली फिल्मों में निशिकांत कामथ की फिल्म मदारी, राजेश पिल्लई की फिल्म ट्रैफिक, आनंद एल राज की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
Labels:
Jimmy Shergil,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)