संजय दत्त की
फ्लॉप भूमि के बाद शूट हो रही फिल्मों में तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी
और गंस्टर ३ भी एक फिल्म थी। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ, इस हिट सीरीज की मूल स्टार
कास्ट माही गिल और जिमी शेरगिल भी शामिल थे। इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी
है। इस मौके पर संजय दत्त ने अपने घर में अपनी फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू के लिए पार्टी का आयोजन किया। साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में संजय दत्त के साथ कबीर बेदी और दीपक तिजोरी के
नए किरदार शामिल किये गए हैं। इनसे फिल्म कुछ ज्यादा इंटेंस और तनावपूर्ण हो
जायेगी। एक्शन में गर्मी पैदा हो जाएगी। साहेब बीवी और गैंगस्टर की अब तक की दो फिल्मों में गैंगस्टर किरदार पहली में रणदीप हूडा ने और दूसरी फिल्म में इरफ़ान खान ने किये थे। साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स
में इरफ़ान खान के अलावा राज बब्बर और सोहा अली खान के नए किरदार भी शामिल हुए थे। अलबत्ता, पहली दोनों फिल्मों के साहेब और बीवी जिमी शेरगिल और माही गिल ही थे। हालाँकि, पहली साहेब बीवी और गैंगस्टर फिल्म को अच्छी सफलता मिली, लेकिन दूसरी
गैंगस्टर फिल्म को समीक्षकों की सराहना ज्यादा मिली। अब साहेब बीवी और गैंगस्टर
३ में संजय दत्त एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। संजय दत्त ने फिल्म की शूटिंग
शुरू होने के तुरंत बाद अपने गैंगस्टर किरदार के चित्र जारी किये थे, जिनमे उनके
गाल में कटे का निशान और कोणनुमा दाढ़ी नज़र आती थी। इस फिल्म से पहले भी संजय दत्त ने गैंगस्टर किरदार किये हैं।संजय दत्त ने वास्तव- द
रियलिटी (१९९९) में रघु का गैंगस्टर किरदार किया था। इस फिल्म का निर्देशन महेश
मजरेकर ने किया था। २००२ में फिल्म का सीक्वल हथियार भी रिलीज़ हुआ। दूसरी फिल्म
में भी संजय दत्त गैंगस्टर ही बने थे। वास्तव में रघु के किरदार के लिए संजय दत्त
को फिल्मफेयर ने श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया था। क्या तिग्मांशु धुलिया की
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ भी संजय दत्त को कोई पुरस्कार जितवा पायेगी ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 13 January 2018
क्या गैंगस्टर बन कर पुरस्कार जीत पाएंगे संजय दत्त ?
Labels:
Jimmy Shergil,
Mahie Gill,
Sanjay Dutt,
Tigmanshu Dhulia,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment