फिल्म ईगा में नानी |
लोकप्रिय तेलुगु सितारे नानी (नवीन घंटा) एक कार दुर्घटना में बाल बल बचे। नानी, अपनी एक फिल्म की शूटिंग के बाद तड़के सुबह वापस लौट रहे थे, तभी जुबिली हिल्स एरिया में, ड्राईवर को झपकी लग गई। नतीजे के तौर पर उनकी कार बिजली के खम्भे से जा टकराई। चूंकि, कार में एयरबैग थे, इसलिए ३३ वर्षीय यह एक्टर बाल बाल बच गए, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मगर, नानी को हलकी छोटे आई हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों को इसकी सूचना ट्विटर के ज़रिये दी। उन्होंने लिखा, "मैं ठीक हूँ। बस थोड़ी की खरोंच है। अब युद्धं से छोटा ब्रेक। एक हफ्ते में वापस लौटूंगा।" नानी इस समय, कृष्णअर्जुन युद्धं की शूटिंग कर रहे हैं। निर्देशक मेर्लापका गाँधी की इस फिल्म में नानी की दोहरी टाइटल भूमिका है। फिल्म में उनकी नायिका अनुपमा परमेश्वरन और रुखसार मीर है। महाभारत के किरदारों पर फिल्म का टाइटल होने के बावजूद, कृष्णअर्जुन युद्धम पौराणिक गाथा नहीं। यह समकालीन फिल्म है। नानी तेलुगु सिनेमा के सफल सितारों में हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अष्ट चम्मा (२००८) से फिल्म डेब्यू करने वाले नानी ने अब तक राइड, भीमिली कबड्डी जट्टू, अला मोडलैंडी, पिल्ला जमींदार, ईगा, येतो वेल्लीपोइंधि मानसु, येवडे सुब्रमण्यम, भाले भाले मगदिवो, कृष्णा गाडी वीरा प्रेमा गाढ़ा, जेंटलमैन, नेनु लोकल, निन्नू कोरी और एमसीए- मिडिल क्लास अब्बाई जैसी टॉप ग्रॉसर फ़िल्में दे चुके हैं। पिछले साल नेनु लोकल, निन्नू कोरी और एमसीए ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार किया था। निन्नू कोरी ने पहले तीन दिनों में २५ करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी १ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। हिंदी फिल्म दर्शकों ने नानी को एसएस राजामौली की फिल्म ईगा में नानी नाम के युवा के किरदार में देखा होगा, जिसकी हत्या हो जाती है और वह फिर मक्खी बन कर अपनी हत्या का बदला लेता है। वह राज्य के नंदी अवार्ड्स और फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड्स से सम्मानित हो चुके हैं। नानी की लम्बी उम्र की दुआ है। वह अगले महीने २४ फरवरी को ३४ के हो जायेंगे। नानी की २०१८ में कृष्ण युद्धम के अलावा दो अन्य फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।
No comments:
Post a Comment