Wednesday, 24 January 2018

हिंदी और मराठी में परेश रावल का डिअर फादर

मध्यम वर्गीय परिवार के जनरेशन गैप और वैचारिक मतभेद पर आधारित है परेश रावल का हिंदी नाटक डिअर फादर। यह नाटक घूमता है अजय और अलका तथा अजय के पिता के चरित्रों के इर्दगिर्द। नाटक में पिता का किरदार परेश रावल ने ही किया है। गुजराती (काटकोन त्रिकोण) और हिंदी (डिअर फादर) में खेले गए इस नाटक को मराठी में भी खेला जा चुका है। अब इस नाटक का  मराठी में आपला मानुष टाइटल के साथ फिल्म रूपांतरण किया गया है।  इस मराठी फिल्म का निर्माण एक पंजाबी अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म में टाइटल रोल नाना पाटेकर कर रहे हैं। इस मराठी फिल्म का निर्देशन सतीश रजवाड़े कर रहे हैं। अब इस नाटक पर हिंदी फिल्म बनाए जाने की खबर है। इस हिंदी फिल्म का निर्देशन आपला मानुष के सतीश रजवाड़े ही करेंगे। हिंदी फिल्म में परेश रावल दोहरी भूमिका करेंगे। हिंदी फिल्म के निर्माता एक मराठी आशुतोष गोवारिकर हैं। मराठी आशुतोष गोवारिकर और गुजराती परेश रावल का साथ काफी पुराना है। इन दोनों की दोस्ती १९८३ से है। आमिर खान की डेब्यू फिल्म होली में भी परेश-आशुतोष जोड़ी थी। परेश रावल ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पहला नशा (१९९३) में अभिनय किया था। बाज़ी (१९९५) में भी, आमिर खान और ममता कुलकर्णी के साथ परेश रावल थे। आम तौर पर, गुजराती नाटकों के हिंदी फिल्म रूपांतरण को बड़ी सफलता मिलती रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि डिअर फादर के हिंदी फिल्म रूपांतरण को भी बड़ी सफलता मिलेगी। 


No comments: