मध्यम वर्गीय परिवार के जनरेशन गैप और वैचारिक मतभेद पर आधारित है परेश
रावल का हिंदी नाटक डिअर फादर। यह नाटक घूमता है अजय और अलका तथा अजय के पिता के
चरित्रों के इर्दगिर्द। नाटक में पिता का किरदार परेश रावल ने ही किया है। गुजराती (काटकोन त्रिकोण) और हिंदी (डिअर फादर) में खेले गए इस नाटक को मराठी में
भी खेला जा चुका है। अब इस नाटक का मराठी में आपला मानुष टाइटल के साथ फिल्म
रूपांतरण किया गया है। इस मराठी फिल्म का निर्माण एक पंजाबी अजय देवगन कर रहे हैं। फिल्म में टाइटल रोल नाना पाटेकर कर रहे हैं। इस मराठी फिल्म का निर्देशन सतीश रजवाड़े
कर रहे हैं। अब इस नाटक पर हिंदी फिल्म बनाए जाने की खबर है। इस हिंदी फिल्म का
निर्देशन आपला मानुष के सतीश रजवाड़े ही करेंगे। हिंदी फिल्म में परेश रावल दोहरी
भूमिका करेंगे। हिंदी फिल्म के निर्माता एक मराठी आशुतोष गोवारिकर हैं। मराठी आशुतोष गोवारिकर और गुजराती परेश रावल का साथ काफी पुराना है। इन दोनों की दोस्ती १९८३ से है। आमिर खान की डेब्यू फिल्म होली
में भी परेश-आशुतोष जोड़ी थी। परेश रावल ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पहला नशा (१९९३)
में अभिनय किया था। बाज़ी (१९९५) में भी, आमिर खान और ममता कुलकर्णी के साथ परेश
रावल थे। आम तौर पर, गुजराती नाटकों के हिंदी फिल्म रूपांतरण को बड़ी सफलता मिलती
रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि डिअर फादर के हिंदी फिल्म रूपांतरण को भी बड़ी
सफलता मिलेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 24 January 2018
हिंदी और मराठी में परेश रावल का डिअर फादर
Labels:
खबर है,
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment