एकता कपूर प्रोडक्शन कंपनी की आल्ट बालाजी की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’
के बचे हुए एपिसोड २६ जनवरी से लाइव स्ट्रीमिंग हो रहे हैं । इन्हें ऑल्ट बालाजी
ऐप पर देखा सकेगा। यह वेब सीरीज सेना और पुरुष प्रधान समाज पर आधारित है,
जिसे विनय व्याकुल ने डायरेक्ट किया है। यह वेब सीरीज हिंदी के अलावा
मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा में बनाई गई है। इस सीरीज में ‘लंच बॉक्स’
और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी
सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी निम्रत कौर आर्मी कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार
निभा रही हैं । ‘द टेस्ट केस’ के इस सीजन
में निम्रत कौर इस पुरुष प्रधान दुनिया में पहली महिला अधिकारी बनकर अपना अस्तित्व
सबके सामने रखते हुए नजर आएंगी। इसी वेब सीरीज का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचीं
निम्रत कौर ने कहा, “देश की सुरक्षा का सवाल जब आता है,
तो ज्यादातर देश पुरुषों पर भरोसा करते नज़र आते हैं। सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए सभी बलों
में पुरुषों की भर्ती होती है। लेकिन, पिछले साल
भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ, जिन्होंने
महिलाओं को सुरक्षा बल में शामिल किया। महिलाओं की इसी लड़ाई को दिखाती है वेब
सीरीज ‘द टेस्ट केस’।“ यह वेब
सीरीज भारत की पहली महिला कॉम्बेट ऑफिसर की कहानी पर आधारित है,
जो पुरुष प्रधान समाज में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष करती है।
निम्रत ने कहा, “हालांकि शूटिंग के पहले दिन ही मेरे पैर
में चोट लग गई थी, लेकिन इसके बावजूद मुझे शूटिंग के दौरान
बहुत मजा आया। कैप्टन शिखा शर्मा की भूमिका शारीरिक रूप से बहुत कठिन है,
लेकिन ‘दि टेस्ट केस’ मेरे दिल के
बहुत करीब है। हालांकि, मेरे पास दूसरे प्रोजेक्ट भी हैं,
लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान सिर्फ ‘दि टेस्ट
केस’ पर ही है।“ द टेस्ट केस में टेलीविजन एक्टर
अनूप सोनी कर्नल इम्तियाज हुसैन की भूमिका में दिखेंगे और उनका किरदार काफी
दिलचस्प और रंगीला होगा। इस किरदार को लेकर अनूप सोनी काफी रोमांचित हैं और
उन्होंने कहा, “मेरा किरदार कहानी में बहुत ही महत्वपूर्ण
बिंदू पर प्रवेश करेगा, एक विशेष मकसद के साथ। हालांकि,
पहली नजर में महसूस होगा कि यह केवल जांच अधिकारी है। लेकिन,
इस किरदार के काफी सारे शेड बाद में सामने आएंगे।“ इस वेब सीरीज में
निम्रत कौर के अलावा अतुल कुलकर्णी, जूही चावला,
समीर कोचर, अनूप सोनी, राहुल देव
और अक्षय ओबेराय जैसे दिग्गज अपने अभिनय जलवा बिखेरते नज़र आयेंगे । इस वेब सीरीज
में जूही चावला रक्षा मंत्री के किरदार में हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 23 January 2018
वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ 26 जनवरी से
Labels:
Web Series
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment