Tuesday, 16 January 2018

अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी

तनुज गर्ग,  इमरान हाश्मी, भूषण कुमार, अतुल कस्बेकर 
अभी तक, अपनी फिल्मों की मलिका शेरावत और बिपाशा बासु से लेकर नर्गिस फाखरी और विद्या बालन तक, नायिकाओं की काम-वासना की पड़ताल करने वाले इमरान हाश्मी ने अपना चोला बदल लिया है। अब वह अपनी नायिका के बजाय, शिक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल करेंगे। उनका यह नया किरदार, उनकी टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ नई फिल्म चीट इंडिया में देखने को मिलेगा। यह फिल्म भारतीय शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा माफिया के द्वारा किये जा रहे अपराध की कहानी वाली यह फिल्म रियल लाइफ की घटनाओं को जोड़ कर तैयार की गई है। इमरान हाश्मी कहते हैं, "ऎसी कहानियां १०-१५ सालों में ही कभी पढ़ने को मिलती है।" इस फिल्म का निर्देशन  सौमिक सेन करेंगे। लेखक-निर्देशक सौमिक सेन के खाते में गुलाब गैंग और बैडमैन जैसी फ्लॉप फ़िल्में दर्ज हैं। इमरान हाशमी की अब तक की सबसे सशक्त भूमिका वाली फिल्म चीट इंडिया की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी तथा फिल्म फरवरी २०१९ में रिलीज़ होगी। यहाँ बताते चलें कि इमरान हाश्मी ने २०१६ में एक स्पाई फिल्म कैप्टेन नवाब का निर्माण शुरू किया था। उस फिल्म में वह एक एजेंट की भूमिका कर रहे थे। लेकिन, वह फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी है। इमरान हाश्मी ने इस दूसरी फिल्म चीट इंडिया से जुड़ रहे तो फिल्म से जुड़े अपने अन्य साथियों तनुज गर्ग और भूषण कुमार के कारण। तनुज गर्ग और भूषण कुमार की जोड़ी ने लीक से हट कर,  कथ्यात्मक फिल्मों का निर्माण किया है।  इस जोड़ी ने पिछले साल ही तुम्हारी सुलू जैसी सफल फिल्म दी है।

बनने अब्रॉडिया राजा चला अब्रॉड - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

No comments: