हॉलीवुड की फिल्म ब्लैक पेंथर' के हिन्दी सम्वाद मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं । यह मनोज की पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसके संवाद वह लिख रहे हैं। वैसे, इससे पहले मनोज ने बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों के हिंदी संवाद लिखे थे। यह दोनों ही कामयाब फ़िल्में हैं। बॉलीवुड में बतौर गीतकार नाम कमा रहे मनोज मुन्तशिर की बाहुबली पहली फिल्म थी, जिनके संवाद उनकी पेन से निकले थे। उत्तर प्रदेश के अमेठी में जन्मे ४१ साल के मुन्तशिर ने बहुत से टीवी शो लिखे हैं। उन्हें पहली बार फिल्म यू बोमासी बोमसी एन मी के चार गीत लिख कर खुद का बॉलीवुड से परिचय कराया। ब्लैक पैंथर, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ब्लैक सुपर हीरो फिल्म है।रयान कॉलर निर्देशित इस फिल्म में चैडविक बोसमैन, माइकल
बी जॉर्डन, लुपिता न्योंगो, दानाई गुरिरा, मार्टिन फ्रीमैन, डेनियल कलूया, एंडी
सर्किस, आदि अभिनय कर रहे हैं। चैडविक बोसमैन ने ब्लैक सुपर हीरो टी’छल्ला
उर्फ़ ब्लैक पैंथर की भूमिका की है। ,यह फिल्म हिंदुस्तान में १६ फरवरी को थ्रीडी
और थ्रीडी आइमक्स में रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 22 January 2018
हॉलीवुड का ब्लैक पैंथर बोलेगा मनोज मुन्तशिर के संवाद
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment