रहना है तेरे दिल में में सैफ अली खान और आर माधवन |
बॉलीवुड में पीरियड फिल्मों का बढ़िया समय है। एक के बाद एक पुराने पन्ने
पलटे जा रहे हैं। प्राचीन जांबाज़ और सम्मानीय चरित्रों को नए सिरे से लिखा जा रहा है। बॉलीवुड
के लिए, पद्मावत के बाद से, राजस्थान के चरित्र आकर्षित करने लगे हैं। ऐसे कुछ
चरित्रों ने फिल्मकार आनंद एल राज को भी आकर्षित किया है। वह राजस्थान की
पृष्ठभूमि पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे है। इस फिल्म के निर्देशक वह खुद
नहीं होंगे। क्योंकि, वह आजकल शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो की शूटिंग में ज्यादा
व्यस्त है। इसलिए, इस पीरियड फिल्म का राजस्थान का पहला शिड्यूल नवदीप सिंह के
निर्देशन में शुरू हो जायेगा। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए आर माधवन और सैफ अली
खान को लिए जाने की खबर है। यह जोड़ी २००१ में गौतम मेनन की फिल्म रहना है तेरे दिल
में में दिखाई दी थी। इस प्रकार से अब १७ साल बाद माधवन और सैफ अली खान की जोड़ी
बनाई जा रही है। राजस्थान शिड्यूल पूरा होने के बाद इस फिल्म की बाद की शूटिंग
मुंबई और उत्तर प्रदेश के दूसरे इलाकों में की जाएगी। फिल्म की खास खबर यह है कि
नवदीप सिंह की इस अनाम फिल्म में जोया हुसैन को ले लिया गया है। हिंदी फिल्म
दर्शकों ने जोया हुसैन को अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मुक्काबाज़ में एक डॉन की
भतीजी के किरदार मे देखा था, जो मुक्काबाज़ से प्रेम करने लगती है। फिल्म में दीपक
डोबरियाल की भूमिका भी अहम् होगी। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि नवदीप सिंह ने आनंद
एल राज की फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म कनेडा छोड़ दी थी। अगर,
नवदीप वह फिल्म कर रहे होते तो अर्जुन कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ को निर्देशित करते। मगर, नवदीप सैफ अली खान और आर माधवन की फिल्म में ही ध्यान देना चाहते
थे, इसलिए उन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म छोड़ दी।
No comments:
Post a Comment