Friday 19 January 2018

क्या पद्मावत की पद्मावती नुकसान करेगी भागमती का ?

हिंदी बेल्ट हो या भारत का दक्षिणी हिस्सा, इस गणतंत्र दिवस वीकेंड पर फिल्म प्रेमियों की साँसे रुकी हुई होंगी। पद्मावती के पद्मवत बन कर, भारत के पहले सुपरहीरो पैडमैन के सामने आ जाने के बाद हिंदी बेल्ट में मुक़ाबला  काफी दिलचस्प हो गया था।  थिएटरों की मारामारी चरम पर थी।  अभी स्क्रीन का नंबर गेम चल रह है।  कौन कितनी स्क्रीन हड़प पाता है- सिंगल स्क्रीन थिएटरों में और मल्टीप्लेक्सों में ! इसमें कोई शक नहीं कि  अपने निर्माण की शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रही पद्मावती के हाथ थिएटरों की लड़ाई लगी है।  अब देखा जाना होगा कि कौन सी फिल्म कितना ग्रॉस करती है।  बॉक्स ऑफिस पर कितने वीकेंड निकाल ले जाती है।  संभव है कि पैडमैन से काफी आगे निकल जाए पद्मावत।  लेकिन, क्या पैडमैन के बजट के तीन गुने ज़्यादा बजट से बनी पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर इतना ग्रॉस कर पाएगी कि अपने प्रदर्शकों-वितरकों के लिए घाटे का सौदा न  साबित हो।  क्योंकि, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, आदि जैसे राज्यो में इस फिल्म के खिलाफ कर्णी सेना और राजपूतों के गुस्से के सैलाब को  झेलना ही होगा।  अलबत्ता, पद्मावत को ऐसा गुस्सा दक्षिण में नहीं मिलेगा।  पद्मावत ने तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो कर दक्षिण के दर्शकों को उत्तर भारत की कहानी सुनाने की कोशिश की है।  दक्षिण की तकनीकी रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन विधा का फायदा उठाने के लिए पद्मावत थ्री डी आईमैक्स में भी रिलीज़ की जा रही है।  क्या इतने सब प्रयासों के बावजूद दक्षिण का दर्शक पद्मावत की पद्मावती को देखने आएगा ? यह सवाल इस लिए भी माकूल है कि २६ जनवरी से  दक्षिण की बेहद पॉपुलर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का  शेट्टी की नायिका प्रधान फिल्म भागमती भी रिलीज़ हो रही है।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म को देखने के लिए दक्षिण का दर्शक बेताब भी है।  इस प्रकार से दक्षिण में भागमती और पद्मावत मुकाबला दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्म  नायिकाओं का मुक़ाबला भी बन गया है।  २६ जनवरी से अनुष्का  शेट्टी के मुक़ाबले दीपिका 'पद्मवति पादुकोण होंगी।  दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों अभिनेत्रियां यानि दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी मंगलोर से हैं।  दोनों ही थर्टी प्लस की है। दीपिका पादुकोण के फिल्म करियर की शुरुआत २००६ में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुई थी।   अनुष्का शेट्टी की पहली फिल्म तेलुगु भाषा में सुपर २००५ में रिलीज़ हुई थी।  इस तुलना में, जो ख़ास बात है, वह यह है कि दीपिका पादुकोण की दक्षिण  की भाषाओँ वाली फ़िल्में कन्नड़ ऐश्वर्या  और तमिल कोचदैइय्यान असफल हुई हैं।  क्या डब पद्मावत उन्हें दक्षिण में हिट बनाएगी ?


२०१७ की हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स 5 फिल्मों में सोनी की२ फ़िल्में- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

No comments: