अर्जुन पटियाला की कहानी सुन कर, जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर की याद ताजा हो जाएगी । दो पुलिस वाले । एक ईमानदार और सच्चा, दूसरा तेज़ तर्रार, घाट घाट का पानी पिया हुआ, भ्रष्ट पुलिस अधिकारी । निर्माता-निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म अर्जुन पटियाला की कहानी भी, चरित्रों की घालमेल के साथ कुछ ऎसी ही है । इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने पुलिस वाले अर्जुन पटियाला की भूमिका की हैं । फिल्म में उनकी नायिका कृति सेनन हैं । कृति और दिलजीत की जोड़ी पहली बार बन रही है ।दिनेश विजन ने इस स्टार कास्ट के साथ वरुण चूचा शर्मा को भी शामिल किया है । वरुण शर्मा, आजकल फुकरे सीरीज की फिल्मों के अपने किरदार चूचा से मशहूर हो चले हैं । वह इस फिल्म में अक्खड़ और ताने मारने वाले पुलिस वाले ओनिडा सिंह बने हैं ।ओनिडा सिंह, सिस्टम को बहुत अच्छी तरह से जानता और समझता है । धीरे धीरे कर, अर्जुन पटियाला और ओनिडा सिंह एक दूसरे को जानने और समझने लगते हैं । उसके बाद तो फिर दोनों विभाग को अपनी तरह से चलाने लगते हैं । फिल्म में कृति का किरदार एक पत्रकार का है । राबता की असफलता के बावजूद, कृति सेनन का हिंदी फिल्म करियर बरेली की बर्फी की सफलता के बाद बच गया है । इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू हो जायेगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 19 January 2018
कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और चूचा !
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment