बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में ऎसी भगदड़ तब भी
नहीं हुई थी, जब पूरा देश बाबरी ढांचा गिरने के बाद हुए दंगों से जल रहा था। लेकिन, २०१८ में सिर्फ एक पद्मावत ने पूरे बॉलीवुड में भगदड़ मचा दी है। हर दिन किसी न किसी फिल्म की तारीख़ में बदलाव की खबर आ रही है। फिल्मों की तारिख के टलने, आगे-पीछे खिसकने का जो सिलसिला पद्मावत के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु की रिलीज़ टालने से शुरू हुआ था,
वह सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। पद्मावत ने, जब यह पद्मावती थी, पहले परमाणु द
स्टोरी ऑफ़ पोखरण को डराया। पद्मावती १७ दिसम्बर को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, सलमान खान की फिल्म
से टकराव टालने के लिए फिल्म की रिलीज़ की तारिख १ दिसम्बर को कर दी गई। ऐसे में
परमाणु फंस गई। यह फिल्म ८ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही थी। एक बड़ी फिल्म दो हफ़्तों
तक तो बढ़िया कारोबार करती ही है। इसलिए परमाणु के निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट
ने निर्णय लिया कि अब फिल्म को ८ दिसम्बर को नहीं रिलीज़ किया जायेगा। तब इस फिल्म
की रिलीज़ की तारिख २३ फरवरी कर दी गई। परमाणु की यह तारिख इसलिए तय की गई थी कि उसका ९ मार्च को रिलीज़ हो रही अनुष्का शर्मा की फिल्म परी से टकराव नहीं हो। लेकिन, होनी को देखिये, जॉन अब्राहम जिस
फिल्म से टकराव टाल रहे थे, उससे ही टकराव हो गया। अब परमाणु की रिलीज़ की तारिख २ मार्च तय कर दी
गई है। इस तारीख़ को अनुष्का शर्मा की फिल्म परी भी रिलीज़ हो रही है। अनुष्का
शर्मा की फिल्म ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी। मगर ऐय्यारी से टकराव टालने के लिए अनुष्का शर्मा ने इसे २ मार्च कर दिया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 20 January 2018
अब अनुष्का शर्मा से टकराना ही होगा जॉन अब्राहम को !
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment