Friday, 19 January 2018

क्या बाहुबली साबित होंगे रजनीकांत ?

पूरी दुनिया में, अपनी स्टार पॉवर रखने वाला, रजनीकांत के मुक़ाबले का एक्टर दूसरा कोई नहीं है।  रजनीकांत की फ़िल्में दुनिया के किसी भी हिस्से में बढ़िया कारोबार किया करती हैं। अलबत्ता, पिछले कुछ समय से दूसरे भारतीय सितारे भी  दुनिया के काफी मुल्कों में अपने पैर पसार रहे हैं।  एसएस राजामौली की तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्म बाहुबली २ ऎसी फिल्म थी,  जिसने देश विदेश में सफलता के तमाम कीर्तिमान भंग कर दिए थे। ऐसा लगता था कि बाहुबली २ का रिकॉर्ड तोड़ने वाला बाहुबली भारत की किसी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है।  लेकिन, लगता है कि रजनीकांत बाहुबली के बाहुबली साबित होने जा रहे हैं।  उनकी फिल्म २.०, जो कि उनकी २०१० में रिलीज़ फिल्म एंथिरन यानि रोबोट की रीमेक फिल्म है, १४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म ने बाहुबली २ के एक कीर्तिमान को तोड़ दिया है। प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और राणा डग्गुबाती की फिल्म बाहुबली २ के केरल में वितरण के अधिकार १०.५ करोड़ में बिके थे। किसी गैर मलयाली फिल्म का इतनी ऊंची कीमत पर बिकने का यह कीर्तिमान था।  अब इस कीर्तिमान को २.० ने तोड़ दिया है। केरल में २.० के वितरण अधिकार १६.५ करोड़ में लॉक हुए हैं।  इस प्रकार से रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म २.० ने बाहुबली २ का एक कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। इस कीर्तिमान के भंग होने बाद, यह वक़्त बताएगा कि २.० कौन से कीर्तिमान तोड़ती है।  रजनीकांत को २.० से काफी उम्मीदें हैं।  उनका प्रशंसक दर्शक भी उनसे नाउम्मीद नहीं होना चाहता।  रजनीकांत के राजनीतिक भविष्य का भी सवाल है।  वैसे इस फिल्म के बाद शेष भारत में काली चमड़ी का डंका बजाने वाले डॉन की  फिल्म काला २.० के बाद जल्द ही रिलीज़ हो  सकती है।  हो सकता है कि यह दो फ़िल्में रजनीकांत के फिल्म करियर की आखिरी फ़िल्में हो। ,क्योंकि, रजनीकांत अपने राजनीति में उतरने के इरादे पहले ही बता चुके हैं।  

No comments: