Wednesday, 17 January 2018

क्या ! बाहुबली प्रभाष के साथ पिकू दीपिका पादुकोण !!

खबर बेहद गर्म है कि दीपिका पादुकोण एक बॉलीवुड फिल्म में प्रभाष की नायिका बनने जा रही है।  खबरचियों के अनुसार, कोई तीन साल पहले, इसी फिल्म का प्रस्ताव दीपिका पादुकोण के सामने रखा गया था। दीपिका ने इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया था। लेकिन, उसके बाद इस फिल्म के बारे में कुछ नहीं सुनाई दिया। प्रभाष भी बाहुबली द कांक्लुजन की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। इसलिए, अब इस फिल्म को झाडपोंछ कर फिर निकाल लिया गया है। परन्तु, यह खबर बहुत विश्वासनीय नहीं लगती। हाँ, एक फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण के नाम पर गंभीरता से विचार किया गया था।  वह दक्षिण की एक अभिनेत्री को इस रोल के लिए  कड़ी चुनौती साबित हो रही थी।  यह खबर २०१३ की है।  एसएस राजामौली बाहुबली की कास्ट फाइनल कर रहे थे। ,उन्हें, प्रभाष और फिल्म के निर्माता को दो कन्नड़ सुंदरियों दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी में से किसी एक को चुनना था। दीपिका पादुकोण के फिल्म में होने का मतलब तेलुगु फिल्म  बाजार को विस्तार मिलना होता।  प्रभाष की ओर बॉलीवुड का ध्यान जाता। लेकिन, देवसेना की भूमिका के लिए अनुष्का शेट्टी का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि इससे पहले तक दीपिका पादुकोण ने कोई पीरियड फिल्म नहीं की  थी।  जबकि अनुष्का शेट्टी अरुंधति में ऐसा किरदार कर चुकी थी। इसके बाद साहो में भी दीपिका को लिए जाने की खबरें सामने आई थी।  लेकिन, अब इस फिल्म को श्रद्धा कपूर कर रही हैं। जहाँ तक दीपिका पादुकोण के किसी दक्षिण की फिल्म में काम करने का सवाल है, ओम शांति ओम से पहले ही वह निर्देशक इन्द्रजीत लंकेश की कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या (२००६) में उपेन्द्र की नायिका बन चुकी थी। यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। हिंदी फिल्मों में सफलता पाने के बाद दीपिका पादुकोण को, तमिल फिल्म कोचदैइय्यान  में रजनीकांत की नायिका बनने का मौका मिला। मोशन कैप्चर कंप्यूटर एनिमेटेड तकनीक से बनी इस फिल्म को ख़ास सफलता नहीं मिली। फिलहाल, प्रभाष दक्षिण के निर्देशक सुजीत की तीन भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म साहो की शूटिंग में व्यस्त है। इसके पूरा होने से पहले ही प्रभाष एक रोमांटिक फिल्म की शूटिंग की तैयारी पूरी कर लेंगे। लेकिन, इस फिल्म की नायिका का नाम अभी तक साफ़ नहीं हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण करेंगे। इसके बाद ही कोई बॉलीवुड फिल्म शुरू हो पायेगी। 


No comments: