निर्माता बोनी कपूर की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री एक लोटपोट करने वाली कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के साथ बॉलीवुड के भाई सलमान खान और असफल अभिनेता फरदीन खान ने तीन लम्पट दोस्तों का किरदार किया था, जो बाहर की बिरयानी खाना चाहते हैं। यानि, दूसरी औरतों के साथ सेक्स करना चाहते है। फिल्म में अनिल कपूर और सलमान खान के किरदार पहले से ही विवाहित थे। तमिल हिट चार्ली चैपलिन के हिंदी रीमेक का लेखन निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली थी। इसके बावजूद फिल्म का सीक्वल बनाने का प्रयास सफल नहीं हो पाया। अब १३ साल बाद, खबर है कि बोनी कपूर फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। लेकिन, इस सीक्वल में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान में से कोई नहीं होगा। खबर है कि उनका इरादा फिल्म में युवा चेहरों को लेना के है। अगर, बात बन गई तो बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के साथ रणवीर सिंह को लिया जा सकता है। बाकी फिल्म का विस्तृत विवरण फिल्म के ऐलान के बाद जारी किया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 24 January 2018
नो एंट्री के सीक्वल में रणवीर और अर्जुन
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment