तेलुगु फिल्मों के तेज कजिनस की फिल्मों की चर्चा है। यह चर्चा ज्यादा
गर्म इसलिए हैं कि इन दोनों एक्टर भाइयों की यह फिल्में एक ही तारीख यानि ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। यह
दोनों फ़िल्में अलग शैली की फ़िल्में हैं। वरुण तेज की फिल्म थोलीप्रेमा रोमांटिक
फिल्म है। जबकि साईं धरम तेज की फिल्म इंटेलीजेंट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। थोलिप्रेमा का निर्देशन नवोदित निर्देशक वेंकी अतलुरी कर रहे हैं, जबकि
इंटेलीजेंट के डायरेक्टर वीवी विनायक अनुभवी फिल्म निर्देशक हैं। वह करीब डेढ़
दर्जन फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं। यहाँ, एक ख़ास बात और। वरुण तेज की फिल्म का थोलिप्रेमा टाइटल उनके चाचा पवन कल्याण की १९९९ में रिलीज़ म्यूजिकल हिट वाला ही
है। यह फिल्म पवन कल्याण के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। हालाँकि, १९९९ और २०१८ की थोलिप्रेमा फिल्मों में ज़मीन आसमान का अंतर है। फिल्म
परिवार के दो तेज भाइयों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होना, थोड़ा अजीब लगने वाला है कि
एक ही दिन दो फिल्मों का टकराव हो रहा है। जिसमे दोनों का नुकसान हो सकता है। लेकिन, जहाँ तक इन दो भाइयों का सवाल
है, इन्हें इस टकराव की कोई चिंता नहीं। क्योंकि, यह दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली की फ़िल्में हैं। इनके अपने दर्शक होते हैं। इन दोनों एक्टरों का भी अपना दर्शक
वर्ग है। इसलिए, बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का टकराव चांदी ज़रूर बरसा सकता है। बस
देखने वाली बात केवल यह होगी कि तेलुगु दर्शक किस जोनर को प्राथमिकता देते हैं –
एक्शन थ्रिलर को या रोमांस को ? उम्मीदें तो दोनों से ही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 25 January 2018
एक ही तारीख़ में तेज भाइयों की फ़िल्में
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment