बंगाली सिनेमा का प्रतिष्ठित चेहरा राइमा सेन ने १९९९ में फिल्म गॉडमदर से
हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। वह अब तक कोई ७५ हिंदी,
बंगाली और दक्षिण की फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं । ख़ास बात यह है कि
राईमा सेन की फ़िल्में हिट हो या फ्लॉप, कम बजट की
हो या बड़े बजट की, उनके काम की सराहना ज़रूर हुई । ख़ास तौर पर
दमन, परिणीता, मनोरमा
सिक्स फीट अंडर और बॉलीवुड डायरीज जैसी हिंदी और चोखेर बाली, अंतर महल, द बोंग
कनेक्शन, बैशे सरबन और हृद मझारी जैसी बांगला फिल्मों
में उनके सशक्त अभिनेत्री होने की ओर इशारा करती थी । यो भी पहली ही फिल्म में शबाना आज़मी जैसी अभिनेत्री को टक्कर देना किसी के लिए आसान नहीं। उनके खाते में दस, परिणीता,
हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी हिट कमर्शियल फ़िल्में दर्ज हैं ।
इस साल भी राईमा सेन की आठ फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं । इनमे से एक फिल्म
वोदका डायरीज १९ जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है । उनकी आने वाली फिल्मों में सभी
भाषाओँ की फ़िल्में हैं । कुलदीप पटवाल की फिल्म आई डिड नॉट डू इट फरवरी में रिलीज़
होगी । मार्च में ३ देव रिलीज़ होगी तो अप्रैल में बांगला फिल्म हैप्पी न्यू इयर
रिलीज़ हो रही है । कौशिक गांगुली की अभी तक अनाम फिल्म मई में रिलीज़ हो सकती है ।
आईऍफ़ऍफ़आई की क्लोजिंग फिल्म स्पेनिश, बांगला और
इंग्लिश में थिंकिंग ऑफ़ हिम जून में रिलीज़ होगी। जुलाई में वाराणसी के रिलीज़ होने
के बाद अगस्त में बांगला भाषा की एक अनाम फिल्म भी रिलीज़ होगी । दर्शक उम्मीद करते हैं कि इन सभी फिल्मों में राइमा की अभिनय प्रतिभा के नये नये रंग देखने को मिलेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 23 January 2018
राइमा सेन की आठ फ़िल्में
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment