काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि अभिनेत्री काजोल किसी फिल्म में गायिका का किरदार कर सकती है। इस फिल्म का निर्माण पति अजय देवगन की कंपनी से होना था। अब यह पुष्टि हो गई है कि काजोल निर्माता अजय देवगन की फिल्म इला में एक गायिका और सिंगल मदर की भूमिका करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग २४ जनवरी से शुरू हो जायेगी। गुजरात की पृष्ठभूमि पर इला कहानी है एक महिला की जो गायिका बनना चाहती हैं, लेकिन शादी और बच्चों के कारण वह ऐसा नहीं कर पाती। ऐसे में जब, वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर लेती हैं तब वह गायन की ओर ध्यान देती है और वह इसमे सफल भी होती है। प्रदीप सरकार को कोई चार महीना पहले स्क्रिप्ट दी गई थी। उन्होंने इस फिल्म की टोन को समझ कर, इसमे अपनी अंतर्दृष्टि के कारण कुछ परिवर्तन भी किये। प्रदीप सरकार को नारी प्रधान फिल्मों के निर्माण में महारत हासिल है। पहली फिल्म परिणीता और लागा चुनरी में दाग इसका प्रमाण हैं। जहाँ तक काजोल का सवाल है, वह इस भूमिका के लिए बढ़िया चुनाव इस लिए नहीं साबित होती कि वह फिल्म के निर्माता की पत्नी हैं। बल्कि, काजोल को इस प्रकार की इमोशनल भूमिकाएं करने में दक्षता है। उनकी यू मी और हम, माय नेम इज खान और वी आर फॅमिली उनकी भूमिकाओं के अनुसार खुद को ढाल लेने की क्षमता का प्रमाण हैं। इन फिल्मों में वह माँ भी बनी थी। काजोल को हरफनमौला अभिनेत्री कहा जा सकता है। इला, काजोल की दिलवाले के तीन साल बाद रिलीज़ होने वाली कोई हिंदी फिल्म होगी। उन्हें पिछले साल ही, सौंदर्य रजनीकांत की तमिल फिल्म वीआइपी २ में धनुष के अपोजिट खल नायिका के किरदार में देखा गया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 19 January 2018
प्रदीप सरकार की फिल्म के लिए सिंगल मदर बनेंगी काजोल

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment