भारत की पहली वैश्विक टीवी सीरीज 'पोरस' में एक महत्वपूर्ण भूमिका के
लिए ऐरन डब्ल्यू. रीड को शामिल किया गया है। प्रभावशाली विजुअल्स और एक्टिंग से यह शो के पहले ही बेहद प्रसिद्धि हासिल कर
चुका है। लेकिन, इस सीरीज के निर्माता यह सुनिश्चित कर लेना चाहते है कि यह ऐतिहासिक शो अविस्मरणीय भी बने । ऐरन डब्ल्यू. रीड इस शो
में फारस के एक ऐसे योद्धा की भूमिका निभाएंगे, जो दुनिया का सबसे बड़ा, अजेय लड़ाका माना जाता है।
वह, राजा कनिष्क और पोरस के साथ
एक जंग भी लड़ता है । इस भूमिका के लिए ही यह पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और विश्व
के सबसे ऊंचे बॉडी बिल्डर वर्तमान में भारत में हैं और उमरगांव में रह रहे हैं । यही इस शो का सेट स्थित है। वह शूटिंग करते हुए, साथी एक्टर्स से बातचीत
करते हुए कुछ हिंदी शब्द सीखने की कोशिश
करते हुए काफी अच्छा समय बिता रहे हैं। प्रोडक्शन उन्हें उनकी विशेष जरूरतें भी मुहैया
करा रहा है, जिसमें आहार और उनके उपयोग
के लिए जिम की सुविधाएं शामिल है। यह बताया गया है कि पिछले दिनों ऐरन एक
कार्यक्रम के लिए मुंबई आए थे । उसी दौरान निर्माता उनसे मिले थे और बात आगे बढ़ी।
वह इस किरदार में बिल्कुल फिट होते हैं । लेकिन उनके संवादों को डब
किया जाएगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 23 January 2018
'पोरस' में अंतर्राष्ट्रीय रेसलर और बॉडी बिल्डर ऐरन डब्ल्यू. रीड
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment