Tuesday, 23 January 2018

'पोरस' में अंतर्राष्ट्रीय रेसलर और बॉडी बिल्डर ऐरन डब्ल्यू. रीड

भारत की पहली वैश्विक टीवी सीरीज 'पोरस' में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए ऐरन डब्ल्यू. रीड को शामिल किया गया है। प्रभावशाली विजुअल्स और एक्टिंग से यह शो के पहले ही बेहद प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। लेकिन, इस सीरीज के निर्माता यह सुनिश्चित कर लेना  चाहते है कि यह ऐतिहासिक शो  अविस्मरणीय भी बने । ऐरन डब्ल्यू. रीड इस शो में फारस के एक ऐसे योद्धा की भूमिका निभाएंगेजो  दुनिया का सबसे बड़ाअजेय लड़ाका माना जाता है। वह, राजा कनिष्क और पोरस के साथ एक जंग भी लड़ता है । इस भूमिका के लिए ही यह पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और विश्व के सबसे ऊंचे बॉडी बिल्डर वर्तमान में भारत में हैं और उमरगांव में रह रहे हैं । यही  इस शो का सेट स्थित है। वह शूटिंग करते हुएसाथी एक्टर्स से बातचीत करते हुए कुछ  हिंदी शब्द सीखने की कोशिश करते हुए काफी अच्छा समय बिता रहे हैं। प्रोडक्शन उन्हें उनकी विशेष जरूरतें भी मुहैया करा रहा हैजिसमें आहार और उनके उपयोग के लिए जिम की सुविधाएं शामिल है। यह बताया गया है कि पिछले दिनों ऐरन एक कार्यक्रम के लिए मुंबई आए थे । उसी दौरान निर्माता उनसे मिले थे और बात आगे बढ़ी। वह इस किरदार में बिल्कुल फिट होते हैं । लेकिन उनके संवादों को डब किया जाएगा।


No comments: