Saturday 20 January 2018

कहीं पैडमैन को भारी न पड़ जाये टीटू की स्वीटी से ऐय्यारी !

१९ जनवरी की शाम, अक्षय कुमार अपने टकले सर के साथ दाढ़ी वाले संजय लीला भंसाली के साथ दिन भर की तैयारी से लिखी गया स्क्रिप्ट पर अभिनय कर रहे थे।  उन्होंने बड़े ही विनीत तरीके से बताया कि  संजय सर मेरे  पास आये।  अपनी फिल्म (पैडमैन)  हटाने की रिक्वेस्ट की।  मैंने इनके साथ काम किया है।  इसलिए, मैंने इन रिक्वेस्ट पर अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ टाल दी है।  अब पद्मावत  २५ जनवरी को सोलो रिलीज़ होगी।  इस ऐलान की सबने अपने अपने अनुसार सराहना की।  हालाँकि, अगर दोनों ही फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होती तो इतिहास बदल नहीं जाता।  २०१५ में दिलवाले और बाजीराव मस्तानी टकरा चुकी थी।  खुद अक्षय कुमार भी कितनी ही फिल्मों से भिड़ा भिड़ी कर चुके हैं।  अलबत्ता, नुकसान महंगी बनी पद्मावत को होता।  पद्मावत को आज भी नुकसान हो सकता है।  उसको फायदा या नुकसान काफी कुछ करणी सेना के विरोध पर निर्भर करेगा।  लेकिन, अक्षय कुमार ने पैडमैन को हटा कर , पद्मावत को थोड़ा सुकून ज़रूर दे दिया है।  कहा जा रहा है कि यह पहला मौका  है कि अक्षय कुमार ने अपनी किसी फिल्म की रिलीज़ टाली।  लेकिन यह कहना गलत है।  अक्षय कुमार ने २.० के लिए पैडमैन को पहले २६ जनवरी से २७  अप्रैल किया था।  फिर २.० के वीएफएक्स पूरे न होने के कारण, २.० की रिलीज़ फिर पोस्टपोन होने पर पैडमैन को २६ जनवरी कर दिया था।  इससे पहले भी अक्षय कुमार शाहरुख़ खान के लिए अपनी फिल्म की तारीख़ बदल चुके हैं।  ८ अगस्त २०१३ को ईद वीकेंड पर वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा रिलीज़ हो रही थी।  यकायक  जुलाई में शाहरुख़ खान ने चेन्नई एक्सप्रेस को ९  अगस्त को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया था।  यह ठीक वैसा ही था, जैसे आज एक बड़ी फिल्म पद्मावत उनकी अपेक्षाकृत कम बजट की फिल्म पैडमैन के सामने टपक पड़ी थी।  शाहरुख़ खान के कहने पर एकता कपूर और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की तारीख़  तक के लिए टाल दी थी।  समझौता यह हुआ था कि शाहरुख़ खान अगले हफ्ते अपनी कुछ स्क्रीन छोड़ देंगे।  लेकिन, चेन्नई एक्सप्रेस की अपार सफलता के बाद शाहरुख़ खान मुकर गए।  स्क्रीन छोड़ने से मना कर दिया।  अक्षय कुमार की फिल्म को नुकसान हुआ।  इस बार ऐसा नहीं हुआ है।  अक्षय कुमार ने फिल्म को एक हफ्ता नहीं, बल्कि दो हफ्ता बढ़ा का ९ फरवरी कर दिया है।  पद्मावत अपनी सफलता का जश्न दो हफ्ते तक मना सकती है।   लेकिनअक्षय  कुमार के लिए जश्न  मनाने का कोई कारण  नहीं होगा।  वह ९ फरवरी को दो फिल्मों से टकरा रहे हैं।  ऐय्यारी से उनका टकराव २६ जनवरी को भी हो रहा था।  पद्मावत के आ जाने  के बाद ऐय्यारी ९ फरवरी तक के लिए टल गई।  अक्षय कुमार अब फिर ऐय्यारी से टकरा रहे हैं यानि स्पेशल २६ के नीरज पांडेय और मनोज  बाजपेई से तथा ब्रदर्स के अपने छोटे भाई  सिद्धार्थ मल्होत्रा से।  लेकिन, ९  फरवरी को अक्षय कुमार दो तरफा फंसे नज़र आते हैं। पद्मावत को, २५ जनवरी को रिलीज़ होता देख कर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की रिलीज़ २ फरवरी से हटा कर ९ फरवरी कर दी गई थी। अब अक्षय कुमार का पैड मैन इन दोनों फिल्मों के शिकंजे में फंसा हुआ हैं। उसके पास पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। आगे बढ़ने के लिए पैडमैन को खुद को ऐय्यारी और सोनू के टीटू की स्वीटी की जकड़न से खुद को बचाना होगा। ऐय्यारी एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार अच्छी तरह से जानते हैं कि स्पेशल २६ और बेबी के निर्देशक नीरज पाण्डेय को इस कला में कितनी महारत हासिल है। यह फिल्म दर्शकों को अपने थ्रिल में उलझा लेगी। वही सोनू के टीटू की स्वीटी लव रंजन की स्लैपस्टिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर लोटपोट करने वाला हैं। कॉमेडी फिल्मे, वह भी यूथ को पसंद आने वाले विषय पर, दर्शकों को बाँध लेंगी। यह कॉम्बिनेशन वैलेंटाइन्स डे वीकेंड के लिए परफेक्ट है। ऐसे में अगर ऐय्यारी और सोनू के टीटू की स्वीटी ने समा बाँध लिया तो पैडमैन को अपने पैड बेचने के लाले पड़ जायेंगे।



No comments: