टीवी सीरीज ब्रेथ का अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीमिंग २६ जनवरी से शुरू हो जाएगी। आजकल इस ८ एपिसोड वाली इस सीरीज के ट्रेलर का प्रसारण किया जा रहा है। यह ट्रेलर साँस रोक देने वाला है। इस ट्रेलर में आर माधवन नज़र आते हैं। माधवन ने रंग दे बसंती की छोटी भूमिका के अलावा ३ इडियट और तनु वेड्स मनु सीरीज की दो फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लगातार परिचय दिया है। हिट रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल से (२००१) से काफी पहले, माधवन अपने सी हॉक और घर जमाई जैसे दर्जनों हिंदी सीरियलों से दर्शकों को अपनी प्रतिभा का परिचय देते रहे हैं। इसके बावजूद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वह सबसे ज़्यादा अंडर-रेटेड अभिनेता है। इलेक्ट्रॉनिक्स से स्नातक माधवन १९९२ में यंग बिज़नेसमेन कांफ्रेंस टोक्यो में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। वह पब्लिक स्पीकिंग इंडियन चैंपियन हैं। वह सात भाषाओँ की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वह एड्स अवेयरनेस के कार्यक्रमों से भी जुड़े हैं। लेप्रोसी विरोधी अभियान में वह लेप्रा इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पिछले साल अक्टूबर में, वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) में वाशिंगटन चैप्टर पर उनके भाषण की श्रोताओं
द्वारा काफी प्रशंसा की गई । अपनी ज़बरदस्त अभिनय क्षमता के कारण दक्षिण की फिल्मों के तो वह चहीते अभिनेता हैं। लेकिन, बॉलीवुड ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी सफल फिल्म के बावजूद किसी दूसरी फिल्म में शामिल करना उचित नहीं समझा है। वैसे उनका वेब सीरीज में आना एक सशक्त माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुँचना ही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 19 January 2018
हिंदी फिल्मों ने आर माधवन की हमेशा से उपेक्षा की है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment