Showing posts with label Madhavan. Show all posts
Showing posts with label Madhavan. Show all posts

Tuesday, 16 July 2019

R Madhavan की वापसी में Khushali Kumar के डेब्यू की DAHI-CHIINI



आर माधवन (R Madhavan) की वापसी के साथ खुशाली कुमार ( Khushali Kumar) का डेब्यू दही चीनी वाला संयोग है।

जी हाँ, निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपनी बहन और स्वर्गीय गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की बेटी खुशाली कुमार ( Khushali Kumar) का एक्टिंग डेब्यू करवाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल दही-चीनी (Dahi-Chiini) रखा गया है।

इस फिल्म से, आर माधवन की बतौर रोमांटिक हीरो वापसी हो रही है।  माधवन को पिछली बार, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ( २०१५) में कंगना रनौत के मनु के रूप में देखा गया था।  इसके बाद वह एक बर्बाद बॉक्सर की भूमिका में फिल्म साला खड़ूस में नज़र आये थे। शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो में भी माधवन कार्तिक श्रीनिवासन की छोटी भूमिका में देखे गए ।

दही-चीनी, खुशाली कुमार की बतौर नायिका पहली फिल्म है।  लेकिन, वह कुछ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। उनके कुछ सांग्स वीडियो में मैनु इश्क़ दा लग गया रोग, रात कमाल है, इक याद पुरानी हैआदि हैं।

लेकिन, म्यूजिक वीडियो में डांस करने और एक पूरी लम्बाई के  फिल्म में अभिनय करने में  काफी फर्क है।  इस लिहाज़ से, खुशाली कुमार भाग्यशाली हैं कि उन्हें कैमरा के सामने माधवन जैसे  शानदार एक्टर का सपोर्ट रहेगा।

माधवन, इस समय फिल्म राकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट में व्यस्त है।  इसरो के एक वैज्ञानिक के जीवन पर, अंग्रेजी, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में माधवन ने अभिनय के अलावा निर्देशन भी किया है।

माधवन की मौजूदगी में तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दर्शकों की यादगार फिल्मे बन गई थी। क्या दही-चीनी भी दर्शकों को पसंद आएगी ? खुशाली कुमार के एक्टिंग करियर का भी सवाल है।


Wednesday, 26 June 2019

R Madhavan के निर्देशक की रॉकेट्री


हिंदी फिल्म दर्शकों का, आर माधवन से पहला परिचय, निर्देशक गौतम मेनन की फिल्म रहना है तेरे दिल में में दिया मिर्ज़ा के नायक के तौर पर हुआ था।  हालाँकि, वह इस फिल्म के पांच साल पहले, सुधीर मिश्रा की फिल्म इस रात की सुबह नहीं में एक क्लब सिंगर के तौर पर नज़र आये थे।

रहना है तेरे दिल में हिट हुई। इसके बाद, माधवन ने हिंदी की रंग दे बसंती, गुरु और दिल्ली हाइट जैसी फ़िल्में की।  कंगना रनौत के साथ फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में माधवन की जोड़ी खूब जमी और फिल्म खूब चली।  माधवन ने हिट फ़िल्में ही नहीं दी, आमिर खान जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ रंग दे बसंती और ३ इडियट्स में रंग जमा दिया।

इसके बावजूद, वह कभी भी बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शुमार नहीं किये गए।

अब हिंदी दर्शकों का माधवन से नया परिचय होने जा रहा है।  वह अब दर्शकों के सामने बतौर निर्देशक पेश होने जा रहे हैं।  फिल्म रॉकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट का निर्देशन आर माधवन कर रहे हैं।  इस फिल्म में वह इसरो के वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन की भूमिका भी करेंगे।

यह फिल्म उस घटना पर आधारित है, जिसमे केरल पुलिस द्वारा इसरो के एक वैज्ञानिक को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।  पिछले साल ही, सर्वोच्च न्यायलय ने इस वैज्ञानिक को न्याय दिया। रॉकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट इसी वैज्ञानिक की संघर्ष कथा है।

इस फिल्म में, फिल्म अभिनेत्री सिमरन ने नाम्बी की पत्नी की भूमिका की है।  माधवन और सिमरन ने २००१ और २००२ में के बालाचंदर और मणिरत्नम की फिल्मों में नायक-नयिका की भूमिका की थी। सिमरन ने, सावन कुमार टाक की फिल्म सनम हरजाई से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म युवा (२००४) थी। इस प्रकार से, सिमरन १५ साल बाद हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी।

रॉकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट हिंदी, अंग्रेजी  और तमिल में रिलीज़ की जाएगी।  इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा प्रिंसटन, स्कॉटलैंड, फ्रांस और रूस में हुई है।  रॉकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट अगले साल रिलीज़ होगी।

Thursday, 24 January 2019

नाम्बी बनेंगे और रॉकेटरी का निर्देशन करेंगे आर माधवन

 


इसरो (द इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) के वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन पर फिल्म राकेट्री: द नाम्बी इफ़ेक्ट में अभिनय के साथ साथ, फिल्म के निर्देशन की कमान भी अभिनेता आर माधवन ने सम्हाल ली है।

पिछले साल, इस फिल्म का ऐलान, अनंत नारायण महादेवन के निर्देशन में किया गया था। बताते हैं कि निजी कारणों से फिल्म की काफी शूटिंग पूरी हो जाने के बावजूद महादेवन फिल्म से बाहर हो गए।

नाम्बी नारायणन, इसरो के वैज्ञानिक थे।  उनके हाथ में अंतरिक्ष में राकेट  छोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी। २४ साल पहले, उन पर आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप लगा।  उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।  इस घटना के बाद, उनका करियर बिलकुल ख़त्म हो गया। कहते हैं कि नाम्बी की गिरफ्तारी के  बाद भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम काफी पिछड़ गया।

पिछले साल, देश के सर्वोच्च न्यायालय ने, नाम्बी नारायणन को केरल पुलिस द्वारा गलत तरह से गिरफ्तार करने और मानसिक उत्पीड़न करने का दोषी पाते हुए, केरल सरकार को नाम्बी को ५० लाख रुपये हर्जाने के तौर पर देने का आदेश दिया।

इसी घटना पर फिल्म है रॉकेटरी द नाम्बी इफ़ेक्ट। आर माधवन, फिल्म में इस वैज्ञानिक की भूमिका कर रहे हैं। इस भूमिका के लिए, वह घंटों घंटो मेकअप करवाते हैं।  एक नज़र  में वह दूसरे नाम्बी नज़र आते हैं।

लेकिन, सवाल यह है कि क्या इस फिल्म में नाम्बी के निजी जीवन की यातना के अलावा, उन कारणों  पर भी प्रकाश डाला जाएगा, जिनके कारण देश का अंतरिक्ष कार्यक्रम काफी पिछड़ गया?

बॉक्स ऑफिस पर अभी दो बार और मचेगा धमाल !- क्लिक करें 

Wednesday, 31 October 2018

रॉकेट्री - द नम्बि इफ़ेक्ट को ढाई घंटे में १० लाख व्यू


ट्रायकलर तथा वर्गीस मूलन पिचर्स और सैफरॉन गणेशा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म रॉकेट्री - द नम्बि इफ़ेक्ट का आज यानी ३१ अक्टूबर २०१८ को ठीक सुबह ११ बजकर ३३ मिनट पर टीज़र लॉन्च किया गया। 

सिर्फ ढाई घंटों में इस टीज़र को १० लाख लोगों ने देखा।  यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। 

इस फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन एवं आर.माधवन ने किया है। आर.माधवन अभिनीत यह फिल्म मूल रूप में इंग्लिश ,हिंदी ,तमिळ , तेलुगु में बनाई गई है तथा मळयाळम में डब की गयी है।

टीजर के साथ ही फिल्म के ५ भाषाओ के पोस्टर भी लॉन्च किये गए।


इस लॉन्च दौरान नंबी नारायनन का पूरा परिवार मौजूद था। इस लम्हे पर नंबी नारायनन बहुत भावुक हुए ।

यह फिल्म नंबी नारायणन के जीवन से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित है।

यह कहानी एक भारतीय एरोस्पेस इंजिनियर नंबी नारायनन की है।

टीज़र एक रॉकेट लॉन्च से शुरू होता है और कुछ आंकड़े बताते हैं कि कैसे भारत मंगल ग्रह पर सिर्फ एक प्रयास में मिशन भेजने में सक्षम था। जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस ने १९वे  और १६वे प्रयास और लगभग दोगुना खर्च कर यह उपलब्धि हासिल की थी ।

ट्रेलर में जैसे जैसे रॉकेट आकाश में जाता है, सलाखों के पीछे से एक व्यक्ति रॉकेट उड़ते हुए निहार रहा है। यह बंदी विज्ञानी नंबी नारायणन है 

यह फिल्म ५ भाषाओं में २०१९ की गर्मी में प्रदर्शित होगी।  


वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम पर थ्रिलर सव्यसाची ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 29 October 2018

माधवन की ऑन स्क्रीन रॉकेटरी


एक्टर आर माधवन की अगली फिल्म का टाइटल रॉकेटरी: द नाम्बि इफ़ेक्ट है। यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी और तमिल भाषाओँ में है।

यह फिल्म इसरो के विवादित विज्ञानी नारायणन नाम्बी पर है। इस फिल्म का ट्रेलर ३१ अक्टूबर को रिलीज़ होगा।

दुनिया में बहुत सी कहानियां हैं, जिनमे से कुछ हमारे कानों तक पहुंचती है, कुछ हम नहीं सुन पाते। मगर, कुछ ऎसी कहानियां होती है, जिन्हे हमें आपको सुनना ही चाहिए।  अगर आप नहीं सुनते तो इससे साबित होगा कि आपको अपने देश में कोई रूचि नहीं है।

अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए माधवन कहते हैं, "नाम्बी नारायणन की कहानी अगर आपने सुनी है।  उनकी उपलब्धियों के बारे में जानिये। आप उनके बारे में बात करने को मज़बूर हो जायेंगे।"

नाम्बी नारायणन इसरो के क्रायोजेनिक इंजन का निर्माण कर रही शाखा में थे। उन्हें गलत तरीके से जासूसी के अपराध में फंसा दिया गया और उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई।

हालाँकि, १९९६ में सीबीआई जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें १९९८ में निर्दोष ठहराया।

लेकिन, केरल सरकार ने उनको सेवा में वापस नहीं लिया। इसी साल, तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया दीपक मिश्रा की बेंच ने केरल सरकार ५० लाख रुपये नाम्बी को चार हफ़्तों में देने के आदेश देते हुए, केरल पुलिस की नम्बी की गिरफ्तारी में भूमिका की जांच के लिए सेवा निवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच बैठा दी है।

इसी विज्ञानी पर है आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी: द नाम्बी इफ़ेक्ट।

इस फिल्म में नाम्बी की भूमिका खुद आर माधवन कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन का है।  

पोरस का सीक्वल चन्द्रगुप्त मौर्य - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 25 October 2018

R.Madhavan launch the Match Indian Poker League


Poker players have another reason to celebrate as the Match Indian Poker League gets into its third season .

MIPL is India's first and only Sports Poker League, where an Indian team gets the opportunity to proudly represent their country at the Poker Nations Cup.

Raj & Shilpa Shetty Kundra along with R.Madhavan today launched the third season of MIPL , consisting of  8 teams Ahmedabad Hearts, Bangalore Royals, Haryana Hawks,Jaipur Jewels, Kolkata Diamonds,Mumbai All Stars,Pune Kings and UP Indians.


The winning team will represent India in the Match Poker Nations Cup ,organized by International Federation of Match Poker. Match IPL is the first Indian poker tournament to get associated with the International Federation of Match Poker, the governing body of the poker sporting discipline. 

On the occasion said Raj Kundra, "  The hunt for India's top poker player is back on with Season 3 of the Match India Poker League.  This isn't just another game of poker but a structured skill based team sport. Indian players now get the chance to fight it out for the ultimate glory in Poker"


Added Shilpa Shetty Kundra, "Poker isn't about gambling or luck. It is an intelligent sport, a game of skill and strategy. The hunt for India's top poker player has begun".


The Match Indian Poker League flagged off today with performances by Shamita Shetty, Karishma Tanna and Sanjeeda Sheikh . The games will take place over the course of the next two days with a grand finale closing on the 24th October,2018.


Jassie Gill at the International Kullu Dussehra Festival-    क्लिक करें 

Wednesday, 24 October 2018

तेलुगु एक्शन फिल्म सव्यसाची का ट्रेलर


सव्यसाची का, नायक वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम का परिणाम है। 

उसी के अंदर उसका जुड़वा भाई भी है, जो उसके बांये हाथ को नियंत्रित करता है।

जब भी उसकी ज़िन्दगी को खतरा पैदा होता है, वह जुड़वा भाई उसकी कवच बन कर रक्षा करता है।

इस फिल्म में वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम नायक की भूमिका अभिनेता नागा चैतन्य ने की है।  उसके अंदर का जुड़वाँ भाई आर माधवन है।

फिल्म में, निधि अगरवाल, भूमिका चावला, राहुल देव, आदि की भूमिकाये भी अहम्  हैं।

इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेति ने किया है।

चंदू ने तेलुगु फिल्म कार्तिकेय से डेब्यू किया था।  वह अब तक, प्रेमम और किरक पार्टी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

उनकी फिल्म किरक पार्टी का हिंदी रीमेक कार्तिक आर्यन के साथ बनाया जा रहा है।

सव्यसाची २ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।



Teejay honest tweet for husband Karanvir! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 24 February 2018

१७ साल बाद सैफ के साथ माधवन और सोनाक्षी का कैमिया

सैफ अली खान और आर माधवन एक दूसरे के खिलाफ तलवार भांजने जा रहे हैं। उनका यह मुकाबला १७ साल बाद होगा। २००१ में रिलीज़ निर्माता वाशु भगनानी की रोमांस ड्रामा फिल्म रहना है तेरे दिल में में सैफ अली खान और आर माधवन के करैक्टर एक ही लड़की दिया मिर्ज़ा से रोमांस करते हैं। दोनों अपने कॉलेज के बॉक्सर हैं। गौतम निर्देशित इस फिल्म का संगीत हिट हुआ था। यह फिल्म तमिल फिल्म मिन्नाले का रीमेक थी। इस फिल्म से, आर माधवन का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। यह फिल्म सैफ और माधवन के चरित्रों के टकराव के कारण दिलचस्प बन गई थी। सैफ अली खान उस समय तक हिंदी फिल्मों में कदम जमा चुके थे। इसके बावजूद माधवन ने अपनी पहली फिल्म में ही सैफ को कड़ी टक्कर दी थी। इस फिल्म को रिलीज़ हुए १७ साल हो चुके है। अब खबर है कि सैफ अली खान और आर माधवन की मरदाना जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है। वह निर्माता आनंद एल राज की एनएच १० के निर्देशक नवदीप सिंह निर्देशित अनाम फिल्म में दो ऐतिहासिक चरित्र करते नज़र आयेंगे। इस भूमिका के लिए दोनों को राजसी पोशाकें तो पहननी ही होंगी, तलवारबाजी भी खूब करनी होंगी। फिल्म में इन दोनों का लुक काफी अलग होगा, इसलिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का कैमिया हो रहा है। लेकिन, यह कैमिया फिल्म में बड़ा ख़ास होगा। सूत्र बताते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा के परदे पर आने के बाद कहानी में अहम् मोड़ आएगा। यह भी खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने हिस्से की शूटिंग राजस्थान में शुरू भी कर दी है। बुलेट राजा के बाद सोनाक्षी सिन्हा और सैफ अली खान फिर साथ आ रहे है। फिल्म की नायिका जोया 'मुक्काबाज़' हुसैन हैं। दीपक डोबरियाल का भी अहम् किरदार है। दीपक डोबरियाल तनु वेड्स मनु में माधवन के साथ और ओमकारा में सैफ अली खान के साथ अभिनय कर चुके हैं। सोनाक्षी सिन्हा की, दिलजीत दोसांझ के साथ कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क इस शुक्रवार रिलीज़ हुई है। उनकी एक फिल्म हैप्पी भाग जायेगी भी इसी साल रिलीज़ होगी। 

Friday, 19 January 2018

हिंदी फिल्मों ने आर माधवन की हमेशा से उपेक्षा की है

टीवी सीरीज ब्रेथ का अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीमिंग २६ जनवरी से शुरू हो जाएगी।  आजकल इस ८ एपिसोड वाली इस सीरीज के ट्रेलर का प्रसारण किया जा रहा है। यह ट्रेलर साँस रोक देने वाला है।  इस ट्रेलर में आर माधवन नज़र आते हैं।  माधवन ने रंग दे बसंती की छोटी भूमिका के अलावा ३ इडियट और तनु वेड्स मनु सीरीज की दो फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लगातार परिचय दिया है। हिट रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल से (२००१) से काफी पहले, माधवन अपने सी हॉक और घर जमाई जैसे दर्जनों हिंदी सीरियलों से दर्शकों को अपनी प्रतिभा का परिचय देते रहे हैं।  इसके बावजूद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वह सबसे ज़्यादा अंडर-रेटेड अभिनेता है।  इलेक्ट्रॉनिक्स से स्नातक माधवन १९९२ में यंग बिज़नेसमेन कांफ्रेंस टोक्यो में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं।  वह पब्लिक स्पीकिंग इंडियन चैंपियन हैं। वह सात भाषाओँ की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  वह एड्स अवेयरनेस के कार्यक्रमों से भी जुड़े हैं।  लेप्रोसी  विरोधी अभियान में वह लेप्रा इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पिछले साल अक्टूबर में, वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) में वाशिंगटन ​चैप्टर ​पर उनके भाषण ​की श्रोताओं द्वारा काफी प्रशंसा की गई ​। अपनी ज़बरदस्त अभिनय क्षमता के कारण दक्षिण की फिल्मों के तो वह चहीते अभिनेता हैं।  लेकिन, बॉलीवुड ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी सफल फिल्म के बावजूद किसी दूसरी फिल्म में शामिल करना उचित नहीं समझा है। वैसे उनका वेब सीरीज में आना एक सशक्त माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुँचना ही है।