आर माधवन (R Madhavan) की वापसी के साथ खुशाली कुमार ( Khushali Kumar) का डेब्यू दही चीनी वाला संयोग
है।
जी हाँ, निर्माता
भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपनी बहन और स्वर्गीय गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की बेटी खुशाली
कुमार ( Khushali Kumar) का एक्टिंग डेब्यू करवाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल दही-चीनी (Dahi-Chiini) रखा गया है।
इस फिल्म से, आर माधवन की बतौर रोमांटिक हीरो वापसी हो
रही है। माधवन को पिछली बार,
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ( २०१५) में कंगना रनौत के मनु के रूप में देखा
गया था। इसके बाद वह एक बर्बाद बॉक्सर की
भूमिका में फिल्म साला खड़ूस में नज़र आये थे। शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो में भी माधवन कार्तिक श्रीनिवासन की छोटी भूमिका में देखे गए ।
दही-चीनी, खुशाली कुमार की बतौर नायिका पहली फिल्म
है। लेकिन, वह कुछ
म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। उनके कुछ
सांग्स वीडियो में मैनु इश्क़ दा लग गया रोग, रात
कमाल है, इक याद
पुरानी है, आदि
हैं।
लेकिन, म्यूजिक
वीडियो में डांस करने और एक पूरी लम्बाई के
फिल्म में अभिनय करने में काफी
फर्क है। इस लिहाज़ से,
खुशाली कुमार भाग्यशाली हैं कि उन्हें कैमरा के सामने माधवन जैसे शानदार एक्टर का सपोर्ट रहेगा।
माधवन,
इस समय फिल्म राकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट में व्यस्त है। इसरो के एक वैज्ञानिक के जीवन पर,
अंग्रेजी, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में
माधवन ने अभिनय के अलावा निर्देशन भी किया है।
माधवन की मौजूदगी में तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दर्शकों की यादगार फिल्मे बन गई थी। क्या दही-चीनी
भी दर्शकों को पसंद आएगी ? खुशाली कुमार के एक्टिंग करियर का भी सवाल
है।