नेत्फ्लिक्स पर रोमांटिक ड्रामा आप जैसा कोई दो
अनोखे व्यक्तित्व की अनोखी कहानी है. इस कथानक को परदे पर भी बॉलीवुड में प्रसिद्ध
फ़ातिमा सना शेख और माधवन ने प्रस्तुत किया है ।
आप जैसा कोई की परिपक्व प्रेम कहानी फ़ातिमा और
माधवन की जोडी की रोमांटिक केमिस्ट्री से मंत्रमुग्ध कर देने वाली है ।
आप जैसा कोई एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ड्रामा है जो दो अनोखे व्यक्तियों, श्रीरेणु त्रिपाठी (आर माधवन) और मधु बोस (फातिमा सना शेख) के चरित्रों पर केन्द्रित है। इसके टीज़र से प्रतीत होता है कि माधवन एक संस्कृत शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं जबकि फातिमा एक फ्रेंच प्रोफेसर की भूमिका निभा रही हैं। दो भिन्न भाषाओँ के शिक्षक किस प्रकार से प्रेम की भाषा समझ पाते हैं, कधाचित फिल्म का मुख्य बिंदु है।
इस टीज़र का प्रारंभ माधवन के टैक्सी से उतरकर एक
स्कूल इमारत में पहुँचने से होता है, जहाँ
वह मिस बोस के बारे में पूछते है. इसके पार्श्व में मधुर संगीत दिल और दिमाग को शांति
देने वाला अनुभव देता है। फातिमा और
मैडी एक थिएटर में फिल्म का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं, और
मैडी टिप्पणी करते हैं, "प्यारी
लड़की,
बेवकूफ लड़का। बन सकती है एक रोम कॉम।"
\
विवेक सोनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।