Showing posts with label Siddharth.. Show all posts
Showing posts with label Siddharth.. Show all posts

Tuesday, 4 February 2025

#Test : #Netflix पर #RMadhavan और #Nayanthara का

 



क्रिकेट पर आधारित तमिल फिल्म टेस्ट अब सिनेमाघरों के बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स  पर रिलीज होने वाली है।




इस फिल्म का निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन महीनों पहले पूरा हो चुका था । पहले इसका केवल एक छोटा सा टीज़र जारी किया गया था। अब, टीम ने एक नया टीज़र लॉन्च करके फिल्म को OTT प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से रिलीज़ की घोषणा की है।




नेटफ्लिक्स ने फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं । इसे मार्च या अप्रैल में रिलीज़ किए जाने की आशा की जा रही है ।




फिल्म टेस्ट वाई नॉट स्टूडियो के अंतर्गत कई उल्लेखनीय फिल्मों के निर्माता शशिकांत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ, माधवन और नयनतारा जैसे  प्रतिभाशाली कलाकार अपने अभिनय का टेस्ट दे रहे हैं। इस फिल्म में माधवन ने दोहरी भूमिका की है। 




क्रिकेट की थीम पर केंद्रित इस फिल्म ने काफी उम्मीदें जगाई हैं। सीधे OTT रिलीज़ के लिए जाने का निर्णय प्रोडक्शन टीम की नवीनतम पसंद को दर्शाता है। यह नेटफ्लिक्स की पहली तमिल फिल्म है ।