पहचान कौन ! |
कॉमेडी फिल्म चश्मेबद्दूर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली तमिल और तेलुगु
फिल्मों की अभिनेत्री तापसी पन्नू का फिल्म प्रोफाइल पलटे तो उसमे पिंक और नाम
शबाना जैसी फिल्मों के साथ जुड़वा २ जैसी फिल्म भी नज़र आती हैं। पिंक से आइफा
अवार्ड्स में खुद के लिए वीमेन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जुटाने वाली तापसी पन्नू, वरुण
धवन की दोहरी भूमिका वाली फिल्म जुड़वा २ में टूपीस बिकिनी के अलावा माइक्रो या
मिनी ड्रेस में ही नज़र आती थी। फिल्म पिंक में पुरुष मानसिकता को झकझोर कर रख
देने वाला मीनल अरोडा और नाम शबाना में मज़बूत इरादा भारतीय एजेंट शबाना खान का किरदार करने वाली यह अभिनेत्री किस प्रकार से पुरुषों को
नेत्र सुख देने वाली समारा का किरदार कर सकीं ? तापसी पन्नू के तर्क उनकी बॉक्स
ऑफिस की मज़बूरी का प्रदर्शन करने वाले हैं। वह कहती हैं, “पिंक और नाम शबाना बॉक्स
ऑफिस पर १०० का कलेक्शन नहीं कर सकी। लेकिन, जुड़वा २ ने आसानी से बॉक्स ऑफिस पर
१०० प्लस जुटा लिए। अगर पिंक और नाम शबाना भी १०० करोड़ जुटा ले जाती तो मुझे जुड़वा
२ करने के ज़रुरत नहीं पड़ती।” तापसी पन्नू की मज़बूरी सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं। बहनजी
का तमगा भी उन्हें डराता है। नाम शबाना और पिंक उन पर बहनजी का तमगा लगा सकती थी। इसलिए उन्होंने जुड़वा २ जैसी करके बता दिया कि वह केवल बहनजी नहीं है, उनमे ग्लैमरस तडका भी है। पन्नू कहती हैं, “जब
लोग मुझसे मिलते हैं तो वह कहते हैं, "मैं तो वास्तव में बहुत खूबसूरत हूँ।” कहने
का मतलब यह कि पिंक और नाम शबाना उन्हें ग्लैमर अभिनेत्री के तौर पर पहचान नहीं देती। इसीलिए अपना फैन बेस बढाने के लिए ही तापसी पन्नू जुड़वा २ करने को मज़बूर होती हैं। तापसी पन्नू कहती हैं, “ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।”
No comments:
Post a Comment