दुबई और भारत में अब तक हुई प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो की शूटिंग से जो कुछ छन
कर आया है, वह है फिल्म के नायक प्रभाष का ढका हुआ चेहरा.... और बस। इसके अलावा, प्रभाष के प्रशंसक न अभी तक तो
कुछ देख पाए हैं, न यह समझ पाए हैं कि फिल्म में क्या है। डायरेक्टर सुजीत की इस
फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश बतौर विलेन किरदार कर रहे हैं। सूत्रों का तो कहना है कि इस फिल्म के सभी किरदार ग्रे शेड लिए हुए हैं। यानि इनके
चारों ओर अपराध का घेरा है। हर चरित्र संदेश और सस्पेंस के घेरे में नज़र आएगा। अब
खबर यह है कि बाहुबली प्रभाष इस फिल्म में पुलिस किरदार में होंगे। लेकिन, फिर
पुलिस वाले का चेहरा ढका हुआ क्यों ? इसका जवाब यह है कि इस करैक्टर में ग्रे शेड
हैं। यह ग्रे शेड क्या हैं ? क्या यह अपराधियों का मददगार है या वर्दी के पीछे
अपराध करने वाला। फिलहाल इन सब सवालों का जवाब नहीं मिलता। तमाम ग्रे चरित्रों के
बीच एक करैक्टर उजाला दिखाने का मतलब रहस्य पर थोड़ा पर्दा उठाना हो जाता है। लेकिन, इतना तय है कि यह चोर पुलिस फिल्म है। दर्शक साहो के रहस्य में कुछ इतने
उलझे रह जायेंगे कि समझ ही नहीं पाएंगी कि कौन ईमानदार है और कौन चोर है ! कहानी
के अनुरूप श्रद्धा कपूर भी चंचल बाला जैसी नहीं हैं। उनका रोल काफी गंभीर किस्म
का, गहराई लिए हुए हैं। यह श्रद्धा कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। नील भी पहली
बार किसी तेलुगु फिल्म मे निगेटिव रोल कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 20 January 2018
चोर-पुलिस वाली साहो में सस्पेंस का तड़का
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment