टाइगर जिंदा है जैसी बड़ी सफलता मनाने के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने २०१८
में डबल सेलिब्रेशन के दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस साल उनकी खान अभिनेताओं के साथ दो फ़िल्में
रिलीज़ होंगी। २०१७ में वह एक खान, यानी सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है में
नायिका बनी थी। २०१८ में वह शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो और आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स
ऑफ़ हिन्दोस्थान कर रही हैं। आजकल, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान के एक गीत की शूटिंग की रिहर्सल की जा
रही है। इस गीत की धुन पहाड़ी संगीत पर आधारित है। शीला की जवानी, चिकनी चमेली,
कमली, काला चश्मा, बैंग बैंग और धूम मचाले जैसे आधुनिक धुनों वाले गीतों में तेज़
रफ़्तार डांस कर लेने वाली कैटरीना कैफ बिलकुल अलग डांस फॉर्म पर मेहनत कर रही है। पहाड़ी संगीत पर इस डांस के तमाम स्टेप्स भी पर्वतीय क्षेत्रों की संस्कृति वाले
हैं। इस डांस के कोरियोग्राफर प्रभुदेवा हैं। प्रभुदेवा अभी तक शरीर तोड़क डांस
स्टेप्स के लिए याद किये जाते रहे हैं। लेकिन, अब वह पहाड़ी नृत्य के लिए कैटरीना
कैफ के साथ खुद भी पांच पांच घंटा रोज मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल, इस गीत की
रिहर्सल ही हो रही है। शूटिंग की शुरुआत अगले हफ्ते से हो जायेगी। स्त्रोत बताते
हैं कि प्रभुदेवा ने इस डांस में फोक डांस के साथ साथ जिमनास्टिक्स भी डाल दी है। इससे यह डांस प्रभुदेवा की डांस स्टाइल के काफी करीब आ जाता है। इस गीत के
रिहर्सल के लिए ही कैटरिना कैफ को अपना जिम रेजिमे भी बदलना ही पडा है। ,वह भोजन में भी भारी प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ ले रही हैं और कार्डियो और मसल ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इस गीत की तमाम शूटिंग मुंबई में फिल्म सिटी में
होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 20 January 2018
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान : कैटरीना कैफ का पहाड़ी डांस
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment