सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'मेरे सांई' एक बेहद मशहूर और लोकप्रिय शो है। इस शो को हर उम्र और समूह के दर्शक पसंद कर रहे हैं। अबीर सूफी, तोरल रसपुत्रा और वैभव मांगले जैसे सभी कलाकारों की यथार्थ परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब प्रसिद्ध एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर भी बिल्कुल अलग अवतार में इस स्टार कास्ट में शामिल हो जाएंगी। कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में एक प्यारी मां के रूप में अपनी परफॉर्मेंस से इस एक्ट्रेस ने बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं हासिल की थी। अब इस शो में सुप्रिया पिलगाओंकर एक मुसीबत में फंसी मां की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी जिंदगी में कठिनाइयों से जूझ रही है और सांई बाबा के सहयोग और शिक्षा से वह आश्वासन और खुशी खोजने में सक्षम होती है। संपर्क किए जाने पर सुप्रिय पिलगांवकर ने इस खबर की पुष्टि की, “हां, यह सच है। मैं 'मेरे सांई' पर एक बहुत अलग किरदार निभा रही हूं, ऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं किया है। मुझे याद है कि जब 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' खत्म हो रहा था, तब मैंने जल्द ही सोनी पर आने वाले 'मेरे सांई' के बारे में घोषणा की थी। उस पल से, मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी। मैंने टेलीविजन पर इस शो का नियमित रूप से अनुसरण किया है। यह बस एक इत्तेफाक था कि एक सामाजिक कार्यक्रम पर इस शो के निर्माण से मेरी मुलाकात हुई, जिसमें मैंने अपनी दिलचस्पी व्यक्त की और इस मौके के बारे में दूसरे ही दिन मुझे खुद ही कॉल आ गया जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार किया।”
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 20 January 2018
सुप्रिय पिलगांवकर 'मेरे सांई' में शामिल हुई
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment