रेस ३ - अल्लाह दुहाई है |
दूसरी रेस २०१३ में रिलीज़ हुई। शीराज़ अहमद की पटकथा पर अब्बास मुस्तान जोड़ी की थ्रिलर फिल्म रेस २ में अक्षय खन्ना, समीरा रेड्डी और कैटरीना कैफ के चरित्र ख़त्म हो गए थे । उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की नई एंट्री हुई थी। जॉन अब्राहम, सैफ के चरित्र के प्रतिद्वंद्वी बने थे। दीपिका पादुकोण उनकी सौतेली बहन बनी थी। इस फिल्म के तमाम किरदार ग्रे शेड लिए हुए थे। अनिल कपूर की सहयोगिनी के तौर पर अमीषा पटेल कॉमेडी करने और सेक्सी नज़र आने की कोशिश कर रही थी। इस फिल्म की तमाम अभिनेत्रियां कामुकता की हद तक जा पहुंची थी। रेस का थीम सांग अल्लाह दुहाई है इस फिल्म में भी काफी रिमिक्सिंग और गायक-गायिकाओं की भीड़ के साथ शामिल था। इस गीत को आतिफ असलम, प्रीतम, विशाल डडलानी, अनुष्का मनचंदा, ऋतू पाठक और मिची वन गा रहे थे और परदे पर सैफ अली खान और जॉन अब्राहम के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और दीपिका पादुकोण सेक्सी अंदाज़ में नाच रहे थे। देखिये नए अंदाज़ का यह गीत -
अब रेस २ की रिलीज़ (२५ जनवरी २०१३) के पांच साल बाद रेस ३ का निर्माण शुरू हो गया है। कल ही, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अल्लाह दुहाई गीत की शूटिंग की है। यानि, रेस फ्रैंचाइज़ी के दर्शक इस थीम सांग को तीसरी दफा भी देखेंगे। अब फिल्म में काफी कुछ बदल भी गया है। फिल्म के निर्माता तौरानी बंधू ही है और टिप्स निर्माता कंपनी। लेकिन, बाकी सब कुछ काफी बदल गया है। फिल्म की कहानी अब्बास मुस्तान की जोड़ी ने लिखी ज़रूर है। लेकिन, निर्देशन का दायित्व इस जोड़ी से लेकर रेमो डिसूज़ा को सौंप दिया गया है। फिल्म की स्टार कास्ट में भी भारी बदलाव हुआ है। सलमान खान ने सैफ अली खान की जगह ले ली है। अब उनकी नायिका और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ हैं। अनिल कपूर बने हुए हैं, अपने पुराने डिटेक्टिव किरदार में। लेकिन, उनकी असिस्टेंट है या नहीं साफ़ नहीं है। फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, सलमान खान की प्रिय अभिनेत्री
डेज़ी शाह, सकीब सलीम और आदित्य पंचोली भी फिल्म में शामिल हैं। कुछ दूसरी स्टार
कास्ट को भी अभी शामिल होना है। फिल्म के सह-निर्माता सलमान खान है। यह फिल्म ईद वीकेंड पर १५ जून २०१८ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म की टक्कर ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान से होगी।
अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment