क्या एक बार फिर, अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्मों का टकराव होगा ?
क्या एक बार फिर अक्षय कुमार, उसी प्रकार अपनी फिल्म को शिफ्ट कर देंगे, जैसे उन्होंने
पद्मावत के लिए पैडमैन शिफ्ट की थी ? रजनीकांत की २०१० में रिलीज़ विज्ञानं फंतासी फिल्म रोबोट की रीमेक फिल्म २.० अपने निर्माण के ऐलान के साथ ही पूरे देश में चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार होने से भी देशव्यापी चर्चा मिलनी ही थी। फिल्म को पिछले साल, दिसम्बर में रजनीकांत की जन्मदिन १२ दिसम्बर को रिलीज़ होना था. लेकिन, स्पेशल इफेक्ट्स का काम पूरा न हो पाने के कारण फिल्म जनवरी के लिए टाल दी गई. उस समय २.० को पोंगल के दौरान रिलीज़ होना था। काम की अधिकता को देखते हुए २६ जनवरी २०१८ की तारिख तय कर दी गई। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को रिलीज़ होना था। चूंकि, दोनों ही फिल्मों, पैडमैन और २.० में अक्षय कुमार थे, इसलिये अक्षय कुमार ने पैडमैन की रिलीज़ अप्रैल में तय कर दी। अब यह बात दीगर है कि २.० का काम फिर पूरा नहीं हो सका। फिल्म की रिलीज़ १४ अप्रैल तय कर दी गई, जिस तारिख में पैडमैन रिलीज़ होने वाली थी। इस पर अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी फिल्म २५ जनवरी की तारिख में शिफ्ट कर दी। अब यह बात दीगर है कि अक्षय कुमार को संजय लीला भंसाली का अनुरोध स्वीकार करते हुए, अपनी फिल्म पैडमैन को फिर शिफ्ट करना पड़ा। अब पैडमैन ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। दिलचस्प बात यह कि २.० भी कई तारीखें निर्धारित होने के बाद भी उन तारीखों में रिलीज़ नहीं हो पा रही है। २.० वीएफएक्स का काम आज भी अधूरा है। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के ११ हजार वीएफएक्स दुनिया के विभिन्न स्टूडियोज में तैयार किये जा रहे हैं। इन्हे एक सूत्र में बांधना फिल्म के निर्देशक शंकर के लिए समय खर्च करवाने वाला साबित हो रहा है। इसीलिए यह फ़िल्म अप्रैल में रिलीज़ करने के लिए पूरी तरीके से तैयार नहीं है। खबर है कि २.० का वीएफएक्स, आदि का काम जुलाई तक ही पूरा हो सकेगा। इसके बाद ही फिल्म रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो पायेगी। ऐसे में, रजनीकांत की एक दूसरी फिल्म काला, जो एक अंडरवर्ल्ड ड्रामा फिल्म है, रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को १४ अप्रैल को रिलीज़ किया जा सकता है। जहाँ तक २.० की रिलीज़ की बात है, फिल्म के निर्माता लइका प्रोडक्शन २.० की रिलीज़ के लिए १५ अगस्त की तारीख़ पर नज़ारे गडाए हुए हैं। १५ अगस्त को बुद्धवार है। इस प्रकार से फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिल जायेगा। लेकिन, अब फिर अक्षय कुमार और अक्षय कुमार तथा अक्षय कुमार और रजनीकांत टकराव पैदा हो गया है। क्या यह टकराव होगा ? उम्मीद नहीं लगती। हिंदी बेल्ट के अनुसार गोल्ड और २.० अक्षय कुमार की फ़िल्में हैं। अक्षय कुमार दोनों ही फिल्मों को सफल होते देखना चाहेंगे। ऐसे में अगर, २.० भी १५ अगस्त को रिलीज़ होती है तो गोल्ड की रिलीज़ का टालना सुनिश्चित समझिये।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 31 January 2018
पहले आयेगी ‘काला’, टलेगी ‘२.०’ की रिलीज़
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment