Thursday 25 January 2018

परमाणु निर्माताओं से नाराज़ हैं जॉन अब्राहम

क्या करें जॉन अब्राहम ? बतौर अभिनेता उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचा रही।  पिछली रिलीज़ फ़ोर्स २, दिशूम और रॉकी हैण्डसम बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी।  उनकी पिछली सफल फिल्म वेलकम बेक २०१५ में रिलीज़ हुई थी। २०१७ में तो जॉन अब्राहम की एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी। परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण को ८ दिसम्बर को रिलीज़ होना था। लेकिन, फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा ने इस फिल्म को १ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बॉक्स ऑफिस पर कथित दबदबे से बचाने के लिए ८ दिसम्बर की रिलीज़ न करने का फैसला लिया। अब यह बात दीगर है कि पद्मावत १ दिसम्बर को रिलीज़ नहीं हो सकी। फिल्म की, जॉन अब्राहम की सह निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा ने परमाणु की तारीख़ २३ फरवरी कर दी। क्रिअर्ज की एक दूसरी फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ परी ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी। पद्मावत की रिलीज़ डेट में बदलाव के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में जैसे भूचाल आ गया। एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें बदली जाने की खबरें आने लगी। इस बदलाव के चक्कर में परी, ऐयारी और सोनू के टीटू की स्वीटी के त्रिकोण में फंस गई।  अक्षय कुमार के द्वारा पैडमैन की तारीख़ ९ फरवरी करने पर प्रेरणा ने परी की रिलीज़ ९ फरवरी के बजाय सीधे २ मार्च कर दी। अब इससे हुआ क्या कि एक ही निर्माता क्रिअर्ज की परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और परी २३ फरवरी और २ मार्च के दो लगातार हफ्ते में आ गई। परमाणु की रिलीज़ की तारीखों में एक के बाद एक इतने बदलाव से जॉन अब्राहम परेशान हो गए। पहली बात तो यह है कि वह कतई नहीं चाहते थे कि परमाणु की रिलीज़ की मूल तारीख़ ८ दिसम्बर में कोई बदलाव हो।  लेकिन, अब तो उनकी महत्वकांक्षी फिल्म को पिंगपोंग की गेंद बना दिया गया है। इसलिए, झल्लाए जॉन अब्राहम ने यह फैसला लिया है कि उनकी फिल्म परमाणु अब २ मार्च को ही रिलीज़ होगी, चाहे उनकी फिल्म का टकराव कोप्रोडूसर प्रेरणा अरोरा की फिल्म परी से ही क्यों न हो ? एक दिलचस्प बात यह कि पैडमैन और पद्मावत की तरह पारी और परमाणु में भी अंग्रेजी पहले तीन अक्षर सलमान है। 


No comments: