Showing posts with label Anushka Shetty. Show all posts
Showing posts with label Anushka Shetty. Show all posts

Friday, 6 March 2020

Anushka Shetty की फिल्म निशब्दम का हिंदी ट्रेलर


Wednesday, 18 September 2019

पांच भाषाओं में 'निशब्दम' Anushka Shetty


हेमंत मधुकर की हॉरर थ्रिलर फिल्म निशब्दम यानि साइलेंस की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं है।  लेकिन, इस फिल्म के पोस्टर पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और इंग्लिश मे रिलीज़ हुए हैं।  निशब्दम, अंग्रेजी में साइलेंट टाइटल के साथ, इन्ही पांच भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी।  दिलचस्प बात यह है कि पांच भाषाओं में बोलती इस फिल्म की नायिका साक्षी एक गूंगी- बहरी पेंटर है।  इस भूमिका को बाहुबली की राजकुमारी अवंतिका अनुष्का शेट्टी कर रही हैं।

लेडी सुपरस्टार अनुष्का !
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार से मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों की अवंतिका से हुआ था।  हालाँकि, उनकी तेलुगु भाषा की कई फ़िल्में, टीवी के दर्शक हिंदी में डब संस्करण में देख चुके हैं।  बाहुबली जैसी बड़ी सफलता का बावजूद, २०१८ में उनकी सिर्फ एक फिल्म बागमती ही थी।  यह फिल्म भी एक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म थी।  फिल्म में अनुष्का दोहरी भूमिका में थी तथा उनकी इस भूमिका के लिए सराहना भी हुई। अनुष्का की दो फ़िल्में अरुंधति और नागवल्लि भी हॉरर फ़िल्में थी।

क्रॉसओवर निशब्दम
अनुष्का शेट्टी की हॉरर थ्रिलर फिल्म निशब्दम एक क्रॉसओवर फिल्म है।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि सीएटल अमेरिका है।  फिल्म में भारतीय एक्टर माधवन, अंजलि पांडेय और सुब्बराजु के अलावा बाकी ज़्यादातर एक्टर हॉलीवुड से हैं।  फिल्म के निर्देशक हेमंत मधुकर हॉरर फ़िल्में बनाने में माहिर है। उन्होंने, इस फिल्म से पहले दो हिंदी फ़िल्में अ फ्लैट और मुंबई १२५ किलोमीटर ३डी थी।  यह दोनों ही फ़िल्में हॉरर जॉनर की फ़िल्में थी। अलबत्ता, उनकी इकलौती रिलीज़ तेलुगु फिल्म एक एक्शन रोमांस फिल्म थी।

गूंगी चित्रकार अनुष्का शेट्टी
फिल्म निशब्दम में अनुष्का शेट्टी ने गूंगी चित्रकार साक्षी की भूमिका की है। इस भूमिका के लिए उन्होंने साइन लैंग्वेज यानि संकेत भाषा सीखी है।  इस फिल्म में उनका सामना हॉलीवुड की रिजर्वायर डॉग्स, किल बिल, द हेटफुल हेट के वरिष्ठ एक्टर माइकल मैडसन से हो रहा है। इस फिल्म के अलावा, अनुष्का शेट्टी २ अक्टूबर को, चिरंजीवी की पीरियड ड्रामा तेलुगु फिल्म सयेरा नरसिम्हा रेड्डी में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नज़र आएंगी।  

Tuesday, 4 June 2019

Anushka Shetty को Manirathanm की फिल्म


तमिल लेखक कल्कि कृष्णामूर्ति की, १९५१- १९५४ के बीच लिखी गई सीरीज पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) को  २४०० पृष्ठों के ५ वॉल्यूम के उपन्यास के तौर पर प्रकाशित किया गया था।

चोल वंश के राजा राजराजा चोल के शासन पर आधारित इस उपन्यास पर फिल्म बनाने की कोशिश दो बार की गई।

पहली बार, २०१२ में एमजी रामचंद्रन (MG Ramchandran) के साथ फिल्म पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) शुरू की गई। लेकिन, बाद में बिना कोई कारण बताये फिल्म बंद कर दी गई 

इसके बाद, मणिरत्नम (Mani Ratanm) ने ही, २०१५ में फिल्म बनाने का ऐलान किया। लेकिन, फिल्म बनने के आड़े आया इसका भारी-भरकम बजट।

अब मणिरत्नम ने पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvanबनाने की दूसरी कोशिश शुरू कर दी है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित देश की कई दूसरी भाषाओं में बनाई जायेगी। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म में दक्षिण के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी होंगे।

Ponniyin Selvan में दक्षिण के विक्रम (Vikram), जयम रवि (Jayam Ravi), कार्तिक शिवकुमार (Karthik Sivakumar), मोहन बाबु (Mohan Babu) और कीर्ति सुरेश (Keerthi Suresh) के साथ बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को शामिल किया गया है।

अब खबर है कि बाहुबली की देवसेना एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को भी  फिल्म की एक अहम भूमिका प्रस्तावित की गई है। अभी अनुष्का ने इस भूमिका को मंज़ूरी नहीं दी है। लेकिन, अगर उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली तो हिंदी दर्शक पहली बार अनुष्का शेट्टी को मूल हिंदी में बनाई गई किसी फिल्म में देख सकेंगे।  

Monday, 17 December 2018

प्रभाष की फिल्म में अनुष्का शेट्टी भी


बाहुबली सीरीज के बाहुबली अभिनेता प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो के आने की आहट सुनाई देने लगी है। इस फिल्म का एक लम्बा और धुआंधार एक्शन वाला सीक्वेंस दुबई में शूट हुआ था।निर्देशक सुजीत रेड्डी की यह फिल्म २६ अप्रैल को, तेलुगु और हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।

इस फिल्म से, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है । वह फिल्म में प्रभाष की नायिका होंगी । इस फिल्म में नील नितिन मुकेश विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे । यह तेलुगु फिल्मों में 


नील का डेब्यू होगा।प्रभाष की सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली २ भी २८ अप्रैल २०१७ को रिलीज़ हुई थी।

इसके साथ ही, बाहुबली की बाहुबली और देवसेना जोड़ी प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की फिल्म का ऐलान भी हो गया है।  राधा कृष्ण कुमार की एक अनाम फिल्म, साहो की शूटिंग ख़त्म होने के बाद शुरू हो जाएगी। प्रभाष २०वी फिल्म होने के कारण इस फिल्म का वर्किंग टाइटल प्रभाष २० रखा गया है। 


प्रभाष की अखिल भारतीय लोकप्रियता को देखते हुए, यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जाएगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं।

लेकिन, अनुष्का शेट्टी को फिल्म की एक अहम् भूमिका में लिया जाएगा। उनकी भूमिका, फिल्म के फ्लैशबैक में होगी। इस फिल्म में, पुरानी तेलुगु फिल्मों के अभिनेता कृष्णम राजू की भूमिका भी केंद्रीय है।

शाहरुख़ की जीरो के साथ फवाद की मौला जट्ट - क्लिक करें 

Friday, 19 January 2018

क्या पद्मावत की पद्मावती नुकसान करेगी भागमती का ?

हिंदी बेल्ट हो या भारत का दक्षिणी हिस्सा, इस गणतंत्र दिवस वीकेंड पर फिल्म प्रेमियों की साँसे रुकी हुई होंगी। पद्मावती के पद्मवत बन कर, भारत के पहले सुपरहीरो पैडमैन के सामने आ जाने के बाद हिंदी बेल्ट में मुक़ाबला  काफी दिलचस्प हो गया था।  थिएटरों की मारामारी चरम पर थी।  अभी स्क्रीन का नंबर गेम चल रह है।  कौन कितनी स्क्रीन हड़प पाता है- सिंगल स्क्रीन थिएटरों में और मल्टीप्लेक्सों में ! इसमें कोई शक नहीं कि  अपने निर्माण की शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रही पद्मावती के हाथ थिएटरों की लड़ाई लगी है।  अब देखा जाना होगा कि कौन सी फिल्म कितना ग्रॉस करती है।  बॉक्स ऑफिस पर कितने वीकेंड निकाल ले जाती है।  संभव है कि पैडमैन से काफी आगे निकल जाए पद्मावत।  लेकिन, क्या पैडमैन के बजट के तीन गुने ज़्यादा बजट से बनी पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर इतना ग्रॉस कर पाएगी कि अपने प्रदर्शकों-वितरकों के लिए घाटे का सौदा न  साबित हो।  क्योंकि, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, आदि जैसे राज्यो में इस फिल्म के खिलाफ कर्णी सेना और राजपूतों के गुस्से के सैलाब को  झेलना ही होगा।  अलबत्ता, पद्मावत को ऐसा गुस्सा दक्षिण में नहीं मिलेगा।  पद्मावत ने तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो कर दक्षिण के दर्शकों को उत्तर भारत की कहानी सुनाने की कोशिश की है।  दक्षिण की तकनीकी रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन विधा का फायदा उठाने के लिए पद्मावत थ्री डी आईमैक्स में भी रिलीज़ की जा रही है।  क्या इतने सब प्रयासों के बावजूद दक्षिण का दर्शक पद्मावत की पद्मावती को देखने आएगा ? यह सवाल इस लिए भी माकूल है कि २६ जनवरी से  दक्षिण की बेहद पॉपुलर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का  शेट्टी की नायिका प्रधान फिल्म भागमती भी रिलीज़ हो रही है।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म को देखने के लिए दक्षिण का दर्शक बेताब भी है।  इस प्रकार से दक्षिण में भागमती और पद्मावत मुकाबला दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्म  नायिकाओं का मुक़ाबला भी बन गया है।  २६ जनवरी से अनुष्का  शेट्टी के मुक़ाबले दीपिका 'पद्मवति पादुकोण होंगी।  दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों अभिनेत्रियां यानि दीपिका पादुकोण और अनुष्का शेट्टी मंगलोर से हैं।  दोनों ही थर्टी प्लस की है। दीपिका पादुकोण के फिल्म करियर की शुरुआत २००६ में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुई थी।   अनुष्का शेट्टी की पहली फिल्म तेलुगु भाषा में सुपर २००५ में रिलीज़ हुई थी।  इस तुलना में, जो ख़ास बात है, वह यह है कि दीपिका पादुकोण की दक्षिण  की भाषाओँ वाली फ़िल्में कन्नड़ ऐश्वर्या  और तमिल कोचदैइय्यान असफल हुई हैं।  क्या डब पद्मावत उन्हें दक्षिण में हिट बनाएगी ?


२०१७ की हॉलीवुड टॉप ग्रॉसर्स 5 फिल्मों में सोनी की२ फ़िल्में- पढ़ने के लिए क्लिक करें