Tuesday 4 June 2019

Anushka Shetty को Manirathanm की फिल्म


तमिल लेखक कल्कि कृष्णामूर्ति की, १९५१- १९५४ के बीच लिखी गई सीरीज पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) को  २४०० पृष्ठों के ५ वॉल्यूम के उपन्यास के तौर पर प्रकाशित किया गया था।

चोल वंश के राजा राजराजा चोल के शासन पर आधारित इस उपन्यास पर फिल्म बनाने की कोशिश दो बार की गई।

पहली बार, २०१२ में एमजी रामचंद्रन (MG Ramchandran) के साथ फिल्म पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) शुरू की गई। लेकिन, बाद में बिना कोई कारण बताये फिल्म बंद कर दी गई 

इसके बाद, मणिरत्नम (Mani Ratanm) ने ही, २०१५ में फिल्म बनाने का ऐलान किया। लेकिन, फिल्म बनने के आड़े आया इसका भारी-भरकम बजट।

अब मणिरत्नम ने पोंनियिन सेल्वन (Ponniyin Selvanबनाने की दूसरी कोशिश शुरू कर दी है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित देश की कई दूसरी भाषाओं में बनाई जायेगी। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म में दक्षिण के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी होंगे।

Ponniyin Selvan में दक्षिण के विक्रम (Vikram), जयम रवि (Jayam Ravi), कार्तिक शिवकुमार (Karthik Sivakumar), मोहन बाबु (Mohan Babu) और कीर्ति सुरेश (Keerthi Suresh) के साथ बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को शामिल किया गया है।

अब खबर है कि बाहुबली की देवसेना एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को भी  फिल्म की एक अहम भूमिका प्रस्तावित की गई है। अभी अनुष्का ने इस भूमिका को मंज़ूरी नहीं दी है। लेकिन, अगर उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली तो हिंदी दर्शक पहली बार अनुष्का शेट्टी को मूल हिंदी में बनाई गई किसी फिल्म में देख सकेंगे।  

No comments: