निर्माता जॉन
अब्राहम की फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण की रिलीज़ की तारीख़ तीसरी बार बदल दी
गई है। इस बार भी परमाणु को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती/पद्मावत का शिकार होना पडा है। परमाणु को मूल रूप में ८ दिसम्बर २०१७ को रिलीज़ होना था। लेकिन, इससे एक हफ्ता
पहले यानि १ दिसम्बर को दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की पद्मावती
रिलीज़ हो रही थी। इस फिल्म को विवादों में घिरने के कारण, भारी पब्लिसिटी मिल रही थी। ऐसे में पद्मावती को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलना स्वाभाविक था। इसका ज़्यादा नुकसान जॉन अब्राहम की पोखरण में परमाणु बम विस्फोट की कहानी पर फिल्म को होना ही था। उस समय परमाणु के साथ फुकरे रिटर्न्स भी रिलीज़ हो रही थी। इसे देख कर जॉन
अब्राहम ने अपनी फिल्म परमाणु की रिलीज़ अगली किसी तारीख़ तक टालने का निर्णय लिया। जॉन अब्राहम और फिल्म की सह निर्माता क्रिअर्ज ने इस फिल्म को जनवरी के आखिर में
रिलीज़ करने का विचार बनाया था। लेकिन, इसी बीच खबर आई कि पद्मावती अब पद्मावत बन गई है और बदले लिंग के साथ २५ जनवरी को रिलीज़ होगी। इस तरह से २५ जनवरी को दो बड़ी पॉपुलर फिल्मों का
टकराव होने जा रहा था। लेकिन, इस टकराव की तपिश परमाणु भी झेलती। इसलिये, परमाणु
की रिलीज़ की तारीख़ २३ फरवरी कर दी गई। लेकिन, अब फिर बुरा फसा था परमाणु ! २३ फरवरी को रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म कॉमेडी हिचकी और एक दूसरी कॉमेडी फिल्म बूम बूम इन न्यू यॉर्क रिलीज़ हो रही थी। बूम बूम इन न्यू यॉर्क में दिलजीत दोसांझ के साथ सोनाक्षी सिन्हा का मुख्य किरदार है। इस प्रकार से परमाणु को अब फिर त्रिकोण टकराव का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा, पद्मावत के कारण कुछ दूसरी फिल्मों
की तारीखों में भी बदलाव हो रहा था। अनुष्का शर्मा की फिल्म परी को एक हफ्ता पहले
यानि होली वीकेंड पर २ मार्च को रिलीज़ करने का फैसला कर लिया गया। ऐसे में परमाणु
द स्टोरी ऑफ़ पोखरण की रिलीज़ के बाद अगले ही हफ्ते परी रिलीज़ होती। एक निर्माता
कंपनी की दो फिल्मों का एक के बाद एक रिलीज़ होना ठीक नहीं समझा जाता। इसलिए,
क्रिअर्ज ने, क्लीन स्लेट की अनुष्का शर्मा के ऐलान का सम्मान करते हुए, परमाणु को
अगली तारिख तक के लिए टालना ठीक समझा। अब सवाल यह है कि जॉन अब्राहम के परमाणु बम
का रहस्य कब फटेगा ? कब रिलीज़ होगी परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ? क्योंकि, अप्रैल तक
तो लगातार बहुचर्चित फिल्मों की रिलीज़ की तैयारी चल रही है।
क्या आपने पढ़ी संघमित्रा की कहानी ? लिंक देखिये- भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 13 January 2018
पद्मावती के पद्मावत बनने का शिकार हुई परमाणु !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment