आज के दिन (१३ जनवरी को), बॉलीवुड के दो फ्लॉप एक्टरों का जन्म हुआ था। इन दोनों एक्टरों के जन्म के बीच दस सालों का फासला है, लेकिन अभिनय और करियर के लिहाज़ से यह दोनों जीरो के बिलकुल करीब हैं। अश्मित पटेल १९७८ को जन्मे थे। उनके कसीदे काढ़ने हो तो वह बहुत बड़े परिवार से हैं। उनके दादा जी रजनी पटेल बैरिस्टर और कांग्रेस से जुड़े राजनेता थे। उनकी बहन अमीषा पटेल ने कहो न प्यार है, ग़दर एक प्रेम कथा, हमराज, आदि सुपर हिट फ़िल्में दी हैं। लेकिन, बहन के कारण विक्रम भट्ट की फिल्म इंतहा से डेब्यू करने के बावजूद अश्मित जीरो हीरो साबित हुए। कोई ९ फिल्म करने के बावजूद अश्मित से फ्लॉप का टैग हट नहीं सका है। उनकी एक फिल्म निर्दोष १९ जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। दूसरे, दस साल छोटे एक्टर हैं अध्ययन सुमन। उनके पिता शेखर सुमन अपने बड़बोलेपन और स्टैंडप कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। शेखर में आम बिहारी की तरह सेंस ऑफ़ ह्यूमर खूब है। लेकिन, उनके १९८८ में जन्मे बेटे अध्ययन में न एक्टिंग सेंस है, न ह्यूमर है। अजय देवगन निर्देशित फिल्म हाल ए दिल से फिल्म डेब्यू किया। फिल्म फ्लॉप हुई। कंगना रनौत के साथ फिल्म राज़ : द मिस्ट्री कन्टीन्यूज जैसी हिट फिल्म मिली। पर यह दिमाग में चढ़ गई। खुद को बड़ा एक्टर समझ कर कंगना से लस गए। प्रोफेशनल कंगना ने झटक दिया। अब लगे रोने धोने। फिलहाल, आधा दर्जन फ्लॉप फिल्म देने के बाद २०१५ से चुप बैठे हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि समान जन्मदिन वाले इन एक्टरों ने एक एक हिट फिल्म में ज़रूर अभिनय किया है। दोनों फ्लॉप एक्टरों को जन्मदिन पर बधाइयां।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 13 January 2018
फ्लॉप फिल्मों के अध्ययन और अश्मित पटेल
Labels:
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment