Tuesday, 2 February 2016

जब जिम्मी शेरगिल बने हलवाई

हिंदी और पंजाबी फिल्मों में तरह तरह के किरदार कर चुके अभिनेता जिमी शेरगिल अब हलवाई बन गए हैं।  उनका यह हलवाई किरदार रियल में होगा, लेकिन रील के लिए।  वह कलर्स चैनल के लिए एक शो कर रहे हैं मिशन सपने सीजन २।  इस शो में सलेबिर्टी का आम आदमी का चेहरा देखने को मिलता है। जिमी इस शो में हरियाणा के मुक्केबाज़ रिशु की मदद के लिए हलवाई बने हैं।  रिशु को अपना परिवार चलाने के लिए घरेलु काम करना पड़ता है।  जिमी शेरगिल शो में रिशु का हाथ बंटा उसे आर्थिक मदद तो देंगे ही, उसकी दशा को लोगों के सामने भी ला पायेंगे।  इस एपिसोड की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है।  जब चंडीगढ़ में लोगों ने यह सुना कि उनकी पंजाबी फिल्मों का खूबसूरत एक्टर सड़क पर खडा हो कर हलवाई का काम कर रहा है तो वह बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए।  इस प्रकार से जिमी शेरगिल अपनी पॉपुलैरिटी के बल पर रिशु के लिए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धनराशी इकठ्ठा करने में कामयाब हो गए।  इस बारे में बात करते हुए जिमी शेरगिल ने कहा, "मिशन सपने की शूटिंग चकित करने वाली थी।  रिशु मेरे गाँव का ही है। इस बढ़िया शो के कारण में रिशु की मदद कर सका।  जिम्मी  शेरगिल की आने वाली फिल्मों में निशिकांत कामथ की फिल्म मदारी, राजेश पिल्लई की फिल्म ट्रैफिक, आनंद एल राज की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

No comments: