हिंदी और पंजाबी फिल्मों में तरह तरह के किरदार कर चुके अभिनेता जिमी शेरगिल अब हलवाई बन गए हैं। उनका यह हलवाई किरदार रियल में होगा, लेकिन रील के लिए। वह कलर्स चैनल के लिए एक शो कर रहे हैं मिशन सपने सीजन २। इस शो में सलेबिर्टी का आम आदमी का चेहरा देखने को मिलता है। जिमी इस शो में हरियाणा के मुक्केबाज़ रिशु की मदद के लिए हलवाई बने हैं। रिशु को अपना परिवार चलाने के लिए घरेलु काम करना पड़ता है। जिमी शेरगिल शो में रिशु का हाथ बंटा उसे आर्थिक मदद तो देंगे ही, उसकी दशा को लोगों के सामने भी ला पायेंगे। इस एपिसोड की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है। जब चंडीगढ़ में लोगों ने यह सुना कि उनकी पंजाबी फिल्मों का खूबसूरत एक्टर सड़क पर खडा हो कर हलवाई का काम कर रहा है तो वह बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए। इस प्रकार से जिमी शेरगिल अपनी पॉपुलैरिटी के बल पर रिशु के लिए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धनराशी इकठ्ठा करने में कामयाब हो गए। इस बारे में बात करते हुए जिमी शेरगिल ने कहा, "मिशन सपने की शूटिंग चकित करने वाली थी। रिशु मेरे गाँव का ही है। इस बढ़िया शो के कारण में रिशु की मदद कर सका। जिम्मी शेरगिल की आने वाली फिल्मों में निशिकांत कामथ की फिल्म मदारी, राजेश पिल्लई की फिल्म ट्रैफिक, आनंद एल राज की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 2 February 2016
जब जिम्मी शेरगिल बने हलवाई
Labels:
Jimmy Shergil,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment