Saturday 13 February 2016

बेहद खतरनाक है सिले मुंह वाला डेडपूल

स्पेशल  फ़ोर्स के लिए काम करने वाले वेड विल्सन के कैंसर का इलाज़ करने के लिए उस पर प्रयोग किया जाता है।  इसके फलस्वरूप उसके उपचार-शक्ति बढ़ जाती है।  लेकिन, उसकी खाल विकृत हो जाती है।  दिमाग अस्थिर हो जाता है।  उसमे रहस्यमय और उलझने वाला सेंस ऑफ़ ह्यूमर पैदा हो जाता है।  इतनी शक्तियों और नई पहचान के साथ वेड विल्सन  निकल पड़ता है उस व्यक्ति को ढूंढने जिसने उसकी ज़िन्दगी नष्ट कर दी।  इसके साथ ही डेडपूल का जन्म होता है। वेड विल्सन की यह कहानी डायरेक्टर टिम मिलर की फिल्म डेडपूल की है।  डेडपूल मार्वल कॉमिक्स का एक करैक्टर है।  फिल्म दर्शकों ने इस करैक्टर को पहली बार ट्वेंटीथ सेंचुरी फॉक्स की फिल्म वॉल्वरिन: ओरिजिंस (२००९) में देखा था।  लेकिन इस फिल्म में डेडपूल के कैंसर, कॉस्ट्यूम और सिले मुंह के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था।  इस लिहाज़ से टिम की फिल्म में डेडपूल से दर्शकों का पहला परिचय होगा।  डेडपूल की भूमिका रयान रेनॉल्ड्स ही कर रहे हैं।  वह इस फिल्म के प्रोडूसरों में भी है । वह इस करैक्टर पर २००५ से काम कर रहे हैं।  वेड के शारीरिक विशेषतायें काफी कुछ डेडपूल जैसी हैं।  ख़ास बात यह भी है कि डेडपूल और रेनॉल्ड्स दोनों ही कनाडियन  हैं। इनके नाम तीन हिस्सों में हैं - वेड विंस्टन विल्सन और रयान रॉडनी रेनॉल्ड्स। डेडपूल एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों में आठवी है।  यह रेनॉल्ड्स की पांचवी कॉमिक बुक फिल्म है।  वह इससे पहले मार्वल की फिल्म ब्लेड: ट्रिनिटी ( २२०४) में हनीबल,  एक्स-मेन ओरिजिंस: वॉल्वरिन (२००९)  में वेड विल्सन, डीसी कॉमिक्स  फिल्म ग्रीन लैंटर्न (२०११) में हाल जॉर्डन और डार्क हॉर्सेज आर० आई० पी० डी० में निक वॉकर का किरदार कर चुके हैं।  कॉमिक्स में डेडपूल विखंडन  की दिमागी बीमारी से ग्रस्त है तथा कई बार खुद से बात करने लगता है।  १२ फरवरी को रिलीज़ इस फिल्म में दर्शक ने स्टेन ली को एक स्ट्रिप क्लब के डीजे और रॉब लिेफेल्ड टैटू पार्लर के ग्राहक के कैमिया में देखा होगा।  फिल्म में वेड की गर्लफ्रेंड का किरदार मोरेना बकरिन, वेड के दोस्त वैसेल का किरदार टी जे मिलर, फ्रांसिस का किरदार एड स्क्रैन और म्युटेंट एंजेल डस्ट  जीना करानो ने किया है।   

No comments: