खबर है कि पाकिस्तानी सिंगर गुलाम अली 'घर वापसी' करेंगे। किसी सेक्युलर और कम्युनल को चौंकने की ज़रुरत नहीं। गुलाम अली पाकिस्तान से हिंदुस्तान नहीं आ रहे कि घर वापसी हो। यह सुहैब इल्यासी की आगामी फिल्म का टाइटल है। इस फिल्म के लिए पिछले दिनों गुलाम अली ने चुपके चुपके शूटिंग की और गीत की और एक गीत की रिकॉर्डिंग भी । यह एक देशभक्ति से भरा गीत है, जिसके बोल कुछ यो हैं- अपनी मिटटी की खुशबू हैं रागों में यह बसी है...चूमेंगे इसको शान से हमको तो प्यारा है यह वतन अपनी जान से। घर वापसी में अलोक नाथ, फरीदा जलाल, रीमा लागू, दीपक तिजोरी और ज़रीना वहाब भी अभिनय कर रहे हैं।
शिवसेना या महाराष्ट्र नव निर्माण सेना चाहे जितना ज़ोर लगा दे, पाकिस्तान से दोयम दर्ज़े के टैलेंट का आना ज़ारी है। गुलाम अली तो खैर एक छोटी भूमिका में हैं। सुहैब ने निश्चित तौर पर उन्हें उनके साथ जुड़े विवादों का फायदा उठाने के मक़सद से फिल्म में लिया होगा। सुहैब की आदत विवादों से फायदा उठाने की रही है। यह देखने वाली बात होगी कि सुहैब इल्यासी की बुजुर्ग कलाकारों वाली फिल्म केवल गुलाम अली के आकर्षण के कारण कितनी बड़ी हिट होती है ?
मिश्रित रक्त वाली अभिनेत्रियां
लेकिन जहाँ तक बॉलीवुड की बात है, हिंदी फ़िल्में अब पाकिस्तानी और मिश्रित रक्त वाले एक्टर्स का जमावड़ा बन गई है। विदेशी कलाकारों की भरमार हो रही है। अब हर दूसरी फिल्म में कोई पाकिस्तानी, ईरानी या मिश्रित रक्त वाला या विदेशी एक्टर नज़र आता है। अभी २२ जनवरी को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के साथ एकता कपूर के बैनर की फिल्म क्या कूल हैं हम ३ रिलीज़ हुई थी। इस पोर्न फिल्मों के दो एक्टरों की कहानी में मेरी ली और संस्कार की भूमिका में बड़ी छातियों वाली राजस्थान से कैथोलिक क्रिस्चियन और पंजाबी रक्त वाली अभिनेत्री गिज़ेल ठकराल केवल अपनी छातियों के कारण ही सीटियां पाती हैं। बॉलीवुड गिज़ेल की छातियों पर लट्टू नज़र आता है। क्योंकि, वह अगले ही हफ्ते यानि २९ जनवरी को एक दूसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीज़ादे' में तितली बूबना के किरदार में नज़र आती हैं। कोई शक नहीं अगर उन्हें एडल्ट फिल्मों में स्थाई तौर पर देखा जाने लगे। क्या कूल हैं हम ३ की नायिका मंदना करीमी ईरान में जन्मी भारतीय मुस्लमान पिता और ईरानी माँ की संतान हैं। वह भाग जॉनी और मैं और चार्ल्स जैसी फ़िल्में भी कर चुकी हैं। क्या कूल हैं हम ३ में साक्षी का किरदार करने वाली क्लॉडिया सिएस्ला पोलिश-जर्मन मॉडल हैं। वह कई भारतीय उत्पादों की मॉडल बनने के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी ७८६ और देसी कट्टे जैसी हिंदी फ़िल्में भी कर चुकी हैं।
बॉलीवुड की सेक्स कॉमेडी या इरोटिक कॉमेडी या एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की एक्टर्स के रूप में सनी लियॉन स्थापित हो गई हैं। वह कनाडियन बोर्न पोर्न फिल्म स्टार हैं। वह लगभग एक दर्जन हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वह मस्तीज़ादे के बाद वन नाईट स्टैंड और बेईमान लव में भी नज़र अाएंगी। एक चैनल के इंटरव्यू के बाद हिंदुस्तानी फिल्म दर्शकों में उनके प्रति सहानुभूति लहर है। इसका नतीज़ा मस्तीज़ादे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखा जा सकेगा ।
विदेश से आई मिश्रित रक्त वाली अभिनेत्रियों में लिसा रे भी हैं। लिसा रे हिंदी फिल्म इश्क़ फॉरएवर से वापसी कर आ रही हैं। टोरंटो कनाडा में जन्मी लिसा के पिता बंगाली हिन्दू है और माँ पोलिश हैं। लिसा ने विक्रम भट्ट की फिल्म कसूर से २००१ में डेब्यू किया था। तेरे बिन लादेन डेड ऑर अलाइव में जूनियर का किरदार करने वाली मिया उदेया कनाडा से हैं। उन्हें उनके पिता के बारे में मालूम नहीं, लेकिन उनकी माँ फ्रेंच कनाडियन हैं। वह किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल बनने के बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में छोटे रोल और रियलिटी शोज मिलने लगे। फिल्म रॉकी हैंडसम में जॉन अब्राहम के साथ एना का किरदार कर रही ब्राज़ीलियाई मॉडल नतालिया कौर की पुर्तगाली हैं और पिता पुर्तगाल और भारतीय रक्त का मिश्रण हैं । आयशा, रास्कल्स, क्वीन और द शौक़ीनस में अभिनय चुकी लिसा हेडन चेन्नई में जन्मी है। वह ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ी। उनके पिता भारतीय हैं और माँ ऑस्ट्रेलियाई। संता बंता, हाउसफूल ३ और बादशाहो उनकी आगामी कुछ फ़िल्में हैं।
विदेशी चेहरों से हाउसफुल
साजिद खान की शुरू हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म हाउसफुल ३ विदेशी एक्ट्रेसों के बॉलीवुड में जमावड़े का ख़ास उदहारण है। इस फिल्म के तीन नायकों अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ जैक्विलिन फर्नांडीज, नर्गिस फाखरी, लिसा हेडन और एली एवरम के रोमांटिक किरदार हैं। मिकी वायरस और किस किस को प्यार करू में मुख्य भूमिका कर चुकी एली एवरम जून में रिलीज़ हो रही फिल्म हाउसफुल ३' में ख़ास भूमिका में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका श्रीलंकाई एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नेंडीज, अभिषेक बच्चन की नायिका अमेरिका से आई पाकिस्तानी पिता और चेक माँ की माँ नर्गिस फाखरी है और रितेश देशमुख की नायिका ऑस्ट्रेलियाई लिसा हेडन हैं। एली एवरम स्वीडिश एक्ट्रेस हैं। जैक्विलिन, हाउसफुल ३ के अलावा ढिशूम, अ फ्लाइंग जट्ट और अक्कोर्डिंग टू मैथ्यू में भी अभिनय कर रही हैं। ढिशूम में नर्गिस फाखरी का कैमिया है। वह इस फिल्म के अलावा अज़हर, हेरा फेरी ३ और बैंजो में भी नज़र आएँगी। कुछ अन्य विदेशी एक्ट्रेस में कैटरीना कैफ बॉलीवुड में सबसे सफल एक्ट्रेस हैं। उनकी आगामी फिल्मों में फितूर, जग्गा जासूस और बार बार देखो उल्लेखनीय हैं। ब्रितानी फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन बॉलीवुड के अलावा दक्षिण की फिल्मों में भी सफल हैं। हालाँकि, उनका फिल्म एक बेचारा था से डेब्यू असफल रहा था। लेकिन, सिंह इज़ ब्लिंग के बाद उनका सितारा बुलंद है। वह रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट के सीक्वल में नायिका हैं। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होगी।
पाकिस्तान से तो.....!
बॉलीवुड में पाकिस्तान के कलाकारों का आना हमेशा जारी रहता है। हालिया सालों में मीरा, इमरान अब्बास, हुमैमा मालिक, वीणा मलिक, आदि जैसे पाकिस्तानी कलाकार इक्का दुक्का फ़िल्में कर के पाकिस्तान घर वापसी कर चुके हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान से कथित टैलेंट के आने का सिलसिला जारी है। इस साल पाकिस्तान से कुछ नए चहरे आएंगे और कुछ पहले के एक्टर्स अगली फिल्मों में नज़र आएंगे।
सनम तेरी कसम- निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू की रोमांस फिल्म ' सनम तेरी कसम' से दो नए चेहरों का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। फिल्म के नायक हर्षवर्धन राणे कई तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म में उनकी नायिका पाकिस्तान के आहिस्ता आहिस्ता, निखार गए गुलाब सारे, जैसे टीवी सीरियलों की अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं। मावरा २४ साल की हैं। वह पिछले दिनों पाकिस्तान में सैफअली खान की फिल्म 'फैंटम' की रिलीज़ का विरोध करने वालों के खिलाफ ट्वीट करने के कारण सुर्ख़ियों में आई। खबर है कि दो अन्य बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी उन्हें साइन किया गया है।
दो फिल्मों में फव्वाद खान
कपूर एंड संस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया के साथ एक कपूर भाई अविनाश की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा वह करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अपने पाकिस्तानी साथी इमरान अब्बास नक़वी के साथ नज़र आएंगे।
रिदम के साथ अदील चौधरी
फवाद खान और अली ज़फर की सफलता के बाद पाकिस्तान की सनसनी अभिनेता अदील चौधरी बॉलीवुड में सनसनी बनना चाहते हैं। अदील भी अली ज़फर की तरह एक्टर सिंगर हैं। उनके पाकिस्तानी टीवी सीरियल कैसे तुमसे कहूँ को बड़ी सफलता मिली थी। इस सीरियल के बाद अदील ने पेप्सी के विज्ञापन से भारत के टेलीविज़न दर्शकों को अपना परिचय दिया। उनका एल्बम कोई चेहरा ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। उन्हें अपने हिट गीत मूव योर बॉडी के लिए एमटीवी अवार्ड मिला। इस एल्बम के वीडियो को शाहिद कपूर और विद्या बालन पर शूट किया गया था। शाहरुख़ खान के साथ एक के बाद तीन विज्ञापन करने के अदील लेखक-निर्देशक विवेक कुमार की म्यूजिकल रोमांस फिल्म 'रदम' से फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।
रईस शाहरुख़ खान के साथ माहिरा खान
फिल्म रईस में शाहरुख़ खान की पाकिस्तान सुंदरी माहिरा खान ने २०११ में सीरियल हमसफ़र से टेलीविज़न डेब्यू किया था। इसी साल वह शोएब मंसूर की फिल्म 'बोल' में आयेशा का किरदार में नज़ा आई। पिछले साल उनकी फिल्म बिन रोये रिलीज़ हुई थी। महिरा का बॉलीवुड डेब्यू राहुल ढोलकिया की गुजरात के एक डॉन पर फिल्म 'रईस' में खान की नायिका के बतौर हो रहा है।
कुछ दूसरे चेहरे
निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी मे पाकिस्तान की एक्ट्रेस मोमल शेख सेकंड लीड में नज़र आएंगी । पाकिस्तान टीवी के यह ज़िन्दगी है, मिरत उल उरूस, कुदरत और मुझे खुद पे यक़ीन है जैसे सीरियलों से मशहूर मोमल शेख ३५ साल की हैं और विवाहित हैं।
शिवसेना या महाराष्ट्र नव निर्माण सेना चाहे जितना ज़ोर लगा दे, पाकिस्तान से दोयम दर्ज़े के टैलेंट का आना ज़ारी है। गुलाम अली तो खैर एक छोटी भूमिका में हैं। सुहैब ने निश्चित तौर पर उन्हें उनके साथ जुड़े विवादों का फायदा उठाने के मक़सद से फिल्म में लिया होगा। सुहैब की आदत विवादों से फायदा उठाने की रही है। यह देखने वाली बात होगी कि सुहैब इल्यासी की बुजुर्ग कलाकारों वाली फिल्म केवल गुलाम अली के आकर्षण के कारण कितनी बड़ी हिट होती है ?
मिश्रित रक्त वाली अभिनेत्रियां
लेकिन जहाँ तक बॉलीवुड की बात है, हिंदी फ़िल्में अब पाकिस्तानी और मिश्रित रक्त वाले एक्टर्स का जमावड़ा बन गई है। विदेशी कलाकारों की भरमार हो रही है। अब हर दूसरी फिल्म में कोई पाकिस्तानी, ईरानी या मिश्रित रक्त वाला या विदेशी एक्टर नज़र आता है। अभी २२ जनवरी को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के साथ एकता कपूर के बैनर की फिल्म क्या कूल हैं हम ३ रिलीज़ हुई थी। इस पोर्न फिल्मों के दो एक्टरों की कहानी में मेरी ली और संस्कार की भूमिका में बड़ी छातियों वाली राजस्थान से कैथोलिक क्रिस्चियन और पंजाबी रक्त वाली अभिनेत्री गिज़ेल ठकराल केवल अपनी छातियों के कारण ही सीटियां पाती हैं। बॉलीवुड गिज़ेल की छातियों पर लट्टू नज़र आता है। क्योंकि, वह अगले ही हफ्ते यानि २९ जनवरी को एक दूसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीज़ादे' में तितली बूबना के किरदार में नज़र आती हैं। कोई शक नहीं अगर उन्हें एडल्ट फिल्मों में स्थाई तौर पर देखा जाने लगे। क्या कूल हैं हम ३ की नायिका मंदना करीमी ईरान में जन्मी भारतीय मुस्लमान पिता और ईरानी माँ की संतान हैं। वह भाग जॉनी और मैं और चार्ल्स जैसी फ़िल्में भी कर चुकी हैं। क्या कूल हैं हम ३ में साक्षी का किरदार करने वाली क्लॉडिया सिएस्ला पोलिश-जर्मन मॉडल हैं। वह कई भारतीय उत्पादों की मॉडल बनने के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी ७८६ और देसी कट्टे जैसी हिंदी फ़िल्में भी कर चुकी हैं।
बॉलीवुड की सेक्स कॉमेडी या इरोटिक कॉमेडी या एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की एक्टर्स के रूप में सनी लियॉन स्थापित हो गई हैं। वह कनाडियन बोर्न पोर्न फिल्म स्टार हैं। वह लगभग एक दर्जन हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। वह मस्तीज़ादे के बाद वन नाईट स्टैंड और बेईमान लव में भी नज़र अाएंगी। एक चैनल के इंटरव्यू के बाद हिंदुस्तानी फिल्म दर्शकों में उनके प्रति सहानुभूति लहर है। इसका नतीज़ा मस्तीज़ादे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखा जा सकेगा ।
विदेश से आई मिश्रित रक्त वाली अभिनेत्रियों में लिसा रे भी हैं। लिसा रे हिंदी फिल्म इश्क़ फॉरएवर से वापसी कर आ रही हैं। टोरंटो कनाडा में जन्मी लिसा के पिता बंगाली हिन्दू है और माँ पोलिश हैं। लिसा ने विक्रम भट्ट की फिल्म कसूर से २००१ में डेब्यू किया था। तेरे बिन लादेन डेड ऑर अलाइव में जूनियर का किरदार करने वाली मिया उदेया कनाडा से हैं। उन्हें उनके पिता के बारे में मालूम नहीं, लेकिन उनकी माँ फ्रेंच कनाडियन हैं। वह किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल बनने के बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में छोटे रोल और रियलिटी शोज मिलने लगे। फिल्म रॉकी हैंडसम में जॉन अब्राहम के साथ एना का किरदार कर रही ब्राज़ीलियाई मॉडल नतालिया कौर की पुर्तगाली हैं और पिता पुर्तगाल और भारतीय रक्त का मिश्रण हैं । आयशा, रास्कल्स, क्वीन और द शौक़ीनस में अभिनय चुकी लिसा हेडन चेन्नई में जन्मी है। वह ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ी। उनके पिता भारतीय हैं और माँ ऑस्ट्रेलियाई। संता बंता, हाउसफूल ३ और बादशाहो उनकी आगामी कुछ फ़िल्में हैं।
विदेशी चेहरों से हाउसफुल
साजिद खान की शुरू हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म हाउसफुल ३ विदेशी एक्ट्रेसों के बॉलीवुड में जमावड़े का ख़ास उदहारण है। इस फिल्म के तीन नायकों अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के साथ जैक्विलिन फर्नांडीज, नर्गिस फाखरी, लिसा हेडन और एली एवरम के रोमांटिक किरदार हैं। मिकी वायरस और किस किस को प्यार करू में मुख्य भूमिका कर चुकी एली एवरम जून में रिलीज़ हो रही फिल्म हाउसफुल ३' में ख़ास भूमिका में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका श्रीलंकाई एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नेंडीज, अभिषेक बच्चन की नायिका अमेरिका से आई पाकिस्तानी पिता और चेक माँ की माँ नर्गिस फाखरी है और रितेश देशमुख की नायिका ऑस्ट्रेलियाई लिसा हेडन हैं। एली एवरम स्वीडिश एक्ट्रेस हैं। जैक्विलिन, हाउसफुल ३ के अलावा ढिशूम, अ फ्लाइंग जट्ट और अक्कोर्डिंग टू मैथ्यू में भी अभिनय कर रही हैं। ढिशूम में नर्गिस फाखरी का कैमिया है। वह इस फिल्म के अलावा अज़हर, हेरा फेरी ३ और बैंजो में भी नज़र आएँगी। कुछ अन्य विदेशी एक्ट्रेस में कैटरीना कैफ बॉलीवुड में सबसे सफल एक्ट्रेस हैं। उनकी आगामी फिल्मों में फितूर, जग्गा जासूस और बार बार देखो उल्लेखनीय हैं। ब्रितानी फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन बॉलीवुड के अलावा दक्षिण की फिल्मों में भी सफल हैं। हालाँकि, उनका फिल्म एक बेचारा था से डेब्यू असफल रहा था। लेकिन, सिंह इज़ ब्लिंग के बाद उनका सितारा बुलंद है। वह रजनीकांत के साथ फिल्म रोबोट के सीक्वल में नायिका हैं। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होगी।
पाकिस्तान से तो.....!
बॉलीवुड में पाकिस्तान के कलाकारों का आना हमेशा जारी रहता है। हालिया सालों में मीरा, इमरान अब्बास, हुमैमा मालिक, वीणा मलिक, आदि जैसे पाकिस्तानी कलाकार इक्का दुक्का फ़िल्में कर के पाकिस्तान घर वापसी कर चुके हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान से कथित टैलेंट के आने का सिलसिला जारी है। इस साल पाकिस्तान से कुछ नए चहरे आएंगे और कुछ पहले के एक्टर्स अगली फिल्मों में नज़र आएंगे।
सनम तेरी कसम- निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू की रोमांस फिल्म ' सनम तेरी कसम' से दो नए चेहरों का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। फिल्म के नायक हर्षवर्धन राणे कई तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म में उनकी नायिका पाकिस्तान के आहिस्ता आहिस्ता, निखार गए गुलाब सारे, जैसे टीवी सीरियलों की अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं। मावरा २४ साल की हैं। वह पिछले दिनों पाकिस्तान में सैफअली खान की फिल्म 'फैंटम' की रिलीज़ का विरोध करने वालों के खिलाफ ट्वीट करने के कारण सुर्ख़ियों में आई। खबर है कि दो अन्य बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी उन्हें साइन किया गया है।
दो फिल्मों में फव्वाद खान
कपूर एंड संस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया के साथ एक कपूर भाई अविनाश की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के अलावा वह करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अपने पाकिस्तानी साथी इमरान अब्बास नक़वी के साथ नज़र आएंगे।
रिदम के साथ अदील चौधरी
फवाद खान और अली ज़फर की सफलता के बाद पाकिस्तान की सनसनी अभिनेता अदील चौधरी बॉलीवुड में सनसनी बनना चाहते हैं। अदील भी अली ज़फर की तरह एक्टर सिंगर हैं। उनके पाकिस्तानी टीवी सीरियल कैसे तुमसे कहूँ को बड़ी सफलता मिली थी। इस सीरियल के बाद अदील ने पेप्सी के विज्ञापन से भारत के टेलीविज़न दर्शकों को अपना परिचय दिया। उनका एल्बम कोई चेहरा ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। उन्हें अपने हिट गीत मूव योर बॉडी के लिए एमटीवी अवार्ड मिला। इस एल्बम के वीडियो को शाहिद कपूर और विद्या बालन पर शूट किया गया था। शाहरुख़ खान के साथ एक के बाद तीन विज्ञापन करने के अदील लेखक-निर्देशक विवेक कुमार की म्यूजिकल रोमांस फिल्म 'रदम' से फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।
रईस शाहरुख़ खान के साथ माहिरा खान
फिल्म रईस में शाहरुख़ खान की पाकिस्तान सुंदरी माहिरा खान ने २०११ में सीरियल हमसफ़र से टेलीविज़न डेब्यू किया था। इसी साल वह शोएब मंसूर की फिल्म 'बोल' में आयेशा का किरदार में नज़ा आई। पिछले साल उनकी फिल्म बिन रोये रिलीज़ हुई थी। महिरा का बॉलीवुड डेब्यू राहुल ढोलकिया की गुजरात के एक डॉन पर फिल्म 'रईस' में खान की नायिका के बतौर हो रहा है।
कुछ दूसरे चेहरे
निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी मे पाकिस्तान की एक्ट्रेस मोमल शेख सेकंड लीड में नज़र आएंगी । पाकिस्तान टीवी के यह ज़िन्दगी है, मिरत उल उरूस, कुदरत और मुझे खुद पे यक़ीन है जैसे सीरियलों से मशहूर मोमल शेख ३५ साल की हैं और विवाहित हैं।
No comments:
Post a Comment