अगर आप इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही हॉलीवुड की फिल्म 'डेडपूल' के दर्शक बनने जा रहे हैं तो फिल्म शुरुआत बिलकुल मत छोड़ियेगा। क्योकि, फिल्म के शुरुआत सीन में डेडपूल करैक्टर गोलियों की बरसात करता हुआ राजकपूर की १९५५ में रिलीज़ फिल्म 'श्री ४२०' का उन्ही पर फिल्माया गया गीत 'मेरा जूता हैं जापानी' गाता हुआ नज़र आएगा। कॉमेडी फिल्म डेडपूल का यह गीत फिल्म के मनोरंजन को बयान करने वाला है। हॉलीवुड की फिल्मों की नक़ल करने वाले बॉलीवुड की किसी फिल्म का गीत हॉलीवुड की फिल्म में बजाना नई बात नहीं है। इससे पहले भी कुछ हिंदी गीतों का उपयोग हॉलीवुड फिल्मों में किया जा चूका है। बज़ लुहरमन की फिल्म मुलान रूज़ (२००१) में उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माए गए चाइना गेट के गीत छम्मा छम्मा पर अभिनेत्री निकोल किडमैन थिरक रही थी। लुहरमन ने निकोलस केज की क्राइम वॉर फिल्म लार्ड ऑफ़ वॉर (२००५) में बॉम्बे के थीम सांग का उपयोग किया था। २००६ में रिलीज़ फिल्म इनसाइड मैन में ए आर रहमान का संगीतबद्ध फिल्म दिल से का छैयां छैयां गीत शामिल किया गया था। यह गीत फिल्म के नायक क्लाइव ओवेन के एकल संवादों के बात फिल्म की कास्टिंग की शुरुआत के साथ बजता है। फिल्म इटरनल सनशाइन ऑफ़ अ स्पॉटलेस माइंड (२००४) में मोहम्मद रफ़ी का फिल्म गाइड में गाया गीत 'मेरा मन तेरा प्यासा' का उपयोग किया गया था। डायरेक्टर साचा बैरन कोहेन की फिल्म द डिक्टेटर' (२०१२) में फिल्म बूम के गीत मुंडया तू बच के रहना को लिया गया है। इस गीत को रैप के बादशाह जे जेड ने अमेरिकन टच दिया। उमा थर्मन की फिल्म द एक्सीडेंटल हस्बैंड (२००८) में तमिल फिल्म तेनाली का स्वस्मे गीत उमा थर्मन और जेफ्फ्रे डीन मॉर्गन के रोमांस का दौरान पार्श्व में बजता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 11 February 2016
हॉलीवुड फिल्मों में बॉलीवुड गीत : मुलान रूज़ से डेडपूल तक
Labels:
Deadpool,
Hollywood,
फिल्म पुराण

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment