पिछले दिनों, ईरोस इंटरनेशनल ने रितेश देशमुख और नर्गिस फाखरी की जोड़ी को लेकर म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'बैंजो' का ऐलान किया था। इस फिल्म में रितेश के साथ नर्गिस की जोड़ी पहली बार बन रही है। आज इस फिल्म में रितेश देशमुख का बैंजो लुक जारी किया गया। इस चित्र में रितेश के सर पर लम्बे बाल नज़र आ रहे हैं। रितेश के यह लुक फिल्म में उनके म्यूजिशियन के किरदार के अनुरूप है। यह एक मराठी करैक्टर है। यह संगीतकार अपने सपनों को पूरा करने के लिए सात समंदर पार तक का सफर पूरा करता है। बैंजो का यह सफर पूरा करने में एक अमेरिकन डीजे मदद करता है। दोनों मिल कर एक बैंड बनाते हैं। इसके साथ ही इन दोनों का करियर छलांगे लगाने लगता है। निर्माता कृषका लुल्ला की फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 16 February 2016
रितेश देशमुख का 'बैंजो' लुक
Labels:
Riteish Deshmukh,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment