पाकिस्तानी बैंड 'जूनून' के सूफी गीत 'सैयोनी' की दिलो दिमाग पर छा जाने वाली धुन और इस गीत के म्यूजिक वीडियो में सलमान अहमद, नुसरत हुसैन और अली अजमत की त्रिमूर्ति आज भी आँखों के सामने घूम जाती है। इस तिकड़ी के एक सदस्य और बैंड जूनून के संस्थापक सलमान अहमद एक बार फिर हिंदुस्तान के संगीत प्रेमियों को मुग्ध करने आ रहे हैं। सलमान अहमद ने एक बॉलीवुड फिल्म रिदम् के दो गीतों का म्यूजिक दिया है। इसके अलावा वह इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में भी नज़र आएंगे। फिल्म के निर्देशक विवेक कुमार कहते हैं,"सैयो नी में दिमाग से मिट नहीं सकता। मैं जब सलमान अहमद के संपर्क में आया तो उन्हें मेरा विचार पसंद आया। मैं जो मेलोडी चाहता था, वह इस फिल्म के गीतों में है।" रिदम् एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। इस फिल्म में कनाडियन एक्टर अदील चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। वह म्यूजिक कंपोजर भी हैं। फिल्म के संगीत में भी उनका योगदान है। फिल्म की नायिका रिनिल रॉथ जर्मन हैं। वह कत्थक सहित नृत्य के लगभग सभी विधाओं में पारंगत हैं। बॉलीवुड फिल्म दर्शकों को सलमान अहमद की रिदम् का जूनून १९ फरवरी को महसूस करने का मौका मिलेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 6 February 2016
सलमान अहमद की 'रिदम् ' का जूनून
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment