कुछ समय पहले डिज्नी और लुकास फिल्म ने अधिकारिक तौर पर स्टार वार्स: एपिसोड ८ का प्रोडक्शन शुरू करने की सूचना ल्यूक स्काईवॉकर के एक वीडियो के ज़रिये दी थी। स्टूडियो ने इस बार यह सावधानी बरती थी कि फिल्म के सेट के ऊपर उड़ने वाले ड्रोन कैमरा की तोड़ ढूंढ ली थी। पिछली बार २०१४ में जब स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवकेंस की शूटिंग चल रही थी, तब ड्रोन कैमरा के ज़रिये फिल्म के सेट के फोटो और शूटिंग के दृश्य चुरा लिए गए थे। स्टार वार्स ८ का वर्किंग टाइटल स्पेस बेयर रखा गया है। लेकिन,कुछ लोगों को इस पर शक है। स्टार वार्स सीरीज की फिल्मों का वर्किंग टाइटल रखने की लम्बी परंपरा है। स्टार वार्स ६ : रिटर्न ऑफ़ द जेडई का वर्किंग टाइटल ब्लू हार्वेस्ट रखा गया था। बाद में इस टाइटल को फैमिली गय प्रेजेंट्स: ब्लू हार्वेस्ट के बतौर उपयोग किया गया। यह स्टार वार्स की एनिमेटेड ट्राइलॉजी शो की पहली कड़ी थी। द फ़ोर्स अवकेंस को भी नकली टाइटल अवको के साथ शूट किया गया था। स्पिन-ऑफ रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी को कोड नाम लूनक हैवी के साथ शूट किया जा रहा है। बहरहाल, स्टार वार्स: एपिसोड ८ को रयान जॉनसन ने लिखा है और निर्देशित कर रहे हैं। स्टार वार्स के आठवें एपिसोड में मार्क हैमिल, करी फिशर, एडम ड्राइवर, डेज़ी रिडली, जॉन बोयेगा, ऑस्कर इसाक, लुपिता न्योंग'ओ, डोमहनल ग्लीसन, अन्थोनी डेनियल्स, ग्वेंडोलिन क्रिस्टी और एंडी सर्किस को फिर देखा जा सकेगा। बेनिसिओ डेल टोरो, लौरा डेरन और केली मारी ट्रेन की नई भर्ती की गई है। एपिसोड ८ को १५ दिसम्बर २०१७ को देखा जा सकेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 27 February 2016
नकली टाइटल के साथ गुपचुप बनती फ़िल्में
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment