विडियो गेम्स सीरीज की फिल्मों से ३ जून २०१६ को एक नया नाम एंग्री बर्ड्स का भी जुड़ जायेगा। इस लोकप्रिय वीडियो गेम पर आधारित कंप्यूटर एनिमेटेड ३ डी फिल्म 'द एंग्री बर्ड्स मूवी (३डी) का निर्देशन, जॉन विट्टी की स्क्रिप्ट पर फरगल राइली और क्ले कैटिस की जोड़ी ने किया है। हिंदी और इंग्लिश में रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को देख कर दर्शक जान पाएंगे कि यह न उड़ सकने वाली चिड़ियाँ इतनी नाराज़ क्यों हैं ! वैसे फिल्म की कहानी एक टापू में न उड़ सकने वाली चिड़ियाओं पर केंद्रित है। जो अपने आप में बेहद खुश हैं। इस खुशियों से भरी दुनिया में चिड़चिड़ी रेड, तेज़ भागने वाली चक और अस्थिर-चित्त बॉम्ब इस दुनिया की लगती ही नहीं हैं। लेकिन, जब रहस्यपूर्ण हरे सुंवर पहुँचते हैं, तो उनके उद्देश्य को पता लगाने का जिम्मा रेड, चक और बॉम्ब ही उठाते हैं। इन एनिमेटेड किरदारों रेड, चक और बॉम्ब को आवाज़ वी आर द मिलर्स और हॉरिबल बॉसेस के जैसन सुडीकिस, फ्रोजेन के बाद जॉश गाड और दिस इज़ द एंड, ईस्टबाउंड और डाउन के डैनी मैकब्राइड ने क्रमशः दी है। बिल हैडर ने सुंवरों के राजा लियोनार्ड और पीटर डिंक्लेज ने माइटी ईगल किरदार को आवाज़ दी है। इस फिल्म को अमेरिका और फ़िनलैंड के सहयोग से बनाया गया है। देखिये फिल्म का ट्रेलर -
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 February 2016
यह 'बर्ड्स' इतनी 'एंग्री' क्यों हैं !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment