हॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज़ की तारीखे बदलने का सिलसिला बदस्तूर ज़ारी है। अभी पैरामाउंट पिक्चर्स ने अपनी फिल्म 'रिंग्स' की रिलीज़ की तारिख में फिर बदलाव किया है। स्टूडियो ने अपनी हॉरर फिल्म रिंग्स की रिलीज़ की तारीख १ अप्रैल से बढ़ा कर २८ अक्टूबर कर दी है। इसी तरह से रिचर्ड लिंकलेटर की कॉमेडी फिल्म एवरीबॉडी वांट्स सम भी अब १५ अप्रैल के बजाय १ अप्रैल को रिलीज़ होगी। निर्देशक ऍफ़ जेवियर गुटिेर्रिज की फिल्म रिंग्स हॉरर सीरीज २००२ की द रिंग और २००५ की फिल्म द रिंग टू का सीक्वल है। ज़ाहिर है कि ५० मिलियन डॉलर से बनी द रिंग टू के १६१.५ मिलियन डॉलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेने के बावजूद सीक्वल बनाने में काफी देर हुई। यह सीक्वल फिल्म २०१० में डेविड लूका द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने से बनाना शुरू हुआ। इसे त्रिआयामी बनाने की योजना थी। २०१४ में ज़ेवियर को निर्देशन की कमान सौंपी गई। फिल्म की शूटिंग 'रिंग्स टाइटल के साथ पिछले साल के शुरू में शुरू हो गई। इस समय फिल्म को १३ मार्च २०१५ को रिलीज़ करने की योजना थी। फिर इसे १३ नवंबर २०१५ कर दिया गया। रिलीज़ की तारिख १ अप्रैल २०१६ करने के बाद फिर बदल कर २८ अक्टूबर २०१६ हो गई। अब यह फिल्म हिन्दुस्तानी इरफ़ान खान की टॉम हैंक्स और फ़ेलिसिटी जोंस के साथ फिल्म इन्फर्नो और लायंसगेट की फिलहाल अनाम हॉरर फिल्म के सामने रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 24 February 2016
'इन्फर्नो' के सामने 'रिंग्स'
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment