Showing posts with label Diana Penty. Show all posts
Showing posts with label Diana Penty. Show all posts

Saturday, 2 November 2019

Deepika Padukone को रिप्लेस करने वाली Diana Penty


डायना पेंटी का हिंदी फिल्म डेब्यू एक साल पहले, इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार से हो जाता, अगर वह मॉडलिंग में व्यस्त न होती।  डायना के इंकार के बाद, रॉकस्टार में रणबीर कपूर की नायिका नरगिस फाखरी बना दी गई।  अब यह बात दूसरी है कि इम्तियाज़ अली के कारण ही डायना पेंटी को पहली हिंदी फिल्म कॉकटेल मिली।  इम्तियाज़ अली ने कॉकटेल के निर्देशक होमी अदजानिया से डायना की सिफारिश की थी।

होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में मीरा की भूमिका में डायना पेंटी को काफी पसंद किया गया।इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोण भी थी।  यह वही दीपिका पादुकोण थी, जिन्हे डायना पेंटी ने २००५ में मेबेलीन के विज्ञापन से बाहर कर दिया था।  सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की तिकड़ी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कॉकटेल को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म डायना की पहली सुपरहिट फिल्म भी थी।

इस पहली सफलता के बावजूद, डायना पेंटी की दूसरी हिंदी फिल्म के लिए उनके प्रशंसकों को चार साल तक इंतज़ार करना पड़ा।  डायना की दूसरी हिंदी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी भी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।  इस फिल्म में वह, अभय देओल, जिम्मी शेरगिल और अली फज़ल की इकलौती नायिका थी।  फिल्म हिट हुई।  डायना का फिल्म करियर धीमी रफ़्तार से चल निकला।


डायना की बॉम्बे सेंट्रल और हैप्पी फिर भाग जाएगी जैसी फ़िल्में असफल हो चुकी हैं। अपने सात साल लम्बे फिल्म करियर में छह फ़िल्में करने वाली डायना की तीन फ़िल्में कॉकटेल, हैप्पी भाग जाएगी और परमाणु  द स्टोरी ऑफ़ पोखरण हिट फिल्मों में शुमार है।

डायना पेंटी ने आज ३५वे साल में कदम रखा है।  उन्हें बधाइयाँ  मिल रही हैं। लेकिन, डायना के प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार है।  डायना पेंटी जल्द ही, कुणाल  देशमुख के निर्देशन में इंटेंस लव स्टोरी शिद्दत की शूटिंग शुरू करने जा रही है।  दो जोड़ों की इस जीवन यात्रा फिल्म में डायना पेंटी मोहित रैना के साथ जोड़ी बना रही हैं।  फिल्म की दूसरी जोड़ी राधिका मदान और सनी  कौशल की है।  यह फिल्म अगले साल के मध्य में प्रदर्शित होगी।   

Wednesday, 22 August 2018

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हैप्पी फिर भाग जाएगी !

Wednesday, 15 August 2018

हैप्पी होंगे मुद्दसर अज़ीज़ सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी बार !

कभी सुष्मिता सेन के साथ दूल्हा मिल गया (२०१०) जैसी फ्लॉप फिल्म बनाने वाले निर्देशक मुद्दस्सर अज़ीज़ आज हैप्पी हैप्पी हैं।

छह साल बाद, जब उन्होंने आनंद एल राज और कृषिका लुल्ला के लिए फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) का निर्देशन किया था तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दर्शक उनकी हैप्पी के भागने से इतने खुश हो जाएंगे।

दर्शकों ने नॉन स्टारकास्ट के साथ हैप्पी भाग जाएगी, ४६ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म बना दी थी।

ज़ाहिर है कि इस हिट फिल्म का सीक्वल बनना ही था।

दिलचस्प बात यह थी कि अब मुद्दस्सर अज़ीज़ को एक के बजाय दो दो हैप्पी मिल गई थी ।  पहली हैप्पी में हैप्पी का किरदार निभाने वाली डायना पेंटी के साथ, दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा भी आ गई हैं । दो हैप्पियों के इस संयोग से पहचान का संकट पैदा हो गया है ।

मुदस्सर इस बार, अपनी हैप्पी को चीन ले गए हैं ।

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर चुका है।  २४ अगस्त को इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलना सुनिश्चित है।

यह सफलता सोनाक्षी सिन्हा के स्टारडम की है।  सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में अपना हैप्पी  किरदार काफी हैप्पी तरीके से किया है।

इसलिए, मुदस्सर अज़ीज़ इस हैप्पी के साथ दूसरा मौक़ा छोड़ना नहीं चाहते।

खबर है कि मुदस्सर अज़ीज़ के पास दो स्क्रिप्ट तैयारी के करीब हैं। अब यह मुदस्सर को ही देखना है कि किस स्क्रिप्ट में सोनाक्षी सिन्हा फिट बैठेंगी।

जैसे ही, मुदस्सर अज़ीज़ की ऐसी स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी, वह सोनाक्षी सिन्हा के पास प्रस्ताव लेकर पहुँच जायेंगे।

सूत्र बताते हैं कि मुदस्सर अज़ीज़ की सोनाक्षी सिन्हा के साथ दूसरी फिल्म परवान चढ़ी तो इसकी शूटिंग २०१९ में शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो मुदस्सर अज़ीज़ की दोनों हॅप्पियाँ  २४ अगस्त से दर्शकों को लुभाने को तैयार हैं। 



मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी का पोस्टर रिलीज़ - क्लिक करें 

Friday, 10 August 2018

चिन चिन चू जाती हैप्पी फिर भाग जाएगी

Wednesday, 25 July 2018

इस बार हैप्पी फिर कहाँ भाग गई !

पिछली  बार हैप्पी भाग गई थी।  इस बार हैप्पी फिर भाग गई ! यह क्या हो रहा है ! इतना क्यों भाग रही है हैप्पी ?

मुदस्सर अज़ीज़ की, २०१६ में रिलीज़ फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में हैप्पी (डायना पेंटी), दमन सिंह बग्गा से  शादी की रात, अपने प्रेमी गुड्डू (अली ज़फर) के साथ निकल भागने का प्लान बनाती हैं।  उसे घर की खिड़की के ठीक नीचे खड़े फूलों भरे ट्रक पर कूदना है।  गलती से दूसरे ट्रक में कूद जाती हैं।  जिससे वह पाकिस्तान पहुँच जाती है। 

इस बार हैप्पी फिर भाग जाएगी।  चार मुख्य किरदार हैप्पी, बग्गा, गुड्डू और बिलाल, सीक्वल फिल्म में भी है। लेकिन, पिछली फिल्म से इस फिल्म में कुछ बड़े फर्क हैं। 



हैप्पी फिर भाग जाएगी में एक नहीं दो दो हैप्पी हैं।  दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा बनी हैं।



एक दूसरा किरदार अभिनेता जस्सी गिल का सरताज सिंह चीमा भी है। 


पिछली फिल्म में हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी।  इस फिल्म में हैप्पी चीन में होगी। 


हैप्पी के भागने की गड़बड़ में चीमा का भी रोल है। 


फिल्म में , अपारशक्ति खुराना, पियूष मिश्रा, दीपिका कक्कड़, आयुषी गुप्ता और मोमल शैख़ भी हैं। 


हैप्पी भाग जाएगी के दो साल बाद, २४ अगस्त को हैप्पी फिर भाग जाएगी रिलीज़ होगी ।

Saturday, 28 April 2018

मीरा से अम्बालिका और हैप्पी तक डायना पेंटी

पारसी पिता और क्रिस्चियन माँ की संतान डायना पेंटी अपने लुक से ठेठ हिंदुस्तानी नहीं, काफी मॉडर्न लगती है।

लेकिन, उन्होंने फिल्मों में जो भूमिकाये की हैं, वह ठेठ हिंदुस्तानी है।

"मुंबई की इस मॉडल ने अपने करियर की शुरुआत होमी अदजानिया की सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कॉकटेल (२०१२) से की थी। उस समय तक, सैफ और दीपिका की जोड़ी इम्तियाज़ अली की फिल्म लव आजकल (२००९) से हिट हो चुकी थी। कॉकटेल के दर्शक इन्ही दोनों की केमिस्ट्री का मज़ा लेने आये थे।"

लेकिन, बाज़ी मार ले गई डायना पेंटी। 

वह फिल्म में हिंदुस्तानी लिबास में रहने, ईश्वर की पूजा करने वाली मीरा का किरदार कर रही थी।  फिल्म हिट हुई।

हालाँकि, कॉकटेल दीपिका के ग्लैमर पर काफी केंद्रित थी।

मगर, सीधी सादी मीरा की भूमिका में डायना ने दर्शकों को प्रभावित किया था।

अजीब बात यह हुई कि पहली हिट फिल्म और अपनी अभिनयशीलता प्रभाव छोड़ने के बावजूद डायना पेंटी की दूसरी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी चार साल बाद यानि २०१६ में रिलीज़ हुई।

हैप्पी भाग जाएगी, डायना के किरदार हैप्पी पर केंद्रित कॉमेडी फिल्म थी। छोटे बजट की इस फिल्म को बड़ी सफलता हासिल हुई।

इस फिल्म के बाद, २०१७ में रिलीज़ फिल्म फरहान अख्तर के साथ डायना की फिल्म लखनऊ सेंट्रल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लखनऊ सेंट्रल में डायना ने एक एनजीओ वर्कर गायत्री कश्यप की भूमिका की थी। डायना के काम की प्रशंसा हुई।

फिर भी, डायना को नई फिल्मों की किल्लत होती रही।

मगर, अपनी पांच सालों में रिलीज़ तीन फिल्मों से डायना ने हिंदी फिल्म निर्माताओं का ध्यान खींच लिया था ।

हैप्पी भाग जायेगी के निर्माता आनंद एल राज ने अपनी हैप्पी यानि डायना पेंटी पर विश्वास कायम रखा । हैप्पी फिर भाग जायेगी में डायना पेंटी फिर हैप्पी की भूमिका में हैं ।

अलबत्ता, इस फिल्म में कहानी की मांग के अनुसार दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा के रूप में आ गई है ।

बताते चलें हैप्पी फिर भाग जाएगी से पहले, २५ मई को, डायना पेंटी, फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण में भारतीय सेना की कैप्टेन और जॉन अब्राहम की सहयोगी अम्बालिका की भूमिका में दर्शकों का परिचय अपनी जांबाजी से करा रही होंगी ।

बेशक, शुरूआती दौर में ही दो दो हिट फिल्मों के बावजूद बॉलीवुड द्वारा डायना को तरजीह नहीं देना, डायना के लिए निराशाजनक था ।

लेकिन, इस साल कसर पूरी हो सकती है ।

पहले, परमाणु और हैप्पी फिर भाग जायेगी के बाद डायना को बॉलीवुड अपनी फिल्मों में शामिल करने लगेगा । 


बॉलीवुड में हिट-फ्लॉप होता रहा है मज़दूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 5 January 2018

परफ्यूम ब्रांड BVLGARI की डायना पेंटी

डायना पेंटी ने २०१२ में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कॉकटेल से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म में मीरा के किरदार से डायना ने फिल्म के दर्शकों को प्रभावित किया था। पिछले साल रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल में डायना पेंटी के अभिनय की बड़ी प्रशंसा हुई थी। अब वह इटली की नामीगिरामी परफ्यूम ब्रांड BVLGARI के परफ्यूम Goldea- The Roman Night से जुड़ गई हैं।  डायना, जब रेड कारपेट पर चलती हैं तो उनका लुक चौंकाने वाला और लुभावना होता है।  वह अपनी सुगढ़ता से दर्शकों को आकर्षित करती हैं। यही कारण है कि इस परफ्यूम ब्रांड ने भारत में अपने ब्रांड को लांच करने के लिए डायना को चुना। इस ब्रांड का अंतर्राष्ट्रीय चेहरा अमेरिकी फैशन मॉडल बेला हैडिड हैं।  इसलिए, भारत में यह कैंपेन मिलना, डायना के लिए गर्व की बात है। डायना पेंटी फिल्म फ्रंट में भी सक्रिय हैं। उनकी फ़िल्में लगातार बन रही हैं और रिलीज़ हो रही हैं। २०१८ में रिलीज़ होने वाली उनकी फिल्मों में जॉन अब्राहम की परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और आनंद एल राज की मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स उल्लेखनीय हैं। 
परफ्यूम Goldea- The Roman Night किस प्रकार से व्यक्तित्व बदल देता है, इसकी एक झलक डायना पेंटी के इस वीडियो में-  https://www.instagram.com/p/Bdecqk0Hnxd/ 

Saturday, 2 December 2017

फिल्मफेयर के ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स में डायना पेंटी का फैशन स्टाइल





Wednesday, 27 September 2017

डायना पेंटी के पांच साल और तीन फ़िल्में

पांच सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुडी अभिनेत्री डायना पेंटी के खाते में कुल तीन फ़िल्में ही दर्ज हैं।  २०१२ में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ हिट फिल्म कॉकटेल में मीरा का किरदार करने वाली डायना पेंटी की दूसरी फिल्म चार साल बाद हैप्पी भाग जायेगी रिलीज़ हुई।  यह फिल्म भी हिट हुई। टाइटल रोल में डायना पेंटी के अभिनय की प्रशंसा भी हुई।  इसी १५ सितम्बर को रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल में वह एक सोशल वर्कर गायत्री कश्यप के किरदार में दर्शकों को प्रभावित कर रही थी।  डायना के करियर की पांचवी फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण होगी।  यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।  खबर है कि हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल बनाया जाना है। दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें एक बार फिर डायना पेंटी का  कॉमेडी किरदार देखने को मिलेगा।