पांच सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुडी अभिनेत्री डायना पेंटी के खाते में कुल तीन फ़िल्में ही दर्ज हैं। २०१२ में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ हिट फिल्म कॉकटेल में मीरा का किरदार करने वाली डायना पेंटी की दूसरी फिल्म चार साल बाद हैप्पी भाग जायेगी रिलीज़ हुई। यह फिल्म भी हिट हुई। टाइटल रोल में डायना पेंटी के अभिनय की प्रशंसा भी हुई। इसी १५ सितम्बर को रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल में वह एक सोशल वर्कर गायत्री कश्यप के किरदार में दर्शकों को प्रभावित कर रही थी। डायना के करियर की पांचवी फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण होगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। खबर है कि हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल बनाया जाना है। दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें एक बार फिर डायना पेंटी का कॉमेडी किरदार देखने को मिलेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 27 September 2017
डायना पेंटी के पांच साल और तीन फ़िल्में
Labels:
Diana Penty,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment