रांची डायरी छोटे शहर रांची की एक लड़की की विनोदपूर्ण कहानी है। गुड़िया, अपने दोस्तों के साथ चाहती है शकीरा की तरह पॉप गायिका बनना। उसकी यह चाहत उसे स्थानीय माफिया ठाकुर भैया की निगाह में चढ़ा देती है। वह अपने गलत कामों में गुड़िया का उपयोग करना चाहता है। इसके लिए वह गुड़िया के बचपन के दोस्त मनीष के साथ उसे भगा देता है। इसके साथ ही गुड़िया के साथ और आसपास कई घटनाएं घटती हैं और गुड़िया की ज़िन्दगी में हलचल मचा देती हैं। इन सब झमेलों से छुटकारा पाने के लिए गुड़िया और उसके दोस्त बैंक डकैती डालने की योजना बनाते हैं। अब यह बात दीगर है कि डाका उन्हें शहर में उपहास का पात्र बना देता है। कोकोनट पिक्चर्स की इस फिल्म के निर्माता अनुपम खेर के साथ रश्मिन मजीठिया हैं। निर्देशक सात्विक मोहंती की इस फिल्म में गुड़िया की भूमिका में सौंदर्या शर्मा ने की है और बचपन के दोस्त मनीष हिमांश कोहली बने हैं। दूसरी भूमिकाओं में ताहा शाह, हैरी बाला, प्रदीप सिंह, पीतोबश के अलावा सतीश कौशिक, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल के नाम उल्लेखनीय हैं। यह फिल्म १३ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 24 September 2017
रांची की गुड़िया, क्या बन पायेगी शकीरा !
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment