Saturday, 30 September 2017

ऑल्ट बालाजी की अगली वेबसीरिज मंगलायन

भारत में सबसे ज्यादा और ओरिजिनल शोज देनेवाला सबसे बडा डीजिटल मंच हैं, ऑल्ट बालाजी। अपने अलग तरह के डीजिटल कहानीयों से और दस ओरिजनल और सफल शोज के बाद अब उन्होंने मंगलायन इस नये शो की घोषणा की हैं। दुनिया भर की महिलाएँ रूढ़िवादिताओं को तोड़ रहीं हैं। ऑल्ट बालाजी का अगला डीजिटल शो मंगलायन इस तरह की एक कहानी से महिलाओं को प्रेरणा देने की कोशीश करनेवाला हैं। वेबसीरिज मंगलायन, 3 महिला वैज्ञानिकों के बारे में हैं। यह तीनों वैज्ञानिक इस्रो में मार्स ओरबिट मिशन पर काम कर रहें होतें हैं। जिससे भारत को वैश्विक मंच पर वाहवाही मिलती हैं। देश के लिए प्रेरणादायक रहीं यह कहानी, इन तीन वैज्ञानिकों की नीजी और व्यावसायिक जिंदगीं पर रोशनी डालती हैं। उनकी परेशानीयाँ, कठिनाईयाँ और असफलताओं के साथ साथ इस मिशन को सफल बनाने के लिए हर मुश्किलों को पार करने के इन तीन वैज्ञानिकों के सफर की यह कहानी हैं। ऑल्ट बालाजी के इस वेबसीरिज का निर्देशन नुपूर अस्थाना करनेवाली हैं। ऑल्ट बालाजी रोमांस, रहस्य़, कॉमेडी ऐसे अलग अलग शैलियों की वेबसीरिज के साथ आ रहा हैं। भारत की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में बेहतर कहानीयाँ देने की कोशीश ऑल्ट बालाजी कर रहा हैं।

No comments: