मुंबई में जन्मी पारुल यादव ने तमिल फिल्म ड्रीम्स से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, उन्हें सफलता मिली कन्नड़ फिल्मों में, जब उन्हें कन्नड़ फिल्म गोविन्दाय नमः के लिए कई पुरस्कार मिले। केवल ८० लाख में बनी गोविन्दाय नमः ने बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ का बिज़नेस किया। इस फिल्म में मुमताज़ की भूमिका के लिए उन्हें ग्लैमर आइकॉन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला। अब तक कोई डेढ़ दर्जन फिल्मों में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने वाली पारुल यादव अब डीग्लैम अवतार में नज़र आने वाली हैं। वह बॉलीवुड की २०१४ में रिलीज़ हिट फिल्म क्वीन के कन्नड़ रीमेक बटरफ्लाई में कंगना रनौत वाला किरदार करेंगी। बटरफ्लाई में रानी की भूमिका में पारुल यादव माथे पर बिंदी लगाए और खुले बालों में नज़र आएंगी। वह पूरी फिल्म में साधारण से कुरता और सलवार पहने नज़र आएँगी। इस फिल्म की शूटिंग ४ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा फ्रांस में भी होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 26 September 2017
क्वीन के रीमेक की 'बटरफ्लाई' पारुल यादव
Labels:
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment